G19 TV मानवाधिकार क्रांति

  • Home
  • G19 TV मानवाधिकार क्रांति

G19 TV मानवाधिकार क्रांति पत्रकार: अमरेश सिंह।
खबर या विज्ञापन के लिए 9508175976 संपर्क करें।

13/08/2025

पटना गांधी मैदान में,15 अगस्त को लेकर, पटना प्रमंडल आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह ने किया स्थल निरीक्षण।

13/08/2025

बैकठपुर का गौरीशंकर मंदिर जहां एक साथ 1201 शिवलिंगो की होती है पूजा, भगवान श्री राम ने की थी उपासना।

13/08/2025

जय श्री राम के नारों से गुंज उठा फतुहा कटैया बाबा का स्थान। झूलन महोत्सव विश्राम पर लोगों ने कहा।

https://youtu.be/azLv-IgbyO4?si=OC_3nnyUxDxpSi0x
12/08/2025

https://youtu.be/azLv-IgbyO4?si=OC_3nnyUxDxpSi0x

जय श्री राम के नारों से गुंज उठा फतुहा कटैया बाबा का स्थान। झूलन महोत्सव विश्राम पर लोगों ने कहा। ...

11/08/2025

गंगे की अविरल धारोंओ पर की गई मां गंगे की भव्य आरती।

11/08/2025
08/08/2025

माँ सीता के नाम दीपोत्सव का भव्य आयोजन, ऊर्जावान रौनक और अद्भुत पर्व की झलक।

*जिलाधिकारी ने किया बाढ़-प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, जिला प्रशासन पूर्णतः सजग एवं सतर्क*  *एसओपी के अनुसार आपदा प्रबं...
06/08/2025

*जिलाधिकारी ने किया बाढ़-प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण, जिला प्रशासन पूर्णतः सजग एवं सतर्क*

*एसओपी के अनुसार आपदा प्रबंधन के लिए सारी तैयारी की गई है; लोगों को परेशान होने की कोई आवश्यकता नहीं - ज़िलाधिकारी*

पटना। 06 अगस्त 2025, जिलाधिकारी, पटना द्वारा आज बाढ़-प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने दीघा पाटीपुल-मीनार घाट, कुर्जी बिंद टोली घाट सहित आस-पास के क्षेत्रों का दौरा किया तथा बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों सहित उपस्थित लोगों से संवाद स्थापित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा नदी के जल-स्तर में वृद्धि के कारण आस-पास के इलाके में पानी फैल गया है। कुछ पंचायतों के निचले हिस्से में नदी का पानी आया हुआ है। कहीं-कहीं गंगा नदी का पानी सड़क के किनारे आ गया है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन पूर्णतः सजग एवं सतर्क है। पदाधिकारियों द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है। सभी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। स्थिति पर प्रशासन की पैनी नजर है। सभी वरीय पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी बाढ़ संभावित क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील हैं। आम जनता को कोई असुविधा नहीं होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि कुर्जी-बिन्द टोली में आज शाम से मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार सभी व्यवस्था क्रियाशील करने का निदेश दिया गया है। अंचल अधिकारी, पटना सदर को यहाँ डिवाइडर के दक्षिण तरफ़ एक पतला एवं लंबा शेड बनाने का निर्देश दिया गया ताकि लोगों को कोई समस्या न हो। एसओपी के अनुसार सूखा राशन का वितरण एवं सामुदायिक रसोईघर का संचालन शुरू करने का निदेश दिया गया है। सिविल सर्जन, पटना द्वारा मेडिकल कैम्प लगाया जाएगा। नगर कार्यपालक पदाधिकारी को पिंक ट्वायलेट सहित अस्थायी शौचालय की स्थापना करने तथा कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल की सुविधा हेतु वाटर टैंकर एवं वाटर एटीएम लगाने का निदेश दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि कुर्जी-बिन्द टोली में लोगों की सुविधा के लिए पूर्व से ही आवागमन के लिए यहाँ दो नाव की व्यवस्था की गई है। पशु शेड, चारा व्यवस्था, पशु चिकित्सा जांच, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य सभी प्रबंध करने का निदेश पदाधिकारियों को दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि नकटा दियारा के लोगों की सुविधा हेतु दीघा पाटीपुल-मीनार घाट पर भी इसी प्रकार की व्यवस्था आज शाम से की जा रही है। इसके लिए पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि पटना जिला में बाढ़-प्रभावित व्यक्तियों के आवागमन के लिए 35 नाव की व्यवस्था की गई है। इसे आवश्यकतानुसार बढ़ाया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारियों; अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों को नावों के परिचालन में निर्धारित मानकों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है ताकि लोगों की सुरक्षा हर-हाल में सुनिश्चित रहे। डीएम के निर्देश पर अंचलाधिकारियों, भूमि सुधार उप समाहर्ताओं, अनुमंडल पदाधिकारियों तथा अपर जिला दंडाधिकारी, आपदा प्रबंधन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को सरकार द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार सभी व्यवस्था त्रुटिहीन ढंग से सुनिश्चित रखने का निदेश दिया गया है। अपर जिला दंडाधिकारी (आपदा प्रबंधन), पटना को अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि गंगा नदी का वर्तमान में जल-स्तर गांधी घाट में उच्चतम जल-स्तर से लगभग 65 सेंटीमीटर नीचे है। गांधी घाट में उच्चतम जल-स्तर 50.52 मीटर है जबकि आज प्रातः 6.00 बजे यहां का जल-स्तर 49.87 मीटर दर्ज किया गया। दीघा घाट में उच्चतम जल-स्तर 52.52 मीटर है जबकि आज प्रातः 6.00 बजे यहां का जल-स्तर 51.10 मीटर था। मनेर में उच्चतम जल-स्तर 53.79 मीटर है जबकि आज प्रातः 6.00 बजे यहां जल-स्तर 52.99 मीटर रिकॉर्ड किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जल संसाधन विभाग के बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण इकाई के अनुसार गंगा के जल-स्तर में वृद्धि की संभावना है। परंतु लोगों को परेशान होने की कोई बात नहीं है। बाढ़ संभावित क्षेत्रों की सतत निगरानी की जा रही है। प्रशासन पूर्णतः मुस्तैद है। जिलाधिकारी ने कहा कि पटना ज़िला में गंगा नदी एवं उसकी सहायक नदियों के जल-स्तर में वृद्धि को देखते हुए सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को स्थिति सामान्य होने तक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का प्रतिदिन भ्रमण करने, घाटों एवं ऐसे इलाक़ों में नियमित निगरानी करने तथा आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला आपदा प्रबंधन तंत्र पूर्णतः एलर्ट है। अधिकारियों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों का लगातार भ्रमण किया जा रहा है। इनके द्वारा निर्धारित क्षेत्रों में जाकर लोगों से बात की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि आम नागरिकों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आपदा प्रबंधन तंत्र पूर्णतः सक्रिय एवं तत्पर है। किसी भी प्रकार की सूचना जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र में क्रियाशील नियंत्रण कक्ष (0612-2210118) में दी जा सकती है।

*विपक्षी गठबंधन निजी स्वार्थों की बुनियाद पर आधारित - श्रवण कुमार*  *आगामी विधान सभा चुनाव में 225 से अधिक सीटों पर एनडी...
06/08/2025

*विपक्षी गठबंधन निजी स्वार्थों की बुनियाद पर आधारित - श्रवण कुमार*

*आगामी विधान सभा चुनाव में 225 से अधिक सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित - जयंत राज*

*शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति का निर्णय बिहार के अभ्यर्थियों के हित में ऐतिहासिक कदम - सुनील कुमार*

*अमरेश कुमार, जिला ब्यूरो चीफ, दैनिक अयोध्या टाइम्स, पटना।*

पटना। 06 अगस्त 2025, जद (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार, भवन निर्माण मंत्री श्री जयंत राज और शिक्षा मंत्री श्री सुनील कुमार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं से रूबरू हुए एवं उनके त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उक्त मौके पर विधान परिषद में सत्तारूढ दल के मुख्यसचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ एवं विधायक श्री अशोक कुमार एवं पूर्व विधान पार्षद श्री वाल्मीकि सिंह उपस्थिति रहे। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री श्री श्रवण कुमार ने कहा कि विपक्षी गठबंधन व्यक्तिगत स्वार्थों पर टिका हुआ है, जिन्हें प्रदेश की आम जनता से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि सत्ता की लालसा में बिहार को नीचा दिखाना विपक्ष की आदत बन चुकी है। लेकिन अब बिहार की जनता सब कुछ समझ चुकी है और आगामी विधान सभा चुनाव में ऐसे अवसरवादी दलों को करारा जवाब देगी। श्री श्रवण कुमार ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहारवासियों की बेहतरी हेतु निरंतर कार्य कर रहे हैं, जबकि विपक्ष के नेता केवल बड़बोलेपन के शिकार हैं। उनके पास न कोई विज़न है और न ही जनता के प्रति कोई सकारात्मक सोच। मंत्री श्री जयंत राज ने कहा कि जनता का हित नीतीश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है, जबकि विपक्ष केवल निजी स्वार्थों की राजनीति करता रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार वर्ष 2005 से लगातार बिहार के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। हाल ही में संपन्न ‘प्रगति यात्रा’ के दौरान उन्होंने विभिन्न जिलों में जाकर विकास कार्यों की समीक्षा की और साथ ही नई योजनाओं एवं विकास की सौगातें भी दीं। श्री जयंत राज ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि श्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व और एनडीए की जनकल्याणकारी नीतियों के बल पर आगामी विधान सभा चुनाव में हमारा गठबंधन 225 से अधिक सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगा। मंत्री श्री सुनील कुमार ने शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू किए जाने पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक फैसले से 90 फीसदी से अधिक बिहार के अभ्यर्थियों को लाभ होगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सरकारी विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों, रात्रि प्रहरियों, शारीरिक शिक्षकों एवं अनुदेशकों के मानदेय में दोगुनी वृद्धि का जो निर्णय लिया गया है, उससे लाखों कर्मियों को सीधा लाभ मिलेगा। यह फैसला सामाजिक न्याय और कल्याण की दिशा में एक सशक्त एवं सराहनीय कदम है।

*गया - सूरत और गया - दिल्ली के बीच नई रेल सेवाओं की माँग को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ. भीम सिंह ने की रेल मंत्री से मुलाकात...
06/08/2025

*गया - सूरत और गया - दिल्ली के बीच नई रेल सेवाओं की माँग को लेकर राज्यसभा सांसद डॉ. भीम सिंह ने की रेल मंत्री से मुलाकात*

*अमरेश कुमार जिला ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स पटना।

नई दिल्ली/पटना। 6 अगस्त 2025, राज्य सभा सांसद डॉ. भीम सिंह ने रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर गयाजी से सूरत के लिए सीधी रेल सेवा शुरू करने और उधना-दानापुर एक्सप्रेस को प्रतिदिन संचालित करने की माँग की। इसके साथ ही उन्होंने गया से नई दिल्ली के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के संचालन की भी पुरज़ोर वकालत की। डॉ. सिंह ने रेल मंत्री को सौंपे गए पत्र में कहा कि गुजरात के सूरत शहर में पाँच लाख से अधिक प्रवासी बिहारी नागरिक रहते हैं जो पर्व-त्योहारों और अन्य अवसरों पर बिहार लौटना चाहते हैं, लेकिन गयाजी से सूरत के लिए कोई सीधी ट्रेन न होने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि गयाजी हिन्दुओं का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहाँ पितृपक्ष मेला के दौरान देशभर से लाखों श्रद्धालु पिंडदान करने पहुँचते हैं। गुजरात से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहाँ आते हैं, अतः गया-सूरत सीधी रेल सेवा से प्रवासियों और श्रद्धालुओं दोनों को लाभ मिलेगा।उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उधना–दानापुर एक्सप्रेस सप्ताह में मात्र दो दिन संचालित होती है, जबकि यात्रियों की संख्या और भीड़ को देखते हुए इसे प्रतिदिन चलाना आवश्यक है। इसके साथ ही साथ डॉ. भीम सिंह ने रेल मंत्री से गया से दिल्ली के बीच वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस की शुरुआत की माँग करते हुए कहा कि बोधगया एक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध तीर्थस्थल है जहाँ प्रतिवर्ष हज़ारों विदेशी और देशी पर्यटक आते हैं। उन्होंने पितृपक्ष मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इस मार्ग पर तेज़ और आधुनिक रेल सेवा की आवश्यकता जताई। उन्होंने विशेष रूप से अनुरोध किया कि इस प्रस्तावित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का एक ठहराव अनुग्रह नारायण रोड (औरंगाबाद) स्टेशन पर भी हो, जिससे एनटीपीसी और रेलवे के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों को भी दिल्ली तक सुविधाजनक यात्रा मिल सके। साथ ही उन्होंने झारखंड के पलामू और चतरा जिलों के यात्रियों की ज़रूरतों का हवाला देते हुए कहा कि यह ट्रेन उन क्षेत्रों को भी दिल्ली से सीधे जोड़ेगी। डॉ. भीम सिंह ने इन दोनों मांगों को जनता के व्यापक हित से जुड़ा बताते हुए रेल मंत्री से शीघ्र निर्णय लेने का अनुरोध किया और कहा कि इससे बिहार, झारखंड और गुजरात के लाखों नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी। रेल मंत्री ने डॉ सिंह की बातों को गौरपूर्वक सुना, आवेदनों पर कुछ लिखा और मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।

*प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा की गई गाँधी मैदान, पटना एवं श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना की ऑनलाईन बुकिंग के लिए वेबसाईट का लो...
06/08/2025

*प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा की गई गाँधी मैदान, पटना एवं श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना की ऑनलाईन बुकिंग के लिए वेबसाईट का लोकार्पण*

*ऑनलाईन बुकिंग से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी तथा कार्यों में पारदर्शिता आएगी - आयुक्त*

पटना। 06 अगस्त 2025, आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना-सह-अध्यक्ष, श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज अपने कार्यालय कक्ष में गाँधी मैदान, पटना एवं श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना के ऑनलाईन आरक्षण के लिए वेबसाईट (https://sksvs.bihar.gov.in) का लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा कि इस वेबसाईट के माध्यम से इच्छुक व्यक्ति/संस्थान गाँधी मैदान एवं श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना का आरक्षण कहीं से भी कर सकेंगे। निबंधन के रूप में एक हजार रुपया जमा कर गाँधी मैदान एवं श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, पटना के आरक्षण हेतु आवेदन समर्पित किया जा सकता है। आयुक्त डॉ. सिंह ने कहा कि आम जनता के लिए उत्कृष्ट सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रशासन सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। इस नवनिर्मित वेबसाईट से लोगों को काफी सुविधा होगी। कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा तथा कार्यों में पारदर्शिता आएगी। आयुक्त डॉ. सिंह ने कहा कि गाँधी मैदान एवं श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल के आरक्षण हेतु वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए वेबसाईट का कुछ दिनों पूर्व ड्राफ्ट मोड में प्रिजेंटेशन दिया गया था। आज इसको विधिवत लॉन्च किया गया है। इसके संचालन, होस्टिंग एवं मेन्टेनेंस के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। यह एक यूजर-फ्रेंडली एवं सॉफिस्टिकेटेड वेबसाईट है। इसकी डिजायनिंग भी आकर्षक है। इसका प्रारूप काफी रिस्पाँसिव है। एन्ड्रॉड मोबाइल पर भी इसे आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। आयुक्त डॉ. सिंह ने कहा कि जनहित में आयोजकों विशेषकर जिला से बाहर रहने वालों की सुविधा के लिए गाँधी मैदान एवं श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल के आरक्षण हेतु ऑनलाईन आवेदन की सुविधा आवश्यक प्रतीत हो रही थी। वेबसाईट के माध्यम से आरक्षण की तिथि एवं अन्य सभी महत्वपूर्ण सूचनाएँ तथा आवश्यक जानकारी आसानी से मिल सकती है। आयुक्त डॉ. सिंह ने कहा कि श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति एक लोक-हितकारी समिति है। इसके प्रबंधन, संचालन एवं प्रशासन के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स (भागीदारों) को सक्रिय एवं दृढ़-संकल्पित रहना होगा। आयुक्त डॉ. सिंह ने कहा कि आम जनता को सर्वाेकृष्ट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र प्रतिबद्ध है। इस बैठक में आयुक्त, पटना प्रमंडल के साथ आयुक्त के सचिव श्री विनय कुमार ठाकुर, संयुक्त आयुक्त-सह-सचिव, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार-सह-प्रभारी पदाधिकारी, श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति श्री मनोज चौधरी, उप निदेशक (आईटी) एन.आई.सी. श्री अभिषेक कुमार, श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

06/08/2025

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when G19 TV मानवाधिकार क्रांति posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share