Crime Darpan News

Crime Darpan News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Crime Darpan News, Media/News Company, Forbesganj.
(42)

Crime Darpan News - डिजिटल युग की नई आवाज !
समाचार • विज्ञापन और स्पॉन्सरशिप के लिए: 9006498757
ईमेल: [email protected]
हमारे यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज को फॉलो करें:
_पत्रकार हूं पक्षकार नहीं _
रिपोर्टर की कलम से, एक दिल से निकली सच्चाई Crime Darpan News - डिजिटल युग की नई आवाज!
हमारा उद्देश्य है – सच्चाई को निर्भयता से सामने लाना।
पत्रकार हूं, पक्षकार नहीं – इस सिद्धांत के साथ हम लाते हैं हर खबर निष्पक्ष, सटीक और जिम्मेदार पत्रकारिता के साथ।

⏺️ विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान   & Figures⏺️ भारत निर्वाचन आयोग ने  #बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान ...
27/07/2025

⏺️ विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान & Figures
⏺️ भारत निर्वाचन आयोग ने #बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (Special Intensive Revision) के आंकड़े जारी किए।
⏺️ BLOs घर घर गये । 22 लाख मतदाता मृत पाए गए
⏺️ 36 लाख मतदाता स्थायी रुप से दूसरे स्थान पर बस गए हैं

विजय दिवस व फिट इंडिया को समर्पित एस.एस.बी. की साइकिल रैलीCrime Darpan News संवाददाता – रतन कुमार साहबथनाहा, 27 जुलाई 20...
27/07/2025

विजय दिवस व फिट इंडिया को समर्पित एस.एस.बी. की साइकिल रैली

Crime Darpan News
संवाददाता – रतन कुमार साह
बथनाहा, 27 जुलाई 2025

आज दिनांक 27 जुलाई 2025 को 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के तत्वावधान में खेलो इंडिया – फिट इंडिया अभियान एवं कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

इस रैली की शुरुआत वाहिनी मुख्यालय बथनाहा से हुई, जिसे कमांडेंट श्री सुरेन्द्र विक्रम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली बथनाहा से जोगबनी तक निकाली गई, जिसमें अधिकारियों, जवानों और चिकित्सा स्टाफ समेत दर्जनों कार्मिकों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमांडेंट श्री विक्रम ने कारगिल विजय दिवस का महत्व बताते हुए सभी से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और खेलों को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

रैली में उप-कमांडेंट श्री हर्षित कुमावत, उप-कमांडेंट श्री मदन मोहन भट्ट, सहायक कमांडेंट श्री आनंद सिंह भण्डारी एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिस लीला समेत कई अन्य अधिकारी शामिल हुए।

यह रैली न सिर्फ बल के अनुशासन और फिटनेस के प्रति समर्पण का प्रतीक बनी, बल्कि स्थानीय ग्रामीणों के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और देशभक्ति की भावना भी जागृत की।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग राज्य में सफाई कर्मचारियों के अधिकारों एवं हितों की सुरक्ष...
27/07/2025

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग राज्य में सफाई कर्मचारियों के अधिकारों एवं हितों की सुरक्षा के लिए काम करेगा।‌ इसमें एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष और पांच सदस्य होंगे। लंबे समय से सफाई कर्मचारी इस आयोग के गठन की मांग कर रहे थे।

26/07/2025

फारबिसगंज में विराट इंटीग्रेटेड एजुकेशन वर्ल्ड का शुभारंभ, शिक्षा और कौशल विकास का नया केंद्र।

भारत निर्वाचन आयोगनिर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001सं. ECI/PN/266/2025 24.07.2025प्रेस नोटबिहार सर का उद्देश्य: क...
25/07/2025

भारत निर्वाचन आयोग
निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001
सं. ECI/PN/266/2025 24.07.2025
प्रेस नोट
बिहार सर का उद्देश्य: कोई भी पात्र मतदाता छूटना नहीं चाहिए
1. जिन मतदाताओं ने अपने फॉर्म नहीं भरे हैं, मृत मतदाताओं और स्थायी रूप से पलायन कर चुके मतदाताओं की बूथ-स्तरीय सूचियाँ बीएलओ/ईआरओ/डीईओ/सीईओ द्वारा 20 जुलाई को सभी राजनीतिक दलों के साथ साझा की जा चुकी हैं, ताकि वे किसी भी त्रुटि को इंगित कर सकें।
2. एसआईआर के आदेश के अनुसार, कोई भी मतदाता या कोई भी राजनीतिक दल 1 सितंबर, 2025 तक किसी भी नाम के छूट जाने पर दावा दायर कर सकता है या किसी भी गलत नाम के शामिल होने पर आपत्ति उठा सकता है।
3. 99% मतदाताओं को पहले ही कवर किया जा चुका है।
4. बीएलओ/बीएलए ने 21.6 लाख मृत मतदाताओं के नामों की सूचना दी है।
5. बीएलओ/बीएलए ने 31.5 लाख ऐसे मतदाताओं के नामों की सूचना दी है जो स्थायी रूप से
स्थानांतरित हो गए हैं।
6. बीएलओ/बीएलए ने पाया है कि 7 लाख मतदाता एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत हैं।
7. स्थानीय बीएलओ/बीएलए के अनुसार, 1 लाख मतदाताओं का पता नहीं चल पा रहा है।
8. स्थानीय बीएलओ/बीएलए द्वारा घर-घर जाकर जाँच करने के बावजूद, 7 लाख से कम मतदाताओं के फॉर्म अभी भी प्राप्त नहीं हुए हैं।
9. 7.21 करोड़ मतदाताओं (91.32%) के फॉर्म प्राप्त और डिजिटल किए जा चुके हैं; इन सभी मतदाताओं के नाम
ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल किए जाएँगे। शेष फॉर्मों को भी
बीएलओ/बीएलए रिपोर्ट के साथ डिजिटल किया जा रहा है ताकि दावों और आपत्तियों की अवधि के दौरान उनका सत्यापन आसान हो सके।
10. एसआईआर आदेश के अनुसार, मसौदा मतदाता सूची 1 अगस्त, 2025 को प्रकाशित की जाएगी और सभी 12 राजनीतिक दलों को इसकी मुद्रित और डिजिटल प्रतियां उपलब्ध कराई जाएंगी।
मसौदा मतदाता सूची वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी। चुनाव आयोग एक बार फिर दोहराता है कि एसआईआर आदेश के अनुसार, कोई भी मतदाता या राजनीतिक दल 1 सितंबर, 2025 तक नाम छूटने की स्थिति में दावा दायर कर सकता है या गलत नाम शामिल होने की स्थिति में आपत्ति दर्ज करा सकता है।
पी. पवन

दिनांक 24.07.2025 को 56वीं वाहिनी स.सी.ब.बथनाहा के कार्यक्षेत्र में  बाह्य सीमा चौकी "सी" समवाय जोगबनी के कार्यक्षेत्र ग...
25/07/2025

दिनांक 24.07.2025 को 56वीं वाहिनी स.सी.ब.बथनाहा के कार्यक्षेत्र में बाह्य सीमा चौकी "सी" समवाय जोगबनी के कार्यक्षेत्र गांव इन्द्रानगर वार्ड नं-03में भारतीय बोर्डर भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 180/2 के नजदीक भारत की और लगभग 05 मीटर भारत साइड तस्करी का जब्त सामना सॉर्टेक्स मटर - 465 किलोग्राम के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। जो भारत से नेपाल के तरफ ले जा रहा था। जिसे सशस्त्र सीमा बल के पेट्रोलिंग टीम द्वारा जब्त किया गया।जिसे आवश्यक कार्यवाही के बाद कस्टम विभाग फारबिसगंज को सुपूर्द कर दिया गया ।

आज दिनाँक 25/07/25 को 56वीं वाहिनी स सी ब बथनाहा के कमांडेंट श्री सुरेन्द्र विक्रम के दिशा निर्देशन पर समय सीमा मित्र बै...
25/07/2025

आज दिनाँक 25/07/25 को 56वीं वाहिनी स सी ब बथनाहा के कमांडेंट श्री सुरेन्द्र विक्रम के दिशा निर्देशन पर समय सीमा मित्र बैठक का आयोजन किया गया, जिसमैं *अग्रलिखित 5 वार्ड सदस्य सीमा मित्रों ने भाग लिया*
1. जगत पासवान
2. बाहरगी पासवान
3. बाबूजी ऋषिदेव
4. रामाधीन पासवान
5. आजाद अंसारी *बैठक में अग्रलिखित बिन्दुओं पर चर्चा की गयी*
1. सीमा पर होने वाले तस्करी के बारे में!
2. सीमा पर होने वाली अवैध आवागमन के बारे मैं!
3. सीमा पर होने वाले अवैध अतिक्रमण के बारे में!
4. कोई अनजान व्यक्ति तीसरे देश का नागरिक दिखाई देने पर सूचना साझा करने के संदर्भ में!
5. अपने ईलाके में कोई भी आकाश में ड्रॉन दिखाई देने पर इसकी सूचना 155280 पर देने के संदर्भ में!
6 यदि कोई धर्म परिवर्तन करवाता है तो इसकी सूचना दे
7 भारत सरकार द्वारा चलाए गए जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाए ।
सीमा मित्रों द्वारा भरोसा दिया गया कि उपरोक्त बिन्दुओ को ध्यान में रखे जायेगे और समय पर हर बात SSB के साथ साझा किया जायेगा! इसके बाद सुक्ष्म जल पान के साथ बैठक सम्पन्न की गयी।

आज दिनांक 25/07/2025 को 56वीं वाहिनी स सी ब बथनाहा के कमांडेंट श्री सुरेन्द्र विक्रम की अध्यक्षता में बाह्य सीमा चौकी  "...
25/07/2025

आज दिनांक 25/07/2025 को 56वीं वाहिनी स सी ब बथनाहा के कमांडेंट श्री सुरेन्द्र विक्रम की अध्यक्षता में बाह्य सीमा चौकी "सी"समवाय जोगबनी के कार्यक्षेत्र अंतर्गत बी.सी.पी.गेट जोगबनी में स.सी.बल एवं काउंटर पार्ट APF नेपाल के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया गया I जिसमें सशस्त्र सीमा बल के तरफ से
1) श्री सुरेंद्र विक्रम कमांडेंट 56वीं वाहिनी
2) श्री हर्षित कुमावत ,उप कमांडेंट 56वीं वाहिनी
3) श्री आनंद सिंह भंडारी सहायक कमांडेंट प्रभारी "सी" समवाय जोगबनी
4) सहायक उप निरीक्षक एन रंजीत सिंह
5) अन्य 04
काउंटर पार्ट APF नेपाल के तरफ से
1) श्री राजेश घिमिरे,SP,APF,मोरंग
2) श्री विकाश खातीवाड़ा,DSP, रानी,मोरंग
3) निरीक्षक तारानाथ गौतम,रानी
4) अन्य 04
बैठक के दौरान *निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई*
a) सीमा स्तम्भ में हुई टूट फूट के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई
b) आगामी 15 अगस्त और चुनाव के मद्देनजर रखते हुए भारत नेपाल सीमा पर अधिक सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया गया I
c) फोर व्हीलर वैन को शिफ्ट करने के संबंध में I
d) काउंटर पार्ट APF नेपाल के तरफ से कमांडेंट लेवल पेट्रोलिंग चाणक्य चौक से सीमा स्तम्भ संख्या 181/1 तक करने का आग्रह किया गया ताकि सीमा स्तम्भ में कोई भी समस्या आने पर समय से निष्कर्ष निकाला जा सके I
e) थर्ड कंट्री नागरिकों के संबंध में I
f) अवैध गतिविधियों के संबंध में I
g) सीमा सुरक्षा के संबंध में I

  : Special Intensive Revision ✅बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत अबतक 7 करोड़ 21 लाख मतदाताओं ( 91.32% ) के ग...
24/07/2025

: Special Intensive Revision

✅बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत अबतक 7 करोड़ 21 लाख मतदाताओं ( 91.32% ) के गणना फॉर्म प्राप्त कर लिए गए हैं और उन्हें डिजिटाइज़ भी कर लिया गया है।
✅अब तक 99 % मतदाताओं को कवर किया जा चुका है।

सीमा पर SSB का मानवीय पहल — हटेवा में लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 73 ग्रामीणों को मिला लाभCrime Darpan News दिनां...
24/07/2025

सीमा पर SSB का मानवीय पहल — हटेवा में लगाया गया निःशुल्क चिकित्सा शिविर, 73 ग्रामीणों को मिला लाभ

Crime Darpan News
दिनांक : 24 जुलाई 2025
संवाददाता : रतन कुमार साह, बथनाहा

बथनाहा (अररिया)।
56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) बथनाहा द्वारा दिनांक 23 जुलाई 2025 को नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर बाह्य सीमा चौकी "डी" समवाय कुशमाहा के कार्यक्षेत्र अंतर्गत गांव हटेवा में आयोजित किया गया, जहां स्थानीय ग्रामीणों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई और उन्हें मुफ्त दवाएं वितरित की गईं।

इस चिकित्सा शिविर में 56वीं वाहिनी मुख्यालय की सहायक कमांडेंट (चिकित्सा) डॉ. मिस लीला द्वारा सीमावर्ती ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई। जांच के उपरांत वाहिनी के चिकित्सालय शाखा की टीम ने उनकी बीमारी के अनुसार आवश्यक दवाएं भी प्रदान कीं। इस अवसर पर कुल 73 ग्रामीणों ने शिविर का लाभ उठाया।

कार्यक्रम में 56वीं वाहिनी के कमांडेंट श्री सुरेन्द्र विक्रम स्वयं मौजूद रहे और उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं जानीं। स्थानीय ग्रामीणों ने SSB के इस प्रयास की भरपूर सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम सीमावर्ती इलाकों में जीवन के लिए संजीवनी समान हैं।

इस अवसर पर सहायक कमांडेंट श्री आशीष गुप्ता सहित SSB के अन्य 10 जवान तथा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

SSB का यह मानवीय पहल सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा के साथ-साथ सेवा की मिसाल पेश कर रहा है।

भारत-नेपाल सीमा पर SSB-APF की संयुक्त बैठक, सीमा सुरक्षा पर हुई चर्चाCrime Darpan News दिनांक: 24 जुलाई 2025संवाददाता: र...
24/07/2025

भारत-नेपाल सीमा पर SSB-APF की संयुक्त बैठक, सीमा सुरक्षा पर हुई चर्चा

Crime Darpan News
दिनांक: 24 जुलाई 2025
संवाददाता: रतन कुमार साह, बथनाहा

बथनाहा (अररिया)
दिनांक 23 जुलाई को 56वीं वाहिनी SSB बथनाहा की तेलियारी सीमा चौकी पर करही टोला (सीमा स्तंभ संख्या 183/36) के पास SSB और APF नेपाल की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में दोनों देशों के अधिकारी और ग्रामीण प्रतिनिधि शामिल हुए।

SSB की ओर से सहायक कमांडेंट श्री आनंद सिंह भंडारी एवं उप निरीक्षक सुनील कुमार सामंत मौजूद रहे, वहीं APF नेपाल की ओर से निरीक्षक विश्वनाथ पोखरेल (बीओपी अमरदुआ) व SSI शंकर बोगादी (बीओपी हारमोनी) समेत कुल 9 कर्मियों ने भाग लिया।

भारत-नेपाल के 22 ग्रामीण प्रतिनिधियों ने भी बैठक में भाग लिया।

मुख्य चर्चा बिंदु:

कई माइनर पिलर क्षतिग्रस्त पाए गए, जिसे लेकर ग्रामीणों से सतर्कता बरतने की अपील की गई।

बच्चों व पशुओं को सीमा स्तंभों से दूर रखने और किसी भी नुकसान की सूचना तुरंत SSB/APF को देने को कहा गया।

मानव तस्करी और थर्ड कंट्री नागरिकों पर नजर रखने की अपील की गई।

संयुक्त गश्त अभियान:

बैठक के बाद शाम 6:00 से 6:50 बजे तक SSB और APF ने सीमा स्तंभ 183/40 से 183/05 तक संयुक्त गश्त की और क्षतिग्रस्त पिलरों का जायजा लिया।

SSB और APF ने सीमाई शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए मिलकर काम करने का संदेश दिया और ग्रामीणों से सहयोग की अपील की।

एसएसबी बथनाहा में वृक्षारोपण अभियान : हरियाली की ओर बढ़ा एक कदमCrime Darpan News संवाददाता – रतन कुमार साहस्थान – बथनाहा...
24/07/2025

एसएसबी बथनाहा में वृक्षारोपण अभियान : हरियाली की ओर बढ़ा एक कदम

Crime Darpan News
संवाददाता – रतन कुमार साह
स्थान – बथनाहा, सुपौल | तिथि – 23 जुलाई 2025

56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) बथनाहा के मुख्यालय में बुधवार को वृक्षारोपण अभियान – 2025 के अंतर्गत एक व्यापक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभियान का नेतृत्व कमांडेंट श्री सुरेन्द्र विक्रम के दिशा-निर्देशन में किया गया, जिसमें संदीक्षा सदस्याओं सहित बल के अन्य कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यालय परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया, जिनमें छायादार, फलदार और औषधीय पौधे प्रमुख रहे। हरियाली बढ़ाने और पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से आयोजित इस पहल को सभी ने सराहा।

इस अवसर पर श्री सुरेन्द्र विक्रम ने कहा,

पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। हमारा छोटा-सा प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित विरासत छोड़ सकता है।

कार्यक्रम में शामिल सभी संदीक्षा सदस्याएं और बल कर्मियों ने पूर्ण जोश व उत्साह के साथ पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।

इस अवसर पर मुख्यालय परिसर में हर्ष और उल्लास का वातावरण देखने को मिला।
एसएसबी का यह पर्यावरणीय प्रयास क्षेत्र में एक प्रेरणा बना है।

Address

Forbesganj

Telephone

+919006498757

Website

https://crimedarpannewsbihar.blogspot.com/, http://www.youtube.com/@crimedar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Crime Darpan News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Crime Darpan News:

Share