Saran Today

Saran Today ताजा खबरों का अपडेट पाने के लिए कृपया फॉलो करें और शेयर करें
(4)

03/08/2025

तेजस्वी सबको सुरक्षा एवं सम्मान देगा: गोपालगंज में तेजस्वी ने बहनों को संबोधित करते हुए कहा
​ 📰

03/08/2025
Big Breaking News: तरैया के रामबाग स्थित घंटी बाबा मंदिर के पास युवक को गोली मारकर किया घायल!घायल युवक तरैया निवासी वकील...
03/08/2025

Big Breaking News: तरैया के रामबाग स्थित घंटी बाबा मंदिर के पास युवक को गोली मारकर किया घायल!

घायल युवक तरैया निवासी वकील पांडेय का 35 वर्षीय पुत्र अमित पांडेय बताया जाता है।

विस्तृत खबर थोड़ी में..

02/08/2025

पूर्व सांसद प्रभूनाथ सिंह को रिहा करने की मांग को लेकर तरैया में हुई बैठक
#प्रभूनाथ_सिंह_को_रिहा_करो ​ 📰

02/08/2025

पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई के लिए जमीनी स्तर पर उठने लगी मांग #प्रभूनाथ_सिंह_को_रिहा_करो #प्रभुनाथ_सिंह_को_रिहा_करो_ 📰 ​

शेयर करें: आप कहीं भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं तो हमें सूचित करें हमारी टीम वहां पहुंचकर भरपूर कवरेज करेगी ...
01/08/2025

शेयर करें: आप कहीं भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं तो हमें सूचित करें हमारी टीम वहां पहुंचकर भरपूर कवरेज करेगी और आपकी आवाज बुलंद की जाएगी...
#प्रभूनाथ_सिंह_को_रिहा_करो

01/08/2025

ये बिहार ही है

खुशखबरी
01/08/2025

खुशखबरी

सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सांसद में उठाया भोजपूरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर को भारत रत्न या पद्म सम्मान देने की मा...
01/08/2025

सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सांसद में उठाया भोजपूरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर को भारत रत्न या पद्म सम्मान देने की मांग

सारण के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री राजीव प्रताप रूडी ने लोकसभा में भोजपुरी भाषा के महान साहित्यकार, गीतकार, नाटककार और समाज सुधारक स्वर्गीय भिखारी ठाकुर को भारत रत्न या उपयुक्त पद्म सम्मान (पद्मश्री, पद्मभूषण, पद्मविभूषण) से मरणोपरांत सम्मानित करने की मांग की। इस संदर्भ सांसद श्री रुडी पहले भी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा गृह मंत्री श्री अमित शाह को पत्र लिख चुके हैं। साथ ही भारत सरकार द्वारा आमंत्रित पद्म सम्मान हेतु ऑनलाइन नामांकन भी स्वयं उनके द्वारा प्रस्तुत किया गया है।लोकसभा में नियम 377 के अंतर्गत इस मुद्दे को उठाते हुए श्री रूडी ने कहा कि जैसे अंग्रेजी साहित्य में शेक्सपियर का नाम अमर है, वैसे ही भोजपुरी भाषा में भिखारी ठाकुर का नाम जनमानस में आदर और श्रद्धा से लिया जाता है। बिहार के सारण जिले के कुतुबपुर दियारा गाँव में जन्मे भिखारी ठाकुर ने औपचारिक शिक्षा न होने के बावजूद लोकभाषा, रंगमंच और सामाजिक विषयों को अपना माध्यम बनाकर पिछड़े समाज के बीच चेतना की अलख जगाई।श्री रूडी ने बताया कि भिखारी ठाकुर के नाटक आज भी गाँव-गाँव में खेले जाते हैं और भोजपुरी समाज में उनकी लोकप्रियता अद्वितीय है। उन्होंने बेटी बचाओ, सामंतवाद, शराबबंदी, बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ आवाज उठाई, वह भी उस समय जब समाज में पिछड़े वर्गों को बोलने का अधिकार तक नहीं था।
सांसद रूडी ने सदन के माध्यम से सभी राजनीतिक दलों से इस पहल को समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह सम्मान न केवल भिखारी ठाकुर को होगा, बल्कि भोजपुरी भाषा, पिछड़े समाज और लोकसंस्कृति को भी एक राष्ट्रीय पहचान देने की दिशा में ऐतिहासिक कदम होगा।

मोटर से खेत पटवन के दौरान विद्युत करंट की चपेट में आया किसान, हुई मौततरैया,(सारण)। थाना क्षेत्र के भलुआ शंकरडीह गांव में...
01/08/2025

मोटर से खेत पटवन के दौरान विद्युत करंट की चपेट में आया किसान, हुई मौत

तरैया,(सारण)। थाना क्षेत्र के भलुआ शंकरडीह गांव में मोटर से खेत पटवन कर रहे एक किसान की विद्युत करंट लगने से मौत हो गई। मृतक उक्त गांव निवासी 50 वर्षीय शंभु सिंह बताया गए हैं। बताया जाता हैं कि शंभु सिंह कृषि कार्य के लिए खेतों में लगे बिजली से मोटर चला कर धान की रोपनी के लिए खेत में पानी डाल रहे थे इसी दौरान वह अचानक विद्युत करंट की चपेट में आ गये और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हालांकि परिजनों व ग्रामीणों ने मिलकर आनन-फानन में लेकर रेफरल अस्पताल तरैया पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पाकर तरैया थाना पुलिस रेफरल अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपर सदर अस्पताल भेज कर आगे की प्रक्रिया में जुट गई है। वहीं मृतक की पत्नी संगीता देवी व 10 वर्षीय पुत्री अमृता कुमारी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना पाकर मुखिया नंदकिशोर साह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि कृष्णा गुप्ता ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना देते हुए शव को पोस्टमार्टम में भेजने में सहयोग किए। बता दें कि एक दिन पूर्व बेलहरी गांव में भी कृषि कार्य के लिए खेतों में लगे बिजली की करेंट की चपेट में आने से रामनिवास राम की मौत हो गई थी।
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

31/07/2025

20 साल पुरानी खटारा सरकार से इस बार बिहार को मिलेगी मुक्ति: मुद्रिका प्रसाद राय
​ 📰 ​ #बिहार

Address

Patna New City

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Saran Today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Saran Today:

Share