28/07/2025
की दबिश का असर - दो लाख रुपये का इनामी एवं 10 वर्षों से फरार नक्सली भोला कोड़ा उर्फ रोहित जी उर्फ विकास दा ने किया आत्म-समर्पण
मुंगेर पुलिस एवं बिहार एस0टी0एफ0 टीम द्वारा निरंतर दबिश, प्रभावकारी जंगल अभियान यथा दिनांक-05.07.2025 को राजासराय के जंगलों में विशेष टीम से हुई मुठभेड़ एवं नक्सलियों के ठिकानों पर, विशेष कर कर्मन्तरी एवं सवासीन के जंगलों में तीव्रता से संचालित दबिश अभियानों के कारण , राज्य सरकार के द्वारा उग्रवादियों के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत पुलिस अधीक्षक, मुंगेर के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
उल्लेखनीय है कि उक्त भोला कोड़ा, नक्सली कमाण्डर प्रवेश दा उर्फ परवेज दा के दस्ता का एक प्रमुख सदस्य रहा है तथा विभिन्न नक्सल गतिविधियों में संलिप्त रहे है।
उक्त नक्सली के विरुद्ध बिहार एवं झारखंड राज्य के विभिन्न थानों में कुल आठ (08) नक्सल कांड दर्ज है।
01 देसी पिस्टल , 01 कैमरा फ्लैश लाइट, 03 नक्सल हस्त लिखित पोकैट डायरी, 01 नक्सल हस्त लिखित कॉपी, 01 छोटा टॉर्च, 01 मैगजीन , 40 मेमोरी कार्ड एवं अन्य सामान बरामद।
Home Department, Govt. of Bihar Information & Public Relations Department, Government of Bihar Munger Police