Rupesh Kushwaha

Rupesh Kushwaha "हक़ अधिकार की बुलंद आवाज़"

कमजोर वक्त है रक्त नहीं
अभी जीरो से पहुंचे हैं हजारों तक
अभी जाना है हर घर, हर गली, हर बाजारों तक।।
(1)

अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज (भारत) के तत्वावधान में लालगंज में आयोजित "लव-कुश जयंती समारोह" कार्यक्रम की अध्यक्षता कर ...
10/08/2025

अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज (भारत) के तत्वावधान में लालगंज में आयोजित "लव-कुश जयंती समारोह" कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाई राजेश कुशवाहा, विशिष्ट अतिथि के रुप में अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज (भारत) आदरणीय श्री नागमणि कुशवाहा जी, पूर्व प्रत्याशी वैशाली विधानसभा- श्री अजय कुशवाहा जी, जनता दल (यू०) नेता श्री संतोष कुशवाहा जी, भारतीय लोकमंच पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव- श्री कुणाल सिकंद जी के साथ उपस्थित रहा। साथ में भाई श्री शत्रुघ्न कुशवाहा जी, राकेश कुशवाहा जी तथा उपस्थित सभी गणमान्य लोगों के द्वारा कार्यक्रम सफल रहा इसके लिए सभी लोगों का तहे दिल से धन्यवाद

लक्ष्य सिर्फ एक है- समाज को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना।

आंधी आए या तुफान जो ठान लिया है कर करके दिखलाएंगे
समाज को आगे बढ़ाएंगे

पुनः सभी का आभार
"जय लव-कुश • जय बिहार"

रक्षा बंधन का पावन पर्व आपके जीवन में खुशियाँ, सुख-समृद्धि और अनमोल भाई-बहन के रिश्ते की मिठास लेकर आए। यह त्योहार प्रेम...
09/08/2025

रक्षा बंधन का पावन पर्व आपके जीवन में खुशियाँ, सुख-समृद्धि और अनमोल भाई-बहन के रिश्ते की मिठास लेकर आए। यह त्योहार प्रेम, विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक है, जो हमारे जीवन को मजबूत बनाता है।

भाई-बहन के इस पावन बंधन को बनाए रखें और हर दिन अपने रिश्ते को और भी गहरा बनाएं।

आप सभी को रक्षा बंधन की ढेरों शुभकामनाएँ!

धन्यवाद श्री पप्पू कुशवाहा जी!!महुआ मंगरू चौक पर वैशाली निवासी श्री पप्पू कुशवाहा जी का     &   एजेंसी का उद्घाटन कार्यक...
08/08/2025

धन्यवाद श्री पप्पू कुशवाहा जी!!
महुआ मंगरू चौक पर वैशाली निवासी श्री पप्पू कुशवाहा जी का & एजेंसी का उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुआ।
पूर्व वैशाली जिला पार्षद सदस्य श्री पप्पू कुशवाहा जी ने अवसर पर पौधा भेंट किया‌।

आप लोगों से निवेदन है कि श्री पप्पू कुशवाहा जी को सेवा का एक मौका अवश्य दें।
मो0 📲 8271699018
📲 9431472759

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के बिहार प्रदेश महिला सेल की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति Smriti Kumud जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाए...
06/08/2025

राष्ट्रीय लोक मोर्चा के बिहार प्रदेश महिला सेल की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति Smriti Kumud जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।

✈️ गर्व का पल पुनः गौरवान्वित हुआ बिहार!! ✈️रघुनाथपुर विधानसभा, जिला सिवान की बेटी बनी पायलट!संघर्ष, मेहनत और हौसले की म...
06/08/2025

✈️ गर्व का पल पुनः गौरवान्वित हुआ बिहार!! ✈️
रघुनाथपुर विधानसभा, जिला सिवान की बेटी बनी पायलट!
संघर्ष, मेहनत और हौसले की मिसाल बनी मातृशक्ति ने यह साबित कर दी है "अगर इरादे बुलंद हों तो सफलता आवश्य ही कदम चूमेगी"

आज इन्होंने न सिर्फ अपने माता-पिता, बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन कर दिया है।
बिहार की इस होनहार बेटी को ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ।

बिहार की अनेकों मातृशक्ति को प्रेरणा लेनी चाहिए।।💐
#महिला_पायलट

मा. श्री Chandan Kushwaha IPS जी ( पुलिस उप- महानिरीक्षक तिरहुत क्षेत्र मुजफ्फरपुर ) - आपको जन्मोत्सव की हार्दिक बधाइयाँ...
05/08/2025

मा. श्री Chandan Kushwaha IPS जी ( पुलिस उप- महानिरीक्षक तिरहुत क्षेत्र मुजफ्फरपुर ) - आपको जन्मोत्सव की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं!!
आपके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु की मंगल कामनाएं!"

05/08/2025

उत्तराखंड: उत्तरकाशी में बादल फटने से हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुखद है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं।

मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ लाभ होने और लापता लोगों की सुरक्षित वापसी की कामना करता हूं।

गोवा, बिहार, मेघालय और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे श्री सत्यपाल मलिक जी का निधन, अत्यंत दुःखद !प्रकृति उनके आत्मा को शा...
05/08/2025

गोवा, बिहार, मेघालय और जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे श्री सत्यपाल मलिक जी का निधन, अत्यंत दुःखद !

प्रकृति उनके आत्मा को शांति दें।

भावभीनी श्रद्धांजलि !

औरंगाबाद जिले के ददपा निवासी, युवा समाज सेवी शोषितों, वंचितों, दलितों-पिछड़ों, अतिपिछड़ों की बुलंद आवाज़ सुजीत मेहता जी ...
05/08/2025

औरंगाबाद जिले के ददपा निवासी, युवा समाज सेवी शोषितों, वंचितों, दलितों-पिछड़ों, अतिपिछड़ों की बुलंद आवाज़ सुजीत मेहता जी की तृतीय पुण्यतिथी पर श्रद्धाजलि अर्पित करता हूं।

04/08/2025

लड़ने का अवसर तो दो, फिर से न रौंदा तो कहना
मेरी करतबों से भयभीत हो तुम, छल है मुझको अयोग्य कहना।

अब शिक्षकों की बहाली में बिहार के मूल निवासियों (डोमिसाइल) को प्राथमिकता देने के लिए शिक्षा विभाग को नियमों में संशोधन क...
04/08/2025

अब शिक्षकों की बहाली में बिहार के मूल निवासियों (डोमिसाइल) को प्राथमिकता देने के लिए शिक्षा विभाग को नियमों में संशोधन करने का निर्देश दिया गया है, जो TRE-4 से लागू होगा।

TRE-4 की परीक्षा वर्ष 2025 में और TRE-5 की परीक्षा वर्ष 2026 में आयोजित की जाएगी। TRE-5 से पहले STET का आयोजन भी सुनिश्चित किया जाएगा।

इस सराहनीय फैसले के लिए विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री- श्री Nitish Kumar और लोकप्रिय उपमुख्यमंत्री- श्री Samrat Choudhary का हार्दिक धन्यवाद।
बिहार की शिक्षा क्रांति को एक नई दिशा देने के लिए हम आपके आभारी हैं।
Vision Of Nitish Kumar Janata Dal (United) R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल BJP Bihar CMO Bihar


भागलपुर जिले के शाहकुंड-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर हुई भीषण दुर्घटना में 5 श्रद्धालु कांवरियों की असामयिक मृत्यु और कई अन...
04/08/2025

भागलपुर जिले के शाहकुंड-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर हुई भीषण दुर्घटना में 5 श्रद्धालु कांवरियों की असामयिक मृत्यु और कई अन्य लोगों के घायल होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ।

यह हृदय को झकझोर देने वाली घटना है। प्रकृति दिवंगत आत्माओं को शांति दें, शोकाकुल परिवारों को इस अपार पीड़ा को सहने की शक्ति मिले, और सभी घायल भक्त शीघ्र स्वस्थ हों।

इस दुःखद घड़ी में मेरी संवेदनाएँ शोक-संतप्त परिजनों के साथ हैं।

Address

Patna New City

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rupesh Kushwaha posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share