News Indo Gulf

  • Home
  • News Indo Gulf

News Indo Gulf सच्चाई में है दम, सच दिखाते है हम !
हम निष्पक्ष पत्रकारिता करते हैं | हमारा उदेश्य आम - जनमानस तक निष्पक्ष ख़बरों को प्रदान करना है |

सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला 12 वर्षीय अखिल प्रताप सिंह उस दिन बेहद खुश था. पूरे एक महीने बाद वह स्कूल जा रहा था. दोस्तों...
11/07/2025

सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला 12 वर्षीय अखिल प्रताप सिंह उस दिन बेहद खुश था. पूरे एक महीने बाद वह स्कूल जा रहा था. दोस्तों से मिलने की खुशी उसके चेहरे पर साफ झलक रही थी. सुबह मां से बोला कि मम्मी 10 की जगह 20 का नोट दो.😭😭😭
स्कूल से लौटकर 10 वापस कर दूंगा. मां ने हंसते हुए उसे 20 रुपए का नोट थमा दिया. किसे पता था कि ये उसकी मां से आखिरी जिद थी- आखिरी बार मां के हाथ से कुछ लेने की.😭😭
बाराबंकी जिले में देवा कोतवाली क्षेत्र के बिशुनपुर गहरी लोहनिया गांव के रहने वाले जितेंद्र प्रताप सिंह का अखिल इकलौता बेटा था. एक प्राइवेट स्कूल सेंट एंथोनी इंटर कॉलेज बाराबंकी में पढ़ता था. पहली जुलाई को स्कूल खुला था. पिता ने खुद कार से उसे स्कूल छोड़ा. अखिल स्कूल गेट पर पहुंचा, लेकिन अचानक धराशायी हो गया. पिता ने तुरंत उसे गोद में उठाया, मदद के लिए चीखते रहे, लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था 😭😭😭
मां ममता सिंह जो एक निजी विद्यालय में शिक्षिका हैं, आज भी उस 20 के नोट को देखकर रो पड़ती हैं. जब बेटे की मौत के बाद स्कूल बैग घर लाया गया तो उसी तरह तह किया हुआ 20 का नोट उसमें रखा मिला. मां की चीख गूंज उठी कि मेरा बेटा तो एक रुपए भी खर्च नहीं कर पाया. ममता सिंह की आंखें अब सूखती नहीं. हर बार जब स्कूल ड्रेस, बैग या किताबें देखती हैं तो उनके भीतर का सूनापन और गहराता है. पिता जितेंद्र प्रताप सिंह आज भी समझ नहीं पा रहे कि उनका स्वस्थ और हंसमुख बेटा अचानक कैसे चल बसा.😭😭😭

01/07/2025

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 से संबंधित।
जिनका भी नाम वोटर लिस्ट में है।वो निम्लिखित Documents का तैयार रखें:-

➡️ *अगर आपका जन्म 01.07.1987 के पहले हुआ है तो आपका-* ➡️
1) पासपोर्ट साइज फोटो
2) मैट्रिक का सर्टिफिकेट
3) जाति प्रमाण पत्र
4) स्थाई निवास प्रमाण पत्र
5) अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र
6) जन्म प्रमाण पत्र
7) जमीन की रजिस्ट्री का पेपर
😎 भारतीय वैलिड पासपोर्ट
9) किसी ऑफिसर द्वारा sign किया हुआ पारिवारिक वंशावली।

*Note - उपर्युक्त नंबर 2 से 9 तक में से कोई भी एक डॉक्यूमेंट चाहिए होगा।*
⭕केवल आपका हीं Documents लगेगा।⭕

➡️ *अगर आपका जन्म 01.07.1987 के बाद और 02.12.2004 के बीच हुआ है तो आपका साथ हीं आपके _माता या पिता_ का भी निम्न Documents लगेगा-* ➡️
1) पासपोर्ट साइज फोटो
2) मैट्रिक का सर्टिफिकेट
3) जाति प्रमाण पत्र
4) स्थाई निवास प्रमाण पत्र
5) अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र
6) जन्म प्रमाण पत्र
7) जमीन की रजिस्ट्री का पेपर
😎 भारतीय वैलिड पासपोर्ट
9) किसी ऑफिसर द्वारा sign किया हुआ पारिवारिक वंशावली।

*Note - उपर्युक्त नंबर 2 से 9 तक में से कोई भी एक डॉक्यूमेंट चाहिए होगा।*
⭕आपका Documents लगेगा साथ हीं मम्मी या पापा में से कोई एक का भी Documents लगेगा।⭕

➡️ *अगर आपका जन्म 02.12.2004 के बाद हुआ है तो आपका साथ हीं आपके _माता साथ हीं आपके पिता_, तीनों का भी निम्न Documents लगेगा-* ➡️
1) पासपोर्ट साइज फोटो
2) मैट्रिक का सर्टिफिकेट
3) जाति प्रमाण पत्र
4) स्थाई निवास प्रमाण पत्र
5) अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र
6) जन्म प्रमाण पत्र
7) जमीन की रजिस्ट्री का पेपर
😎 भारतीय वैलिड पासपोर्ट
9) किसी ऑफिसर द्वारा sign किया हुआ पारिवारिक वंशावली।

*Note - उपर्युक्त नंबर 2 से 9 तक में से कोई भी एक डॉक्यूमेंट चाहिए होगा।*
⭕आपका Documents लगेगा साथ हीं आपकी मम्मी का भी लगेगा साथ हीं आपके पापा का भी Documents लगेगा।⭕

Most important ---
जो घर की बहु हैं, उनके case में उनके मायके के मां और पापा का Documents लगेगा, उनके सास - ससुर का नहीं।

*Most Important नोट:- कोई भी व्यक्ति 2003 के वोटर लिस्ट को डाउनलोड कर गणना प्रपत्र के साथ दस्तावेज़ प्रमाण के रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं।*

*1. बिहार की 2003 की मतदाता सूची की यह सहज उपलब्धता राज्य में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान को काफी सुगम बनाएगी, क्योंकि अब कुल मतदाताओं के लगभग 60 प्रतिशत यानी 4.96 करोड़ लोगों को कोई भी दस्तावेज़ प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें केवल वर्ष 2003 की मतदाता सूची में अपने विवरण का सत्यापन कर गणना प्रपत्र भरकर जमा करना है। यह विवरण मतदाता व बीएलओ, दोनों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध है।*

*2. इसके अतिरिक्त, यदि किसी व्यक्ति का नाम 2003 की बिहार की मतदाता सूची में नहीं है, लेकिन उनके माता या पिता का नाम उस सूची में है, तो ऐसे मामलों में माता-पिता से संबंधित अन्य कोई दस्तावेज़ प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी। 2003 की मतदाता सूची का केवल प्रासंगिक अंश ही पर्याप्त होगा। ऐसे मतदाताओं को केवल अपने दस्तावेज़, गणना प्रपत्र के साथ, प्रस्तुत करने होंगे।*

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Indo Gulf posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share