05/03/2025
✓ अगुवानी पुल हादसे का गुनहगार कौन? डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने खोली सच्चाई!
✓बिहार में अगुवानी-सुल्तानगंज पुल का गिरना अब कोई नई बात नहीं रही। बार-बार यह पुल धराशायी हो रहा है, लेकिन जिम्मेदारी तय करने की बजाय फाइलों में घोटाले दफन किए जा रहे हैं। अब डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने खुलकर नाम लिया – सिंगला कंपनी इस विनाश की दोषी है!
✓ आखिर कब तक भ्रष्टाचार का पुल गिरता रहेगा?
1) जनता के करोड़ों रुपये पानी में गए, लेकिन जवाबदेही कौन लेगा?
2) ठेकेदारों की जेब भरने के लिए कब तक विकास के नाम पर खेल होगा?
3) क्या सिंगला कंपनी पर अब कड़ी कार्रवाई होगी या मामला फिर दबा दिया जाएगा?
बिहार की जनता सवाल पूछ रही है – सरकार, अब तक कितने दोषियों पर कार्रवाई हुई?
अगुवानी पुल हादसा लापरवाही है या भ्रष्टाचार का महाघोटाला?
LOKSATTA HINDI की खास रिपोर्ट!
#लोकसत्ता_हिंदी