Politics of Bihar - बिहार की राजनीति

  • Home
  • Politics of Bihar - बिहार की राजनीति

Politics of Bihar - बिहार की राजनीति Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Politics of Bihar - बिहार की राजनीति, Social Media Agency, .
(1)

बिहार की राजनीति: जातिवाद का पुराना खेल 🎭 1937 to 1977बिहार की राजनीति में जातिवाद का खेल बहुत पुराना है। आजादी से पहले ...
11/08/2024

बिहार की राजनीति: जातिवाद का पुराना खेल 🎭 1937 to 1977
बिहार की राजनीति में जातिवाद का खेल बहुत पुराना है। आजादी से पहले से ही ये शुरू हो गया था।

1937 में जब बिहार में पहली बार कांग्रेस की सरकार बनने वाली थी, तब पार्टी के अंदर दो बड़े गुट थे। एक गुट का नेतृत्व श्री कृष्ण सिंह करते थे, जो भूमिहार थे. 🧑‍🌾 दूसरे गुट के नेता थे अनुग्रह नारायण सिंह, जो राजपूत थे. 👑 दोनों ही सत्ता के लिए लड़ रहे थे, लेकिन आखिरकार श्री कृष्ण सिंह मुख्यमंत्री बने और 1961 तक रहे। अनुग्रह नारायण सिंह का निधन 1957 में हो गया. 🪦

इन दोनों नेताओं की मौत के बाद कांग्रेस में दो नए गुट बन गए। एक गुट का नेतृत्व बिंदानंद झा और महेश प्रसाद सिंह ने किया। दूसरे का नेतृत्व कृष्ण बल्लभ साहाय ने। बिंदानंद झा ब्राह्मण थे 👨‍💼 और महेश प्रसाद सिंह भूमिहार. 🧑‍🌾 आखिरकार बिंदानंद झा मुख्यमंत्री बने क्योंकि उन्होंने राजपूत, ब्राह्मण और कायस्थों के साथ गठबंधन बना लिया था। लेकिन बाद में उन्होंने कृष्ण बल्लभ साहाय को कैबिनेट में जगह नहीं दी, जिससे साहाय नाराज हो गए और महेश प्रसाद सिंह के साथ मिल गए. 🤝

इसके बाद कृष्ण बल्लभ साहाय ने पिछड़े वर्गों जैसे यादव, कुर्मी, कोरी आदि को ज्यादा प्रतिनिधित्व देने की बात कही। लेकिन सत्येंद्र नारायण सिंह (अनुग्रह नारायण सिंह के बेटे) ने इसका विरोध किया. 🙅‍♂️ इस तरह से बिहार की राजनीति में दो गुट बन गए. 👥

ये सब देखकर लगता है कि बिहार की राजनीति में जातिवाद कितना गहराई से पैठ रखता है। क्या आप भी यही सोचते हैं? 🤔

बिहार की राजनीति, एक ऐसा रंगीन मोज़ेक है जिसमें कई तरह के दल आपस में बारी-बारी से जुड़ते और बिछड़ते रहते हैं! 😂मुख्य खिल...
11/08/2024

बिहार की राजनीति, एक ऐसा रंगीन मोज़ेक है जिसमें कई तरह के दल आपस में बारी-बारी से जुड़ते और बिछड़ते रहते हैं! 😂

मुख्य खिलाड़ी कौन हैं?

आरजेडी, बीजेपी, जेडीयू: ये तो घर-घर का नाम है! इन तीनों के बीच सत्ता का खेल हमेशा से ही दिलचस्प रहा है. 😉
कांग्रेस: एक समय बिहार में कांग्रेस का भी बड़ा दबदबा था, लेकिन अब हालात बदल गए हैं. 🤔
अन्य क्षेत्रीय दल: समता पार्टी, एलजेपी जैसे कई छोटे दल भी बिहार की राजनीति में अपनी भूमिका निभाते हैं. 😊
कौन करता है राज्य का काम?

राज्यपाल: ये भारत के राष्ट्रपति के द्वारा नियुक्त किए जाते हैं और राज्य के संवैधानिक प्रमुख होते हैं. 👔
मुख्यमंत्री: ये असली सत्ता का केंद्र होते हैं. विधानसभा में जिस पार्टी या गठबंधन का बहुमत होता है, उसी पार्टी का नेता मुख्यमंत्री बनता है. 💪
नौकरशाही: मुख्य सचिव के नेतृत्व में IAS, IPS जैसे अधिकारी राज्य के प्रशासन को चलाते हैं. 💼
न्यायपालिका: उच्च न्यायालय बिहार में कानून और व्यवस्था का ध्यान रखता है. ⚖️
क्या है बिहार की राजनीति का हाल?

एनडीए का दबदबा: फिलहाल, 2024 में बिहार में एनडीए का शासन है. जेडीयू ने महागठबंधन छोड़कर एनडीए का दामन थाम लिया है. 🤝
लगातार बदलता समीकरण: बिहार की राजनीति में गठबंधन बनते और बिगड़ते रहते हैं. 🔄
क्यों इतना बदलता रहता है सब कुछ?

जात-पात की राजनीति: बिहार की राजनीति में जात-पात का बहुत बड़ा रोल है. 😔
विकास के मुद्दे: विकास के मुद्दे भी राजनीति को प्रभावित करते हैं. 📈
नेताओं की महत्वाकांक्षाएं: हर नेता सत्ता में आना चाहता है, इसलिए वो तरह-तरह के गठबंधन करते हैं. 🏆
क्या है बिहार का भविष्य?
ये तो आने वाला समय ही बताएगा! लेकिन इतना तो तय है कि बिहार की राजनीति हमेशा ही दिलचस्प रहेगी. 🤩

#बिहारराजनीति #एनडीए #जेडीयू #आरजेडी #बीजेपी #राजनीति #भारत

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Politics of Bihar - बिहार की राजनीति posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share