
10/08/2025
अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज (भारत) के तत्वावधान में लालगंज में आयोजित "लव-कुश जयंती समारोह" कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाई राजेश कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि के रुप में अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज (भारत) आदरणीय श्री नागमणि कुशवाहा जी, पूर्व प्रत्याशी वैशाली विधानसभा- श्री अजय कुशवाहा जी, जनता दल (यू०) नेता श्री संतोष कुशवाहा जी, भारतीय लोकमंच पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव- श्री कुणाल सिकंद जी के साथ उपस्थित रहा। साथ में भाई श्री शत्रुघ्न कुशवाहा जी, राकेश कुशवाहा जी तथा उपस्थित सभी गणमान्य लोगों के द्वारा कार्यक्रम सफल रहा इसके लिए सभी लोगों का तहे दिल से धन्यवाद
लक्ष्य सिर्फ एक है- समाज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना।
आंधी आए या तुफान जो ठान लिया है कर करके दिखलाएंगे
समाज को आगे बढ़ाएंगे
पुनः सभी का आभार
"जय लव-कुश • जय बिहार"