Shankhnad

Shankhnad न्यूज़ वेबसाइट , चैनल, डिजिटल मिडिया नेटवर्क. Shankhnad (शंखनाद) News Network
(6)

 #मुजफ्फरपुर - मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा - पांच बच्चो की डूबने से मौत!रिपोर्ट- संतोष तिवारीमुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ...
18/08/2025

#मुजफ्फरपुर - मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा - पांच बच्चो की डूबने से मौत!

रिपोर्ट- संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा - नहाने के दौरान कई बच्चे डूबे -
घटना कटरा प्रखंड के खंगूराडीह के समीप की है. जहा नहाने के दौरान चौर की पानी में पांच बच्चे डूबे. इलाके में फैली सनसनी. मौके पर लोगो की भारी भीड़ उमर परि. गांव में पसरा मातम. जानकारी के अनुसार गौरधोआ पुल के समीप चौर में भरे पानी में डूबे बच्चे. पांचों बच्चे का शव बरामद कर लिया गया. मौके पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस पहुंची. आग की प्रक्रिया में जुटी.

शव की पहचान खंगुराडीह के ही मो. अनस(15) पिता मो. शहजाद, मो. हिदायतुल्ला उम्र(14) पिता मो. रेयाज , मो. हमजा अली(12) पिता कल्लू उर्फ मुस्तफा, मो. रहमान(12) पिता मो.अफताब, और अब्बू तालीम(12) माता नर्गिस प्रवीण के रूप में हुई है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

  -मुंगेर के तारापुर में विदेशी शराब की लूट, वायरल हुआ वीडियो!रिपोर्ट- सुमित कुमार-मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र स...
18/08/2025

-मुंगेर के तारापुर में विदेशी शराब की लूट, वायरल हुआ वीडियो!

रिपोर्ट- सुमित कुमार

-मुंगेर जिले के तारापुर थाना क्षेत्र से रविवार देर रात एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, देवगांव विषहरी पूजा मेले की भीड़ के बीच बिहमा चौक पर एक उजली मारुति नेक्सा वाहन खड़ा था। वाहन में भारी मात्रा में विदेशी शराब की कार्टन रखी हुई थी। भीड़ ने जब यह देखा तो कुछ लोगों ने गाड़ी के शीशे तोड़कर शराब की लूटपाट शुरू कर दी।

देखते ही देखते दर्जनों लोग शराब की बोतलें और कार्टन लेकर भाग खड़े हुए। इसी बीच वाहन में बैठे कथित शराब माफिया भीड़ को देख गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। बताया जाता है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही तीन से चार कार्टन लोग लूट ले गए।

सूचना मिलते ही तारापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जप्त कर थाने ले गई। पुलिस ने मौके से विभिन्न ब्रांड की करीब 116 बोतल (375 एमएल) बरामद की हैं। थाना अध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि वाहन चालक व मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।इसके साथ वाईरल वीडियो की भी जाँच की जा रही है ।

  - वोट चोरी के आरोप को हलफनामा देकर साबित करें Rahul Gandhi या देश से माफ़ी माँगे - Dr. Ashok Choudhary.रिपोर्ट - अमित क...
18/08/2025

- वोट चोरी के आरोप को हलफनामा देकर साबित करें Rahul Gandhi या देश से माफ़ी माँगे - Dr. Ashok Choudhary.

रिपोर्ट - अमित कुमार!

ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले अशोक चौधरी ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को या तो चुनाव आयोग पर लगाए गए वोट चोरी के आरोपों का सबूत पेश करना चाहिए नहीं तो उन्हें जनता से माफी मांगना चाहिए अशोक चौधरी ने अभी कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि केंद्र की सरकार सभी संवैधानिक संस्थाओं पर कब्जा जमा लिया है तो फिर वह कैसे इस देश में रह रहे हैं उनका यह आप पूरी तरह से गलत है और चुनाव आयोग की विपक्ष पर की गई टिप्पणी पूरी तरह से सही है उन्होंने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इतना काम हुआ है यह विपक्ष को नहीं दिखाई देना इसलिए वह केंद्र सरकार और चुनाव आयोग दोनों को बेवजह गलत करार देने में लगे हैं!

  मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार का Tejashwi Yadav  को करारा जबाब!रिपोर्ट - अमित कुमार  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पु...
18/08/2025

मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार का Tejashwi Yadav को करारा जबाब!

रिपोर्ट - अमित कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को करार जवाब दिया है निशांत कुमार ने कहा कि जो तेजस्वी यादव पिता के घोषणाओं को नकल किए जाने का आरोप लगा रहे हैं तो वह बताएं कि पिछले 20 सालों से जो मेरे पिता नीतीश कुमार कम कर रहे हैं क्या वह सब भी उनका ही नकल है उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का यह दलील पूरी तरह से गलत है इसके साथ उन्होंने अपने पिता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की खुलकर तारीफ की और कहा कि बिहार में एक बार फिर से उनके पिता के नेतृत्व में ही चुनाव होगी और चुनाव के बाद वही मुख्यमंत्री भी बनेंगे निशांत कुमार ने कहा कि हाल के दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई ऐसे फैसले लिए हैं जो जनहित में है हालांकि वह इस बार चुनाव लड़ेंगे कि नहीं लड़ेंगे इस सवाल के जवाब को निशांत कुमार टाल गए!

  जदयू विधायक डॉ. संजीव के बागी तेवर,पार्टी लाइन से हटकर चुनाव आयोग पर बरसे!रिपोर्ट - अमित कुमार जदयू विधायक संजीव कुमार...
18/08/2025

जदयू विधायक डॉ. संजीव के बागी तेवर,पार्टी लाइन से हटकर चुनाव आयोग पर बरसे!

रिपोर्ट - अमित कुमार

जदयू विधायक संजीव कुमार ने पार्टी लाइन से हटकर चुनाव आयोग के खिलाफ बयान दिया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस संस्था राहुल गांधी को उनको उनके बयानों के लिए चुनाव आयोग का माफी मांगने का बयान आपत्तिजनक है उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग कोई राष्ट्रीय पार्टी नहीं है उनको इस तरह का बयान देने का कोई हक नहीं है इतना ही नहीं उन्होंने अभी कहा कि चुनाव आयोग के द्वारा चलाए जा रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान में कई कई गड़बड़ियां सामने आ चुकी है उन्होंने अपने गांव का हवाला देते का हवाला देते हुए कहा कि वहां भी कई तरह की गड़बड़ियां उजागर हुई है इस तरह उन्होंने चुनाव आयोग और सरकार की भूमिका पर सवाल खड़ा किया बताते चले की पिछले दिनों विधानसभा में नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्टिंग के जनता दल यूनाइटेड विधायक संजीव कुमार की भूमिका संदिग्ध मन गई थी इस कारण संजीव कुमार पार्टी से खफा चल रहे हैं!
वहीं जानकारों का कहना है कि इस बार जदयू उनका टिकट काट सकती है जिसकी भनक उन्हें भी है इसलिए उनके सुर बदलते नजर आ रहे हैँ!

  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एलएन मिश्रा इंस्टिट्यूट का किया निरीक्षण!रिपोर्ट- अमित कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज हाई...
18/08/2025

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एलएन मिश्रा इंस्टिट्यूट का किया निरीक्षण!

रिपोर्ट- अमित कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज हाई कोर्ट चौराहा स्थित ललित नारायण मिश्रा इंस्टिट्यूट निरीक्षण करने पहुंचे इस दौरान उन्होंने संस्थान का भ्रमण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकेडमिक ब्लॉक क्लासरूम समेत संस्थान के अन्य जगह का निरीक्षण किया और छात्र-छात्राओं से बातचीत भी की इस दौरान उन्होंने संस्थान के संस्थान के कार्यकलापों की भी जानकारी ली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के सिद्धार्थ समेत कई अधिकारी गण मौजूद रहे

18/08/2025

ब्रेकिंग समस्तीपुर :
जिला के वारिसनगर थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर में, पति ने पत्नी की निर्ममता से हत्या कर अपने ही घर में दफनाया, जाँच में जुटी पुलिस!

 #बेगूसराय - पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ़ बोगो सिंह राजद में हुये शामिल, महागठबंधन उम्मीदवार के तौर पर मटिहानी स...
18/08/2025

#बेगूसराय - पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ़ बोगो सिंह राजद में हुये शामिल, महागठबंधन उम्मीदवार के तौर पर मटिहानी से लड़ने की संभावना! सूत्रों के अनुसार वाम दल ने एमएलसी सीट पर समझौता करते हुये ,छोड़ा मटिहानी पर दावा!

18/08/2025

रात्रि में युवक की कनपटी में गोली मारकर हत्या, परिजनों को प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका, सुबह बिस्तर पर पड़ा मिला शव

 #समस्तीपुर - करंट की चपेट में आने से उजड़ा पूरा परिवार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत!रिपोर्ट- अरविंद कुमार! समस्तीपु...
17/08/2025

#समस्तीपुर - करंट की चपेट में आने से उजड़ा पूरा परिवार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत!

रिपोर्ट- अरविंद कुमार!

समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के विभूतिपुर गांव में रविवार की शाम दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक तीन माह की मासूम बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई। घायल बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर किया गया है। मृतकों में रामाशीष राम की पत्नी शांति देवी, पुत्र अरुण राम और पोता अजित कुमार राम शामिल हैं। वहीं, अरुण राम की तीन माह की पुत्री अंशी कुमारी गंभीर हालत में इलाजरत है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वार्ड संख्या 12 स्थित बिजली पोल के पास शांति देवी खड़ी थीं, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गईं। उन्हें बचाने पहुंचे पुत्र अरुण राम, जो अपनी बच्ची को गोद में लिए हुए थे, भी करंट की चपेट में आ गए। इसके बाद अजित कुमार ने बचाने की कोशिश की तो वह भी झुलस गया। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बिजली सप्लाई बंद कर सभी को सीएचसी पहुंचाया, जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

 #दरभंगा - मंत्री Hari sahani के काफिले ने कीर्तन कर रहे श्रद्धालुओं को रौंदा, दस जख़्मी, तीन की हालत नाजुक, मंत्री और चा...
17/08/2025

#दरभंगा - मंत्री Hari sahani के काफिले ने कीर्तन कर रहे श्रद्धालुओं को रौंदा, दस जख़्मी, तीन की हालत नाजुक, मंत्री और चालक पर FIR दर्ज!

:- न्यूज़ डेस्क!

दरभंगा- मंत्री हरि सहनी के काफिले की स्कॉर्ट गाड़ी ने कीर्तन कर रहे श्रद्धालुओं को रौंदा, 10 से अधिक घायल, 3 की हालत गंभीर, पुलिस द्वारा मंत्री सहित चालक पर प्राथमिकी दर्ज हुआ, मंत्री ने फोन पर कहा कि स्थानीय पुलिस की गाड़ी से घटा है हादसा, DMCH पहुंच लोगो का हाल देखा मेरे तरफ से मदद की जा रही है!

दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बनौली गांव में शनिवार देर रात कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित कीर्तन-भजन कार्यक्रम के दौरान बड़ा हादसा हो गया. बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी के काफिले में शामिल स्कॉर्ट गाड़ी अनियंत्रित होकर श्रद्धालुओं की भीड़ में घुस गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में 10 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनमें तीन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को उपचार के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय मंत्री हरि सहनी खुद मौके पर मौजूद थे, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने रुककर घायलों की सुध तक नहीं ली और काफिला लेकर वहां से निकल गए। इससे लोगों में भारी आक्रोश फैल गया।

आक्रोशित ग्रामीणों और कृष्ण जन्माष्टमी पूजा समिति ने इस मामले को लेकर सिमरी थाना में मंत्री हरि सहनी और वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए,

फिलहाल पुलिस ने मंत्री हरि सहनी सहित चालक सुधीर कुमार के खिलाफ ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।

17/08/2025

#बेगूसराय - 4 हजार जिंदा कारतूस के साथ कुख्यात हथियार तस्कर गिरफ्तार! रिपोर्ट - रवि शंकर अमित/बबलू राय!

Address


Opening Hours

Monday 09:00 - 17:00
Tuesday 09:00 - 17:00
Wednesday 09:00 - 17:00
Thursday 09:00 - 17:00
Friday 09:00 - 17:00
Saturday 09:00 - 17:00

Telephone

+919431077973

Website

https://www.youtube.com/@shankhnad1978

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shankhnad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shankhnad:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Opening Hours
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share