OSC News Bihar

OSC News Bihar Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from OSC News Bihar, Media/News Company, Patna New City.

दशकों का सोचा सपना अब होगा साकार बरौनी में दो रोड फ्लाई ओवर ब्रिज का हुआ शिलान्यास। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पथ निर्...
27/09/2025

दशकों का सोचा सपना अब होगा साकार बरौनी में दो रोड फ्लाई ओवर ब्रिज का हुआ शिलान्यास। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन।

दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर बेगूसराय वासियों को मिली नई सौगात।

बताया जा रहा है कि आज दिनांक 27 सितंबर 2025 दिन शनिवार को शारदीय नवरात्रा के शुभ अवसर पर बरौनी नगर परिषद क्षेत्र वाटिका चौक पर बरौनी जंक्शन रेलवे पश्चिमी गुमती संख्या 7b पर ओवरब्रिज एवं राजबाड़ा न्यू बरौनी जंक्शन के 61spl नंबर गुमती का शिलान्यास बेगूसराय केंद्रीय मंत्री कपड़ा मंत्री सह सांसद श्री गिरिराज सिंह एवं पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नबीन के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्री गिरिराज सिंह ने कहा इन परियोजनाओं से स्थानीय लोगों की यात्रा आसान होगी और क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।

आपसी  विवाद में मोटरसाइकिल से अपने साथियों के साथ आकर के विवादित व्यक्ति के ऊपर दो गोली आकाशी फायर किया, वहीं लोगों द्वा...
26/09/2025

आपसी विवाद में मोटरसाइकिल से अपने साथियों के साथ आकर के विवादित व्यक्ति के ऊपर दो गोली आकाशी फायर किया, वहीं लोगों द्वारा बीच बचाव करने पर वापस जाने के क्रम में सिंधिया चौक के पास भी एक गोली आकाशी फाइर करने की बात बताई जाती है।
सूचना पाते ही रेल थाना पुलिस जांच में जुट गई है, पुलिस द्वारा कुछ खोखा भी बरामद करने की सूचना मिल रही है।
बताया जा रहा है कि पूर्व मध्य रेलवे सोनपुर मंडल के चर्चित बरौनी जंक्शन के मुख्य टिकट घर परिसर वाहन स्टैंड में किसी यात्री के साथ झड़प होने के कारण यात्री अपने साथियों के साथ आ कर के अपने विरोधी के खोज में दो गोली फायर कर दिया और स्थानीय लोगों के बीच बचाव के कारण जाने के क्रम में सिंधिया चौक पर एक गोली फाइर करते हुए चलता बना। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन एवं रेल प्रशासन मामले की छानबीन में जुटी है। स्थानीय लोगों के अनुसार पुलिस ने गोली का खोखा भी बराबर किया है, और पुलिस जांच में जुटी हुई है।

 #  news,रेल ओवर ब्रिज बनने से लोगों को मिलेगी काफी राहत। जाम से मिलेगी निजात।बरौनी नगर वासियों में दौड़ी खुशी कि लहर।एक...
26/09/2025

# news,

रेल ओवर ब्रिज बनने से लोगों को मिलेगी काफी राहत। जाम से मिलेगी निजात।

बरौनी नगर वासियों में दौड़ी खुशी कि लहर।

एक साथ दोनों फ्लाई ओवर ब्रिज का होगा शिल्यांश।

कल दिनांक 27 सितंबर 2025 दिन शनिवार 3 बजे दिन में बरौनी नगर परिषद क्षेत्र वाटिका चौक पर बरौनी जंक्शन रेलवे पश्चिमी गुमती संख्या 7b पर ओवरब्रिज एवं राजबाड़ा न्यू बरौनी जंक्शन 61 नंबर गुमती का शिलान्यास बेगूसराय केंद्रीय मंत्री कपड़ा मंत्री सह सांसद श्री गिरिराज सिंह एवं पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नबीन के कर कमलों द्वारा सम्पन्न होगा।जिसकी चर्चा जोड़ों पर है।

बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता।हत्या के मामले में बेगूसराय पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार । बताया जा रहा है, ...
23/09/2025

बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

हत्या के मामले में बेगूसराय पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ।

बताया जा रहा है, कि फुलवड़िया थाना पुलिस ,गढ़हरा थाना पुलिस एवं तेघड़ा थाना की पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त कार्रवाई में तेघड़ा थानान्तर्गत ग्राम अजगरबर स्थित मिलानपुर बाँध के निचे 01 व्यक्ति का शव पाये जाने के मामले में किया गया उदभेदन। 03 अपराधकर्मी गिरफ्तार।
Bihar Police

21/09/2025

# Breaking news
सिमरिया धाम में आज गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं कि उमड़ी जनसैलाब।
जिस कारण जीरोमाइल से लेकर सिमरिया घाट तक NH पूरी तरह से हुआ जाम रह चलना भी हुआ मुश्किल ,बताते चले कि आज शारदीय नवरात्र को लेकर आज सुबह से ही गंगा स्नान करने को लेकर श्रद्धालुओं कि भीड़ उमड़ने लगी वही दाह संस्कार करने के लिए जाने वाले लोगों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,जिस कारण घंटों समय लग रहा है।

पुलिस अधीक्षक, बेगूसराय के निर्देशन में जिला के विभिन्न थाना /ओ०पी० क्षेत्रान्तर्गत विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं मद...
20/09/2025

पुलिस अधीक्षक, बेगूसराय के निर्देशन में जिला के विभिन्न थाना /ओ०पी० क्षेत्रान्तर्गत विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं मद्यनिषेध को प्रभावशाली बनाने हेतू संवेदनशील स्थानों पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
Bihar Police

  बिहार अधिकार यात्रा दौरान आज खगड़िया पहुंचे तेजस्वी यादव बोले - ये लड़ाई है किसान की पसीने की, मज़दूर के मेहनत की और ब...
18/09/2025

बिहार अधिकार यात्रा दौरान आज खगड़िया पहुंचे तेजस्वी यादव बोले - ये लड़ाई है किसान की पसीने की, मज़दूर के मेहनत की और बेरोज़गार नौजवान के भविष्य की… और ये आर पार की लड़ाई मैं बिहार को जीताकर ही दम लूँगा :- तेजस्वी यादव

नीतीश कुमार ने बिहार में बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं को हर महीने 1000 रुपये भत्ता देने की योजना शुरू की है, जिससे वे पढ़ाई ...
18/09/2025

नीतीश कुमार ने बिहार में बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं को हर महीने 1000 रुपये भत्ता देने की योजना शुरू की है, जिससे वे पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर सकें. कमेंट बॉक्स में पढ़ें पूरी खबर

सीवान में 3 डिलीवरी बॉय गिरफ्तार, फ्लिपकार्ट एव मीशु जैसी कम्पनियों के डिलीवरी के वक्त समान निकाल कर ,कूड़ा भरकर करते थे ...
17/09/2025

सीवान में 3 डिलीवरी बॉय गिरफ्तार, फ्लिपकार्ट एव मीशु जैसी कम्पनियों के डिलीवरी के वक्त समान निकाल कर ,कूड़ा भरकर करते थे फ्रॉड, एफआईआर दर्ज

सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना आहत करने वाले विधि विरुद्ध बालक पर कार्रवाई..Bihar Police Information & Public Relations De...
16/09/2025

सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना आहत करने वाले विधि विरुद्ध बालक पर कार्रवाई..
Bihar Police Information & Public Relations Department, Government of Bihar Home Department, Govt. of Bihar District Administration,East Champaran,Motihari

🇳🇵 नेपाल की सियासत में नया मोड़!  देश की बागडोर अब सुशीला कार्की के हाथों में है। शुक्रवार को उन्होंने अंतरिम प्रधानमंत्...
13/09/2025

🇳🇵 नेपाल की सियासत में नया मोड़! देश की बागडोर अब सुशीला कार्की के हाथों में है। शुक्रवार को उन्होंने अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेकर इतिहास रच दिया। 🙌

इसी बीच काठमांडू के मेयर बालेन शाह का भावुक संदेश सामने आया। उन्होंने लिखा—

👉 “प्रिय Gen-Z, आपके संघर्ष और बलिदान ने देश में नया बदलाव लाया है। वीर शहीदों को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। आपका योगदान अमूल्य है, जो आने वाली पीढ़ियों को हमेशा देशभक्ति और कर्तव्य के मार्ग पर प्रेरित करेगा।”

बालेन ने आगे कहा कि घायल हुए सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ और आप सभी को अनंत सम्मान। 🙏

🔥 कुल मिलाकर, नेपाल की राजनीति अब नए दौर में कदम रख चुकी है, जहां युवा ऊर्जा और महिला नेतृत्व एक साथ दिख रहे हैं।

Address

Patna New City
851112

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when OSC News Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share