Prajapati Abhishek Anand

Prajapati Abhishek Anand ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम ,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम.....!!

Congratulations 🎉
26/12/2025

Congratulations 🎉

न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) और AST स्पेसमोबाइल के बीच हुए समझौते के तहत किया जा रहा है. इस मिशन से लो अर्थ ऑर्बिट (L...
24/12/2025

न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) और AST स्पेसमोबाइल के बीच हुए समझौते के तहत किया जा रहा है. इस मिशन से लो अर्थ ऑर्बिट (LEO) में दुनिया का सबसे बड़ा कॉमर्शियल संचार सैटेलाइट तैनात होगा, जो सामान्य स्मार्टफोन को सीधे स्पेस से हाई-स्पीड इंटरनेट प्रदान करेगा.

23/12/2025

18/12/2025

I wish you could have told your parents too, then you would be with me today...
Anyway, leave it
video won hearts.

Video credit:-

इथियोपिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया’ प्रदान किया है। ✅ पीएम म...
18/12/2025

इथियोपिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया’ प्रदान किया है।

✅ पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले दुनिया के पहले राष्ट्राध्यक्ष या सरकार प्रमुख बने हैं।
✅ पीएम मोदी को अब तक 28 देशों ने अपने सर्वोच्च या उच्च नागरिक सम्मानों से सम्मानित किया है।

गांधी मैदान की तस्वीर अब बदलने वाली है. मैदान की घास को नुकसान, उड़ती धूल और बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए प्रशासन ने ...
17/12/2025

गांधी मैदान की तस्वीर अब बदलने वाली है. मैदान की घास को नुकसान, उड़ती धूल और बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. अब गांधी मैदान में युवक-युवतियां दौड़, कूद-फांद या प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े फिजिकल टेस्ट का अभ्यास नहीं कर सकेंगे. कोचिंग संस्थानों और निजी प्रशिक्षकों द्वारा कराए जा रहे शारीरिक अभ्यास पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है.

भागलपुर से निकल कर आया अजब प्रेम की गजब कहानी, एक शादी में हुई मुलाक़ात से युवक और युवती के बीच दोस्ती हों गई, दोनों ने ए...
17/12/2025

भागलपुर से निकल कर आया अजब प्रेम की गजब कहानी, एक शादी में हुई मुलाक़ात से युवक और युवती के बीच दोस्ती हों गई, दोनों ने एक दूसरे का नम्बर लिया फिर फोन पर बात-चित शुरू हों गया, इस दौरान दोनों के बीच प्यार हों गया,फिर छुप-छुप कर मिलने लगे ऐसे करते करते करीब दो साल गुजर गया,

अब लड़की को रहा नही गया और लड़का पर शादी का दवाब देने लगी, लड़का सोचा अगर शादी नही करेंगे तो कही केस ना कर दे, एक रोज लड़का ने लड़की से कहाँ ठीक हैं चलो भागकर शादी कर लेते हैं, लड़की यह सुनते ही झट से भागने को तैयार हों गई और लड़का के साथ घर छोड़ निकल गई, दिल्ली जाने वाली ट्रैन में जाकर बैठ गये दोनों, लड़का ने मौका देखकर लड़की को चलती ट्रैन से निचे धक्का दे दिया और खुद मोबाइल ऑफ करके भाग निकला ,

लड़की बच गई उनके सर और कमर में चोट आई हैं

17/12/2025

16/12/2025

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर #कैमरन_ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्हें 2026 सीजन से पहले हुई नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2.77 मिलियन डॉलर (2.09 मिलियन पाउंड) में खरीदा

16/12/2025

आजकल बिना नंबर Save किए हुए भी कॉल आने पर नाम बता रहा है, क्या आपके फोन में भी ऐसा हो रहा है !

16/12/2025

मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूँ. जब हम बराबरी के दर्जे की बात करते हैं तो बच्चियों के चेहरे पर नक़ाब की कोई जरुरत नहीं है।

Address

Patna New City

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prajapati Abhishek Anand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Prajapati Abhishek Anand:

Share