The Inkk

The Inkk Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from The Inkk, Media/News Company, Patna.

मुख्यमंत्री जी की जय हो
26/07/2025

मुख्यमंत्री जी की जय हो

25/07/2025
पटना में चंदन मिश्रा हत्या कांड में बिहिया इलाके में एसटीएफ और अपराधियों में मुठभेड़। दो अपराधियों को गोली लगने और तीन क...
22/07/2025

पटना में चंदन मिश्रा हत्या कांड में बिहिया इलाके में एसटीएफ और अपराधियों में मुठभेड़। दो अपराधियों को गोली लगने और तीन की गिरफ्तारी की सूचना।
घायल अपराधियों में
1. बलवंत कुमार, उम्र 22 वर्ष पिता जंगबहादुर सिंह , लीलाधरपुर परसिया, जिला बक्सर
2. रविरंजन सिंह, उम्र 20 वर्ष, पिता केश्वर सिंह, चकरही, बिहिया, जिला भोजपुर
बिहिया-कटेया पथ पर नदी के समीप करीब छह बजे मुठभेड़ हुई। 6.25 बजे बिहिया अस्पताल लाया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। रविरंजन को जांघ में गोली लगी है, जबकि बलवंत को हाथ-पैर में गोली लगी है।

21/07/2025

जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा, स्वास्थ्य कारणों का दिया हवाला

निशांत जी, जन्मदिन की हार्दिक बधाई। हमलोगों ने आपके जन्मदिन को आपके साथ सेलिब्रेट किया। आप अपने पिता जी (मुख्यमंत्री श्र...
20/07/2025

निशांत जी, जन्मदिन की हार्दिक बधाई। हमलोगों ने आपके जन्मदिन को आपके साथ सेलिब्रेट किया। आप अपने पिता जी (मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी) की तरह दूर दृष्टि वाले और मृदुभाषी हैं।

पांच दिनों बाद हॉस्पिटल से लौटा हूं, अब पहले से बेहतर हूं। प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ. गोपाल प्रसाद जी ने स्वयं मेरा इलाज ...
10/07/2025

पांच दिनों बाद हॉस्पिटल से लौटा हूं, अब पहले से बेहतर हूं। प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ. गोपाल प्रसाद जी ने स्वयं मेरा इलाज किया।
(न्यूरो,सर्वाइकल सहित कई अन्य न्यूरो समस्याएं हैं)

बिस्मिल्लाह खां साहब पर मेरे किये गए प्रयास को बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने सार्थक कर दिखाया है। 15 नवम्ब...
03/07/2025

बिस्मिल्लाह खां साहब पर मेरे किये गए प्रयास को बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने सार्थक कर दिखाया है। 15 नवम्बर 2009 को हमारी पुस्तक "शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खां" लोकार्पण के दौरान जो उन्होंने घोषणा की थी उसे उन्होंने पूरा कर दिया है। डुमरांव की जनता और बिहारवासियों की तरफ से आपको हार्दिक बधाई।

तेज प्रताप पार्टी से 6 वर्ष के लिए निकाले गए। पार्टी, परिवार में तेजप्रताप की कोई भूमिकालालू ने कहा पार्टी और परिवार से ...
25/05/2025

तेज प्रताप पार्टी से 6 वर्ष के लिए निकाले गए। पार्टी, परिवार में तेजप्रताप की कोई भूमिका
लालू ने कहा पार्टी और परिवार से तेजप्रताप का कोई संबंध नहीं, जो इसके साथ है वोे भी स्वीकार्य नहीं

25/05/2025

तेज प्रताप पार्टी से 6 वर्ष के लिए निकाले गए। पार्टी, परिवार में तेजप्रताप की कोई भूमिका

16/05/2025

गया का नाम अब हुआ "गयाजी"
नीतीश कैबिनेट में लिया गया निर्णय

12/05/2025

पटना की ट्रैफिक पुलिस सही आरोपी को तो पकड़ नहीं पा रही तो सीधे सादे लोगों का ही चालान काटकर खुद का पीठ थपथपा रही है। पुलिस वाले हैं तो आपकी सारी गलती माफ, ट्रैफिक रूल से मुक्त हैं आप।

भारत का रहने वाला हूँ भारत की बात सुनाता हूं....अभिनेता मनोज कुमार जी को आखिरी सलामनमन
04/04/2025

भारत का रहने वाला हूँ भारत की बात सुनाता हूं....अभिनेता मनोज कुमार जी को आखिरी सलाम
नमन

Address

Patna
800001

Telephone

+919430623520

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Inkk posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Inkk:

Share