23/08/2025
नमस्कार,
जन सुराज ने ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के जीवन में वास्तविक बदलाव लाने के लिए *जन सुराज ऑटो एवं ई-रिक्शा चालक महासंघ* का गठन किया है। यह महासंघ पार्टी का एक अभिन्न और सक्रिय हिस्सा है।
इस पहल के तहत जन सुराज के 4 मुख्य प्रयास हैं:
*सरकार बनने से पहले*
1.बिहार के 1,00,000 ऑटो और ई-रिक्शा चालकों का संघठन तैयार करना
2.संघ के सभी सदस्यों को 5 लाख रुपया का दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराना
*सरकार बनने के बाद*
1.ऑटो और ई-रिक्शा वाहनों के EMI के ब्याज में 4% का सहयोग
2.सभी ऑटो स्टैंड और रूट पर अवैध वसूली और प्रशासनिक उत्पीड़न से छुटकारा
इस प्रयास के तहत अभी तक *10,000 से अधिक चालकों को ₹5 लाख का निःशुल्क दुर्घटना बीमा** उपलब्ध कराया जा चुका है।
अब यह अभियान *आपके जिले और क्षेत्र में भी सक्रिय रूप से आगे बढ़ रहा है।* जन सुराज की इस मुहिम में सक्रिय सहयोग दें और अपने स्तर से ऑटो एवं ई रिक्शा चालकों को इससे जोड़ें ।
📞 **संपर्क करें: 91539 99459**
(बीमा पंजीकरण, शिविर आयोजन या संघ गठन हेतु)