
18/08/2025
#मुजफ्फरपुर - मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा - पांच बच्चो की डूबने से मौत!
रिपोर्ट- संतोष तिवारी
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा - नहाने के दौरान कई बच्चे डूबे -
घटना कटरा प्रखंड के खंगूराडीह के समीप की है. जहा नहाने के दौरान चौर की पानी में पांच बच्चे डूबे. इलाके में फैली सनसनी. मौके पर लोगो की भारी भीड़ उमर परि. गांव में पसरा मातम. जानकारी के अनुसार गौरधोआ पुल के समीप चौर में भरे पानी में डूबे बच्चे. पांचों बच्चे का शव बरामद कर लिया गया. मौके पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस पहुंची. आग की प्रक्रिया में जुटी.
शव की पहचान खंगुराडीह के ही मो. अनस(15) पिता मो. शहजाद, मो. हिदायतुल्ला उम्र(14) पिता मो. रेयाज , मो. हमजा अली(12) पिता कल्लू उर्फ मुस्तफा, मो. रहमान(12) पिता मो.अफताब, और अब्बू तालीम(12) माता नर्गिस प्रवीण के रूप में हुई है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.