OSC News Bihar

OSC News Bihar Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from OSC News Bihar, Media/News Company, Patna New City.

श्रावणी मेला 2025 के शुभ अवसर पर बेगूसराय बिहार से पश्चिम बंगाल तारापीठ तक का यात्रा सफल रहा।बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर, बा...
02/08/2025

श्रावणी मेला 2025 के शुभ अवसर पर बेगूसराय बिहार से पश्चिम बंगाल तारापीठ तक का यात्रा सफल रहा।

बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर, बाबा बासुकिनाथ धाम दुमका झारखंड एवं पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां तारा तारापीठ के नाम से विख्यात मंदिर का यात्रा सफल रहा। 🙏🙏🙏💪💪💪💪💪।

31/07/2025

पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां तारा मंदिर से सीधे लाइव प्रसारण।दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं कि भीड़ उमड़ने लगी है।

29/07/2025
इस वक्त कि बड़ी खबर आ रही है, सामने। इस घटना को सुनते ही आपके पैरों तले जमीन हिल जाएगी। झारखंड के देवघर के मोहनपुर में ह...
29/07/2025

इस वक्त कि बड़ी खबर आ रही है, सामने। इस घटना को सुनते ही आपके पैरों तले जमीन हिल जाएगी।

झारखंड के देवघर के मोहनपुर में हुआ बड़ा सड़क हादसा।

मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक 18 कांवड़ियों का घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गया है, जिसके कारण हड़कंप मच गया। 😱 😱

आज सुबह से ही एक हृदय विदारक घटना
देवघर के मोहनपुर से आ रही है,जिसमें बताया जा रहा हैकि एक गैस टैंकर एवं एक कांवरियों से भरी बस के बीच जोड़दार टक्टर हो गई वही मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक 18 कांवड़ियों का घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही 20 से अधिक कांवड़ियों का गंभीर रूप से घायल बताया गया है। जिसे वहां के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसका इलाज चल रहा है।

महादेव से प्रार्थना करता हूं की सभी दिवंगत आत्माओं को शांति दें और परिवारों को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें!

बिहार एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश एस0टी0एफ0, बेगूसराय जिला पुलिस एवं उ०प्र० पुलिस कीसंयुक्त अभियान में पचास हजार रुपये का इन...
28/07/2025

बिहार एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश एस0टी0एफ0, बेगूसराय जिला पुलिस एवं उ०प्र० पुलिस कीसंयुक्त अभियान में पचास हजार रुपये का इनामी कुख्यात वांछित डब्लू यादव पे० सूर्य नारायण यादव उर्फ सूरज यादव सा० ज्ञानटोला थाना साहेबपुर कमाल जिला बेगूसराय, उत्तर प्रदेश के सिंभावली थाना क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में मारा गया।

बेगूसराय एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में हत्या एवं रंगदारी की मांग कर अपना आतंक फैलाना चाहता था, कुख्यात अपराधी डब्लू यादव।

चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर डब्लू यादव और उसके साथी के द्वारा अचानक शुरू कर दी फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में ढेर हुआ कुख्यात अपराधी।

Home Department, Govt. of Bihar Information & Public Relations Department, Government of Bihar Begusarai Police

  की दबिश का असर - दो लाख रुपये का इनामी एवं 10 वर्षों से फरार नक्सली भोला कोड़ा उर्फ रोहित जी उर्फ विकास दा ने किया आत्...
28/07/2025

की दबिश का असर - दो लाख रुपये का इनामी एवं 10 वर्षों से फरार नक्सली भोला कोड़ा उर्फ रोहित जी उर्फ विकास दा ने किया आत्म-समर्पण

मुंगेर पुलिस एवं बिहार एस0टी0एफ0 टीम द्वारा निरंतर दबिश, प्रभावकारी जंगल अभियान यथा दिनांक-05.07.2025 को राजासराय के जंगलों में विशेष टीम से हुई मुठभेड़ एवं नक्सलियों के ठिकानों पर, विशेष कर कर्मन्तरी एवं सवासीन के जंगलों में तीव्रता से संचालित दबिश अभियानों के कारण , राज्य सरकार के द्वारा उग्रवादियों के आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत पुलिस अधीक्षक, मुंगेर के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

उल्लेखनीय है कि उक्त भोला कोड़ा, नक्सली कमाण्डर प्रवेश दा उर्फ परवेज दा के दस्ता का एक प्रमुख सदस्य रहा है तथा विभिन्न नक्सल गतिविधियों में संलिप्त रहे है।

उक्त नक्सली के विरुद्ध बिहार एवं झारखंड राज्य के विभिन्न थानों में कुल आठ (08) नक्सल कांड दर्ज है।

01 देसी पिस्टल , 01 कैमरा फ्लैश लाइट, 03 नक्सल हस्त लिखित पोकैट डायरी, 01 नक्सल हस्त लिखित कॉपी, 01 छोटा टॉर्च, 01 मैगजीन , 40 मेमोरी कार्ड एवं अन्य सामान बरामद।

Home Department, Govt. of Bihar Information & Public Relations Department, Government of Bihar Munger Police

28/07/2025

ट्यूशन वाले शिक्षक से पत्नी का इश्क ! पति की रासलीला पति को देखना पड़ा महंगा । पत्नी और प्रेमी शिक्षक ने मिलकर घर में ही कर दिया पति का अध्याय समाप्त । पुलिस हिरासत में पत्नी ! घटना समस्तीपुर की ।

फुलवरिया थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता।फुलवरिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के अनुसार तेज गति से भाग रहे एक स्कॉर्पियो के ...
27/07/2025

फुलवरिया थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

फुलवरिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के अनुसार तेज गति से भाग रहे एक स्कॉर्पियो के साथ 6 किलों ग्राम गंजा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

बताया जा रहा है, कि बरौनी थाना क्षेत्र की ओर से तेज गति से भाग रहे एक स्कॉर्पियो वाहन को फुलवरिया थाना पुलिस ने धर दबोचा।
पकड़े जाने पर उक्त वाहन से कुल 6 किलों ग्राम गंजा बरामद की गई वही मौके पर एक अभियुक्त को रंगे हाथों गिरफ्तार कर ली गई,जिसकी पहचान नंदन कुमार पिता प्रभात कुमार सिंह थाना FCI जिला बेगूसराय के रूप में हुई है।जिसके पास से 06 किलोग्राम गाँजा एवं 01 स्कॉर्पियो गाड़ी जप्त किया गया।

26/07/2025

पुलिस अधीक्षक, बेगूसराय के निर्देशासुनार सघन वाहन जांच अभियान जारी।
बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस एवं एक बाइक पर तीन लोग सवार चालकों में मचा हड़कंप।😱😱😱

बिहार पुलिस कि बड़ी कारवाई। #बिहार पुलिस ने प्राप्त सूचना पर एक इंडियन ऑयल टैंकलोरी गाड़ी से 797 लीटर विदेशी शराब के साथ...
26/07/2025

बिहार पुलिस कि बड़ी कारवाई।

#बिहार पुलिस ने प्राप्त सूचना पर एक इंडियन ऑयल टैंकलोरी गाड़ी से 797 लीटर विदेशी शराब के साथ गाड़ी को किया जप्त।

#बिहार मद्यनिषेध इकाई के विशेष अभियान दल को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि बाहरी राज्य से अवैध रूप से विदेशी शराब (IMFL) का परिवहन बिहार में किया जा रहा है। वही प्राप्त सूचना के आधार पर रानी तालाब थाना, जिला पटना के सहयोग से दिनांक 25/07/2025 को एक 04 चक्का टैंकर से लगभग 797 लीटर विदेशी शराब (IMFL) को बरामद एवं जप्त किया गया।

Home Department, Govt. of Bihar Information & Public Relations Department, Government of Bihar

Address

Patna New City
851112

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when OSC News Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share