Koshi24News

Koshi24News Official handle of Koshi24News. Follow us for News And Updates from Bihar And others.

BJP नेता अजय कुमार झा ने छोड़ी पार्टी, कफन पहनकर नामांकन दाखिल कियाबिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच अररिया जिले के नरपतग...
21/10/2025

BJP नेता अजय कुमार झा ने छोड़ी पार्टी, कफन पहनकर नामांकन दाखिल किया

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच अररिया जिले के नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र से एक नाटकीय घटना सामने आई है। बीजेपी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य पंडित अजय कुमार झा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने के लिए सर पर कफन बांधकर चुनाव कार्यालय पहुंच गए। यह घटना सोमवार (21 अक्टूबर 2025) को हुई, जब नामांकन की अंतिम तिथि थी।

|

  : राहुल गाँधी के हस्तक्षेप के बाद JMM नहीं लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव
21/10/2025

: राहुल गाँधी के हस्तक्षेप के बाद JMM नहीं लड़ेगी बिहार विधानसभा चुनाव




बिहार विधानसभा चुनाव 2025: रितु जायसवाल ने परिहार सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल कियाबिहार विधानसभा चुनाव 2025 के संदर्भ ...
21/10/2025

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: रितु जायसवाल ने परिहार सीट से निर्दलीय नामांकन दाखिल किया

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के संदर्भ में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रितु जायसवाल ने 20 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को परिहार विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया। यह कदम पार्टी के टिकट वितरण से नाराजगी के कारण उठाया गया है।

परिहार सीट पर मूल रूप से RJD (महागठबंधन) और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला तय था। RJD ने रामचंद्र पूर्वे की बहू को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजेपी से गायत्री देवी (वर्तमान विधायक) मैदान में हैं। रितु के निर्दलीय उतरने से अब त्रिकोणीय लड़ाई हो गई है, जो RJD के वोटों को बांट सकती है।

बिहार विधानसभा चुनाव: 5 पर काँग्रेस-RJD, 2 पर RJD-VIP आमने-सामने।
21/10/2025

बिहार विधानसभा चुनाव: 5 पर काँग्रेस-RJD, 2 पर RJD-VIP आमने-सामने।

ज्योति सिंह का काराकाट से नामांकन, रोड शो किया:फूल बरसे, सेल्फी लेने उमड़ी भीड़बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच भोजपुरी सु...
21/10/2025

ज्योति सिंह का काराकाट से नामांकन, रोड शो किया:फूल बरसे, सेल्फी लेने उमड़ी भीड़

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने रोहतास जिले की काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया। 20 अक्टूबर को बिक्रमगंज अनुमंडल कार्यालय में नामांकन भरने के बाद उन्होंने करीब 30 किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला, जिसमें समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने फूल बरसाए, नारे लगाए और सेल्फी लेने की होड़ मच गई। ज्योति सिंह ने नामांकन से पहले मंदिर में पूजा भी की।

शांतनु जीत नहीं पाता, लेकिन शरद यादव के कर्ज से मुक्त हो जाते लालू: शिवानंद तिवारीशिवानंद तिवारी, RJD के राष्ट्रीय उपाध्...
21/10/2025

शांतनु जीत नहीं पाता, लेकिन शरद यादव के कर्ज से मुक्त हो जाते लालू: शिवानंद तिवारी

शिवानंद तिवारी, RJD के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद, ने 20 अक्टूबर 2025 को फेसबुक पर लंबा पोस्ट लिखा। वे शरद यादव के निधन (2023) के बाद भी उनके परिवार के प्रति पार्टी के रवैये से दुखी दिखे।

"शरद यादव का बेटा चुनाव नहीं लड़ पाया। बहुत पीड़ा हुई। अगर शरद जी का बेटा भी वहां से उम्मीदवार बनाया गया होता तो वह भी नहीं जीत पाता लेकिन लालू जी शरद जी के ऋण से मुक्त हो जाते।"

तिवारी का कहना है कि मधेपुरा में शांतनु शायद हार जाते (क्योंकि वहां JD(U) के दिनेश चंद्र यादव सांसद हैं और सीट मजबूत), लेकिन टिकट देकर लालू शरद यादव के पुराने एहसानों का कर्ज चुका सकते थे। यह पोस्ट भावुकता से भरा है, जो पार्टी के फैसले पर असंतोष जताता है।

सासाराम में नामांकन के बाद RJD प्रत्याशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सासाराम से एक बड़ी खबर सा...
20/10/2025

सासाराम में नामांकन के बाद RJD प्रत्याशी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सासाराम से एक बड़ी खबर सामने आई है। आरजेडी प्रत्याशी सत्येंद्र साह को नामांकन दाखिल करने के तुरंत बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जैसे ही उन्होंने सासाराम अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन पत्र जमा किया, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें हिरासत में ले लिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से परिसर में अफरा-तफरी मच गई और उनके समर्थकों में हड़कंप का माहौल बन गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सत्येंद्र साह की गिरफ्तारी झारखंड के एक पुराने आपराधिक मामले में की गई है। बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ 2004 के एक केस में गिरफ्तारी वारंट जारी था। पुलिस ने नामांकन प्रक्रिया पूरी होते ही कार्रवाई करते हुए उन्हें अपने साथ थाने ले गई।

20/10/2025

निर्मली विधानसभा क्षेत्र - 41 से आज महागठबंधन समर्थित R.J.D उम्मीदवार के रूप बैद्यनाथ मेहता ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया!

20/10/2025

कहलगांव विधानसभा सीट: कांग्रेस की ओर से प्रवीण कुशवाहा ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। वहीं राजद की ओर से रजनीश यादव ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है। सुनिए प्रवीण कुशवाहा ने क्या कहा।

20/10/2025

प्रवीण कुशवाहा की छोटी बहन चन्दना सिंह ने प्रवीण कुशवाहा के नामांकन पे हुई भावुक

सुपौल में कांग्रेस ने बदला उम्मीदवार, अब Minnatullah Rahmani को सुपौल विधानसभा क्षेत्र (43) से कांग्रेस पार्टी के प्रत्य...
20/10/2025

सुपौल में कांग्रेस ने बदला उम्मीदवार, अब Minnatullah Rahmani को सुपौल विधानसभा क्षेत्र (43) से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी बनाए।

कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र से बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष Rajesh Kumar ने नामांकन किया !
20/10/2025

कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र से बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष Rajesh Kumar ने नामांकन किया !

Address

Patna
Patna New City
800001

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

+919871547634

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Koshi24News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Koshi24News:

Share