Awaz News24x7

Awaz News24x7 आवाम की अवाज।

15/12/2025

*बिहार के मंत्री नितिन नवीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न*

*नितिन नवीन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर प्रदेश कार्यालय में बांटी गई मिठाई*

*बिहार के नितिन नवीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनना प्रदेश के लिए गौरव की बात: डॉ. दिलीप जायसवाल*

*नितिन नवीन कर्मठ, जुझारू और मेहनती नेता: डॉ. दिलीप जायसवाल*

*बिहार भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने नितिन नवीन को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर दी बधाई, यशस्वी कार्यकाल के लिए दी मंगलकामनाएं*

13/12/2025

नवादा विधि महाविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का हुआ शुभारंभ l

13/12/2025

सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया गया

नवादा आज नवादा सिविल कोर्ट में नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर विद्वान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा सुश्री शिल्पी सोनीराज के मार्गदर्शन तथा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा श्री धीरेन्द्र कुमार पाण्डेय की निगरानी में
अधोहस्ताक्षरी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया गया है. तथा सभी प्रकार के सुलहनीय वादों के निष्पादन हेतु कुल 15 बेंचों का गठन किया गया है। बेंचों का स्थान निम्नानुसार निर्धारित किया गया है—

बेंचों का विवरण

→ बेंच संख्या 01 एवं 02
स्थान: व्यवहार न्यायालय, नवादा (प्रथम तल, पोक्सो कोर्ट इजलास)
निष्पादन हेतु वाद: जिला न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, एडीजे I, II, III, IV, V, VII, IX, X, XI के एम॰ए॰सी॰टी॰ वाद।

→ बेंच संख्या 03
स्थान: व्यवहार न्यायालय, नवादा (भूतल, टेंट पंडाल)
वाद का प्रकार: एसबीआई एवं एसबीआई कृषि वाद।

→ बेंच संख्या 04
स्थान: व्यवहार न्यायालय, नवादा (भूतल, टेंट पंडाल)
वाद का प्रकार: पीएनबी बैंक वाद।

→ बेंच संख्या 05
स्थान: व्यवहार न्यायालय, नवादा (भूतल, मोटरसाइकिल स्टैंड)
वाद का प्रकार: दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के बैंक ऋण वाद (बेंच संख्या 03 से निपटारा)।

→ बेंच संख्या 06
स्थान: सीजेएम न्यायालय इजलास
वाद का प्रकार: सीजेएम के न्यायालय के आपराधिक वाद, नवादा न्यायमंडल के सभी वन वाद, माप-तौल, श्रम वाद, सिविल वाद, किराया वाद, इजमेंट्री राइट, इनजंक्शन सूट, स्पेसिफिक परफॉर्मेंस सूट, बिजली वाद, जल वाद, भू-अर्जन वाद, उपभोक्ता फोरम, राजस्व वाद, ट्रैफिक चालान एवं सर्टिफिकेट वाद।

→ बेंच संख्या 07
स्थान: व्यवहार न्यायालय, नवादा (तृतीय तल, एसीजेएम पंचम इजलास)
वाद का प्रकार: एसीजेएम चतुर्थ एवं पंचम न्यायालयों के वाद।

→ बेंच संख्या 08
स्थान: व्यवहार न्यायालय, नवादा (द्वितीय तल, एसीजेएम षष्ठ इजलास)
वाद का प्रकार: उनके न्यायालय के वाद एवं खनन वाद।

→ बेंच संख्या 09
स्थान: व्यवहार न्यायालय, नवादा (तृतीय तल, एसीजेएम द्वितीय इजलास)
वाद का प्रकार: संबंधित न्यायालय के वाद।

→ बेंच संख्या 10
स्थान: व्यवहार न्यायालय, नवादा (द्वितीय तल, पश्चिमी भाग, मुंसिफ न्यायालय)
वाद का प्रकार: एसडीजेएम, देवव्रत कुमार जे॰एम॰ प्रथम श्रेणी के न्यायालयों तथा ग्राम कचहरी वाद।

→ बेंच संख्या 11
स्थान: व्यवहार न्यायालय, नवादा (द्वितीय तल, श्रीमती अनिता कुमारी, न्या॰दण्डा॰प्र॰श्रे॰ इजलास)
वाद का प्रकार: श्रीमती सोनल सरोहा एवं श्रीमती प्रियंका कुमारी (न्या॰दण्डा॰प्र॰श्रे॰) के न्यायालयों के वाद एवं टेलीफोन वाद।

→ बेंच संख्या 12
स्थान: व्यवहार न्यायालय, नवादा (त्वरित न्यायालय, श्री निखिल कुमार, न्या॰दण्डा॰प्रथम श्रेणी)
वाद का प्रकार: उनके न्यायालय एवं श्री प्रतीक सागर के रिक्त न्यायालय के वाद।

→ बेंच संख्या 13
स्थान: व्यवहार न्यायालय, नवादा (त्वरित न्यायालय, श्री आदित्य आनंद, न्या॰दण्डा॰प्रथम श्रेणी)
वाद का प्रकार: उनके न्यायालय के वाद।

→ बेंच संख्या 14
स्थान: व्यवहार न्यायालय, नवादा (त्वरित न्यायालय, मो० कमरूजमा, न्या॰दण्डा॰प्रथम श्रेणी)
वाद का प्रकार: उनके न्यायालय के वाद।

→ बेंच संख्या 15
स्थान: व्यवहार न्यायालय, नवादा (भूतल, टेंट पंडाल)
वाद का प्रकार: सर्टिफिकेट वाद।

07/12/2025

Allifine ई रिक्शा इंडस्ट्रीज के एम डी अनिल आनंद ने आज राजधानी पटना में बिहार में जो डुप्लीकेट ई रिक्शा बिक्री की जा रही है उसे विषय पर अपने डीलरों से चर्चा की पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि बिहार में हमारी कंपनी ऑलफाइन E रिक्शा के नाम से डुप्लीकेट ई रिक्शा बेची जा रही है उन्होंने कहा पूरे बिहार में डुप्लीकेट ई रिक्शा जोर-जोर से बिक्री की जा रही है जिसके कारण बाजारों में ई रिक्शा चलते-चलते ब्लास्ट और आग लगने की खबर देखने को मिलता है और आम जनता को नुकसान पहुंचती है उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस पर जांच कर डुप्लीकेट कारोबारी करने वाले पर उचित कार्रवाई हो l

30/11/2025

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने तेजस्वी पर साधा निशाना कहा नीतीश कुमार की सरकार में लोग हैं सुरक्षित रोजगार की है गारंटी कांग्रेस का अस्तित्व खत्म I

30/11/2025

रांची

बिरसा मुंडा की डेढ़ सौ वीं जन्म जयंती के मौके पर रांची के बरियातू रोड स्थित आरोग्य भवन परिसर में आज धरती आबा संग्रहालय और क्रांति नायक धरती आबा बिरसा मुंडा पुस्तक का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जनजातिय कार्य मंत्रालय के मंत्री जुएल ओराम, विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ उपस्थित थे। इस मौके पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष और पद्म भूषण राम बहादुर राय और विकास भारती के सचिव पदम श्री अशोक भगत समेत कई गण मान्य लोग मौजूद थे।

इस मौके पर जनजातीय कार्य मंत्रालय के मंत्री जुएल ओराम ने उन दोनों को याद किया जब भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातु
ऊपेक्षाओं का डांस झेल रहा था। उन्होंने कहा कि एक समय था जब उलिहातु दोपहिया वाहन से भी जाना मुश्किल था। केंद्र सरकार और उनके मंत्रालय के प्रयासों से उलिहातु का विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा जेल जो आज संग्रहालय के रूप में विकसित हुआ है वह भी ऊपेक्षाओं का शिकार था। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जेल के पुनरुद्धार के लिए सबसे पहले जनजातीय कार्य मंत्रालय ने राशि आवंटित की। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिरसा मुंडा जेल को संग्रहालय के रूप में राष्ट्रीय फलक पर लाने का काम किया l

29/11/2025

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जयसवाल जायसवाल ने कहा कि विकसित बिहार के सपने को साकार करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरतl

29/11/2025

CM नीतीश कुमार पिता की पुण्यतिथि पर पहुंचे कल्याण बीघा गांव l

26/11/2025

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि भारत में कोई भी बाबर बाबरी मस्जिद नहीं बना सकता वहीं राबड़ी आवास को खाली करने पर कहा यह विभाग का मामला l

25/11/2025

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद फिर से एक बार बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर होगी डॉक्टरों की नियुक्ति होगी पहले भी हुई है और अब फिर एक बार जनता ने जनादेश दिया है और इस जनादेश का स्वागत करते हुए कहा कि आने वाले समय में मेडिकल सुविधा जनता को और बेहतर मिलेगी l

25/11/2025

बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया,बुलडोजर एक्शन से लेकर सोशल मीडिया और स्कूल-कॉलेज सुरक्षा पर विशेष कदम उठाए जाने की बात कही l

23/11/2025

मंत्री पद मिलने के बाद उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश पत्रकारों और पर भड़क गए! क्या कहा मंत्रीजी ने सुनिए l

Address

389 Uma Sadan East Mahesh Nagar Po-keshari Nagar Ps-pataliputra
Patna New City
800024

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Awaz News24x7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Awaz News24x7:

Share