Janta news

Janta news सत्य कि खोज हर रोज़
डंके की चोट पर सच दिखाने का कार्य करें गे

नव युवक दुर्गा पूजा समितिहरपुर बाजार
30/09/2025

नव युवक दुर्गा पूजा समिति
हरपुर बाजार

 # # सारण DRCC प्रबंधक संतोष कुमार सर के द्वारा जानकारी दी गई । जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र सारण अंतर्गत मुख्यमंत्री ...
30/09/2025

# # सारण DRCC प्रबंधक संतोष कुमार सर के द्वारा जानकारी दी गई । जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र सारण अंतर्गत मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना स्नातक उत्तीर्ण युवक/ युवतियों के लिए सात निश्चय अंतर्गत मुख्यमंत्री निश्चयस्वयं सहायता भत्ता योजना वर्ष 2016 से प्रारंभ की गई है इस योजना के तहत इंटर 12वीं उत्तीर्ण युवक/ युवतियों को रोजगार तलाश में हेतु भत्ता प्रदान किया जा रहा है अब इस योजना का विस्तार करते हुए 20 /25 वर्ष की आयु वर्ग के वे युवक /युवतियों जो राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या महाविद्यालय/ संस्थाओं से/ कला /विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में स्नातक उत्तीर्ण है तथा रोजगार की तलाश कर रहे हैं उन्हें भी ₹1000 प्रति माह की दर से अधिकतम 2 वर्षों तक भत्ता उपलब्ध कराया जाएगा ।
इस योजना के तहत स्नातक उत्तीर्ण युवक /युवतियों जो स्वयं सहायता भत्ता की राशि प्राप्त करेंगे उनका रोजगार /स्वरोजगार के लिए क्षमता प्रदान हेतु श्रम संसाधन विभाग ,बिहार सरकार निःशुल्क कौशल विकास से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। # #

 #आदर्श  #युवा  #दुर्गा  #पूजा  #समिति  #रामपुर  #बाजार में होने वाले कार्यक्रम सूची एक नजर में।
30/09/2025

#आदर्श #युवा #दुर्गा #पूजा #समिति #रामपुर #बाजार में होने वाले कार्यक्रम सूची एक नजर में।

सारण,मढ़ौरा प्रखंड अंतर्गत रामपुर, आदर्श युवा दुर्गा पूजा समिति रामपुर बाजार
30/09/2025

सारण,
मढ़ौरा प्रखंड अंतर्गत रामपुर,
आदर्श युवा दुर्गा पूजा समिति रामपुर बाजार

29/09/2025

#जनता न्यूज़ के रिपोर्टर अखिलेश कुमार यादव के द्वारा नव नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के कमिटी के सदस्य को सम्मानित करते हुए और विधि व्यस्था को सही रखने के लिए सदस्यों से अपील करते हुए # #

29/09/2025

#पटना में साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित "उन्मेष" कार्यक्रम के बारे में सुनिए प्रतिभागियों की जुबानी । #छपरा से आए पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि भाषाओं के साथ-साथ भोजपुरी को भी अधिक मंच मिलना चाहिए था। भोजपुरी में संस्कृति और लोकाचार की आत्मा बसती है।

28/09/2025

#एशिया कप

एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. इस टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में ये पहली बार है जब फाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं.

27/09/2025

#सारण,
नगरा प्रखंड अंतर्गत कादीपुर पंचायत के टोला नबी गंज में बिजली का तार स्वयं जलकर टूट जाता है स्थानीय लोग बिजली विभाग को अवगत कराते हैं मगर विभाग से समस्या का समाधान नहीं होपाता है, सिर्फ आश्वासन मिलता है और ये प्रक्रिया एक बार नहीं बल्कि एक साल से बार बार होता है । सिंगल फेज करीब 25 मीटर के अंदर तीन चार जगह पर तार टूटा हुआ है जिससे कभी भी अप्रिय घटना हो सकते हैं।
#विधुतविभाग

 #सारण #नगरा में ठिकाना फ़ुड पॉइंट का शुभारंभ दिनांक 28 सितंबर को दिन रविवार को होने वाले है
27/09/2025

#सारण
#नगरा में ठिकाना फ़ुड पॉइंट का शुभारंभ दिनांक 28 सितंबर को दिन रविवार को होने वाले है

 #मोहब्बत  #चाय  #दुकान।छपरा नगरा मशरक मेंन  रोड रामपुर नाहर पुल से सटे उत्तर में मिल रहा है स्वादिष्ट एवं करक चाय । जो ...
26/09/2025

#मोहब्बत #चाय #दुकान।
छपरा नगरा मशरक मेंन रोड रामपुर नाहर पुल से सटे उत्तर में मिल रहा है स्वादिष्ट एवं करक चाय । जो करतें हैं टेस्ट,वो बोलते हैं बेस्ट।
प्रो - सुनील कुमार सिंह

Address

Patna New City
841442

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Janta news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Janta news:

Share