15/09/2025
जिस अशोक महतो को जूते का माला पहनाकर कालिख मुंह पर पोतकर पूरा शेखपुरा बाजार में घूमाया गया था , आज भूराबाल साफ करने की बात कह रहा है। भूराबाल साफ करने वाला कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ है। ऐसे विवादित बयान देकर समाज में जातिए वैमनस्य फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध तुरन्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। भूराबाल साफ करने वाले बयान के कारण ही 15 वर्षों तक सत्ता में रहने वाली पार्टी RJD महज 12 सीटों पर सिमट कर रह गई थी।