Chandan kumar thakur

Chandan kumar thakur राजनीति में छात्र, युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो । इस अभियान में आप सभी एकत्रित होकर अपना योगदान दें ।

11/07/2025

वोटर पुनर्निरीक्षन में अनियमितता होने के कारण, बिहार बंद का आवाहन किया गया था। जिसमें प्रमुखता से हम अपनी बात जनता तक पहुंचाएं ।

    आम जनमानस की मौत का सौदागर है।  गुजरात में वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा पुल अचानक से नदी में ढह गया. हादसे क...
10/07/2025

आम जनमानस की मौत का सौदागर है। गुजरात में वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा पुल अचानक से नदी में ढह गया. हादसे के समय पुल पर मौजूद कई वाहन नदी में बह गए. वहीं इस हादसे में अबतक 9 लोगों की मौत की ख़बर सामने आई है।
सरकार केवल भ्रष्टाचार में लिप्त है ,विभाग में कमीशन खोड़ी चरम पर है। विभागीय इंजीनियर ठेकेदार से कमीशन का खेल चल रहा है आम जनता मर रहे है ।

आज पटना के "बापू सभागार" गांधी मैदान में आयोजित R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल  की राष्ट्रीय कार्यकारणी व राष्ट्रीय परिषद की ...
05/07/2025

आज पटना के "बापू सभागार" गांधी मैदान में आयोजित R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारणी व राष्ट्रीय परिषद की बैठक खुला अधिवेशन एवं स्थापना समारोह में शामिल हुए।
Tejashwi Yadav Lalu Prasad Yadav

तुम्हारी सोच के सांचे में,मैं ढल नहीं सकता ।जबान काट लो, लेहजा बदल नहीं सकता ।।मुझे भी मोम का पुतला समझ रहे हो क्या ?तुम...
01/07/2025

तुम्हारी सोच के सांचे में,मैं ढल नहीं सकता ।
जबान काट लो, लेहजा बदल नहीं सकता ।।
मुझे भी मोम का पुतला समझ रहे हो क्या ?
तुम्हारी लॉ से यह लोहा पिघल नही सकता ll

Tejashwi Yadav Lalu Prasad Yadav

मंडल मसीहा, वंचित समूहों के लिए आजीवन संघर्षरत, सामाजिक न्याय अभियान के प्रणेता परम श्रद्धेय स्व. शरद यादव जी को उनकी जय...
01/07/2025

मंडल मसीहा, वंचित समूहों के लिए आजीवन संघर्षरत, सामाजिक न्याय अभियान के प्रणेता परम श्रद्धेय स्व. शरद यादव जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।
Tejashwi Yadav R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल भारतीय छात्र युवा एकता मंच - बिहार प्रदेश Lalu Prasad Yadav BHIM ARMY

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग द्वारा अचानक विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा अत्यंत ही संदेहास्पद और च...
28/06/2025

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग द्वारा अचानक विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा अत्यंत ही संदेहास्पद और चिंताजनक है।

निर्वाचन आयोग ने आदेश दिया है कि सभी वर्तमान मतदाता सूची को रद्द करते हुए हर नागरिक को अपने वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए नए सिरे से आवेदन देना होगा, भले ही उनका नाम पहले से ही सूची में क्यों न हो।

बीजेपी-RSS और NDA संविधान व लोकतंत्र को कमजोर क्यों करना चाह रही है? हमने बीजेपी की कठपुतली चुनाव आयोग से कुछ सवाल पूछे है। जरुर पढ़िए एवं लोगों को भी बताइए।

प्रिय बिहारवासियों, हम सभी ने साथ मिलकर बिहार को बदलने का जो संकल्प लिया था उसके परिणाम अब थोड़े बहुत दिखने लगे है। लगभग...
24/06/2025

प्रिय बिहारवासियों,

हम सभी ने साथ मिलकर बिहार को बदलने का जो संकल्प लिया था उसके परिणाम अब थोड़े बहुत दिखने लगे है। लगभग 20 साल तक “असंभव” शब्द और 20 बरस पूर्व की सरकार को दोष देने के सहारे ये जनता को भ्रमित करते हुए अलट-पलट कर सिद्धांतहीन, उदासीन, इच्छाशक्ति के घोर अभाव और लक्ष्य को दुष्कर समझने वाली सरकार चलाते रहे। हमने 2020 चुनाव में आधुनिक व नए बिहार का एक बेहतरीन ब्लूप्रिंट बनाया, बिहार को नम्बर एक राज्य बनाने का लक्ष्य रखा तथा देश में सबसे अधिक युवा आबादी वाले युवा बिहार प्रदेश के नौजवानों को एक साथ 10 लाख नौकरियां देने का प्रण लिया। तब यही एनडीए सरकार हमारी घोषणा, इरादे और वादे का उपहास करती थी और हमसे पूछा जाता था कि कहाँ है 10 लाख नौकरियां? कहां से देंगे नौकरी? पैसा कहां से आएगा?

हमने अपने 17 महीनों के छोटे से कार्यकाल में बिना पेपरलीक, लेटलतीफ़ी और विवाद के 5 लाख नौकरियां देकर दिखाई तथा साढ़े 3 लाख नौकरियां प्रक्रियाधीन कर अपनी मजबूत इच्छाशक्ति के दम पर दिखा दिया कि अपनी मिट्टी के लिए कुछ करने की लगन, मेहनत, इच्छाशक्ति, जुनून, जोश, होश, संकल्प और विज़न हो तो असंभव भी संभव हो जाता है।

हम बिना विचलित हुए वंचितों, दलितों, पिछड़ों-अतिपिछड़ों और गरीबों को हक दिलाने के लिए लड़ते रहे। हमने खुल कर चेतावनी के साथ कहा कि जातिगत जनगणना समय, न्याय और अधिकार की माँग है। ये होनी चाहिए और बिहारवासी एकजुट होकर इसे करा कर रहेंगे। बिहार की एकता का परिणाम पूरे देश को लाभ के रूप में मिला। 65 प्रतिशत आरक्षण के लिए भले ही संविधान विरोधी संघी एवं सामंती सोच रोड़ा अटकाती रही है पर हम आपको वचन देते हैं कि हमारी इच्छाशक्ति और आपका सहयोग, समर्थन व स्नेह जल्द ही वो दिन लाएगा जब बिहार में 65% से अधिक आरक्षण यानि हिस्सेदारी के हिसाब से हक़ मिलेगा। डोमिसाइल नीति पर तेजस्वी ये वचन देता है आपकी सरकार बनने पर बिहार के लोगों की आन बान शान और गरिमा को ध्यान में रखते हुए, उसका सम्मान करते हुए तेजस्वी बिहार में अभूतपूर्व डोमिसाइल नीति लागू करेगा। खैर, चाहे आरक्षण व जातीय जनगणना का प्रश्न रहा या फिर युवाओं को नौकरी देने का, हमने कहा था कि हम सरकार को नाक रगड़ने पर इतना मजबूर कर देंगे कि वो जनता से किया वादा पूरा करे, हमने वही कर दिखाया है। सरकार में बैठे लोग कुर्सी के लिए चिंतित, भयभीत, लोलुप और व्याकुल हैं।

हम शुरू से कहते रहे कि एनडीए सरकार ने महंगाई में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी की है। हमने ऐसा ब्लूप्रिंट तैयार किया कि जो 20 साल से ये सरकार ना कर सकी। हमने वादा किया कि जातीय और आर्थिक सर्वे में चिह्नित 94 लाख गरीब परिवारों को 2 लाख रुपए देंगे एवं हम वृद्धजन, विधवा, दिव्यांगजन की सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 रुपये महीना से बढ़ा कर 1500₹ करेंगे। हमारी इस घोषणा से 20 साल से कुंभकर्णी नींद सोयी सरकार उठ गई, गद्दी की चिंता सताने लगी तो हमारी नक़ल करने लगे, पेंशन के टेंशन में जनता के हमदर्द बनने का ढोंग करते हुए वही घोषणा ख़ुद भी कर रहे हैं। हम उनसे पूछना चाहते हैं कि तेजस्वी के मुँह से निकलने के बाद ही आप किसी योजना के प्रति आकृष्ट क्यों होते हैं? आपको तेजस्वी के आइडिया लेकर ही सरकार चलानी है तो फिर आप 20 साल से कुर्सी पर बैठे हुए बिहार के लिए क्या सोच रहे हैं?

अभी तो शुरुआत है, बिहार को कैसे 5 साल के अंदर देश में नम्बर-एक राज्य बनाना है, तेजस्वी के पास उसका पूरा ब्लूप्रिंट है। चुनाव तक सरकार को मजबूर कर देंगे कि वो महिलाओं के लिए हर महीने 2500₹ देने वाली “माई बहन मान योजना” जैसी किसी योजना की घोषणा एवं नकल करे, गैस सिलेंडर जो इन्होंने 1200₹ से भी ज़्यादा का कर दिया है उसके दाम घटाने की घोषणा करे, चीटर-मीटर के जरिए बिजली बिल में लूट को समाप्त कर 200 यूनिट फ्री बिजली देने, जमीन सर्वे में गड़बड़ी रोकने, डोमिसाइल नीति लागू करने, युवाओं को रोजगार देने, पलायन रोकने, 65% आरक्षण लागू करने, थाना-ब्लॉक में रिश्वतखोरी बंद करने, अपराध पर लगाम लगाने तथा बेटियों को आगे बढ़ाने की बात करे। किसानों की फसल, व्यापारियों, कर्मचारियों और मजदूरों की समृद्धि सुनिश्चित करने की बात करे, वो भविष्योन्मुखी एवं सकारात्मक बातें जो ये सरकार पिछले 20 सालों में रत्ती भर भी कर नहीं पाई।

हमें ये भी पता है कि ये डबल इंजन, डबल स्टैण्डर्ड वाली सोच के लोग, मूलतः जनता को ट्रबल देने वाली खटारा सरकार है। चुनाव तक तो सब वादे बिहार की जनता से कर लेंगे लेकिन चुनाव बाद जब जनता के लिए कुछ करने का अवसर आयेगा तो अपने -अपने दामाद, जीजा और परिजनों को आपका हक मार कर दे दिया जाएगा। इसलिए बिहार की जनता के साथ मिलकर हमने भी तय कर लिया है कि एक-एक जुमले, झूठ, प्रपंच, ग़ैरबराबरी का हिसाब बिहार की जनता के साथ मिलकर इनसे लिया जाएगा। वोट की ताक़त से इनको सत्ता से उतार दिया जाएगा, एक नए बिहार का नया सूरज बिहार में उदय होगा। यकीन मानिए! बिहार को सच्चाई, मेहनत, स्वाभिमान, संविधान, साहस व सहभागिता के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। तेजस्वी आपसे वादा करता है कि 20 सालों के इस चौपट राज की कमी गिनाने की बजाय, सरकार बनने के पहले दिन से सिर्फ और सिर्फ़ समावेशी विकास एवं सकारात्मक, प्रगतिशील, रिजल्ट ओरिएंटेड पॉलिटिक्स के साथ बिहार को आगे ले जाने की सकारात्मक बातें होगी।

तेजस्वी बिहार में इंडस्ट्रियल पार्क, विशेष आर्थिक जोन, ग्लोबल आईटी पार्क, टेक्सटाइल पार्क, एजुकेशन सिटी, वर्ल्ड क्लास हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर, फार्मास्युटिकल उद्योग, इंडस्ट्रियल क्लस्टर्स, फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट्स, एग्रो बेस्ड इंडस्ट्रीज़, डेयरी इंडस्ट्रीज़, फ़िशरीज़ इंडस्ट्री, लेदर इंडस्ट्री, मैन्युफैक्चरिंग हब, डाटा सेंटर्स समेत विश्वस्तरीय उद्योग-धंधे स्थापित करने के लिए संकल्पित है। मेरे इरादे नेक है, उम्र कच्ची है लेकिन ज़ुबान पक्की है, नीयत सच्ची और नीति अच्छी है।

हमारा ब्लूप्रिंट और रोड मैप तैयार है। हर तबके, हर वर्ग, हर जाति, हर धर्म को न्याय दिलाने, उन्हें आगे बढ़ाने का खाका तैयार कर लिया गया है। नवंबर में सरकार बनते ही एक्शन होगा और बस पाँच सालों के अंदर बिहार पूरे देश में नंबर वन होगा।

ये तेजस्वी का वादा है आपसे।

धन्यवाद
आपका
तेजस्वी यादव

प्रदेश के सभी छात्र एवं युवा इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।🗓️- 26 जून 2025, दोपहर 12.30 बजे!📍- बापू सभागार, पटना!- ...
23/06/2025

प्रदेश के सभी छात्र एवं युवा इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।

🗓️- 26 जून 2025, दोपहर 12.30 बजे!
📍- बापू सभागार, पटना!

- चाहे शिक्षा के क्षेत्र में हो, चाहे रोजगार के क्षेत्र में हो सबसे ज्यादा धोखा युवाओं को मिला है. इसलिए युवाओं को गोलबंद होकर इस सरकार को उखाड़ फेकने की जरूरत है।

- आज राज्य और देश की जो स्थिति हो गई है, इसमें परिवर्तन के लिए युवाओं को आगे आना होगा. आने वाला समय युवाओं का है. युवा ही जनता की आवाज बनेंगे.

- आज युवाओं की पहली पसंद राष्ट्रीय जनता दल बन चुका है.

- आगामी 2025 की चुनाव की तैयारी में युवा जुट जायें आने वाले समय में बिहार में हमारी सरकार होगी।

- डबल इंजन की सरकार में जनता बहुत परेशान है. जनहित में एक भी काम नहीं हो रहा हैं, चाहे विशेष राज्य का दर्जा हो या बिहार को विशेष पैकेज देने की बात हो, जनता पूरी तरह ठगी हुई महसूस कर रही है सूबे में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, नौकरशाही चरम पर है। प्रदेश में जदयू-भाजपा के दशकों के शासनकाल में एक सूई का भी कारखाना नहीं खुल सका। बल्कि जो खुला हुआ था वो दूसरे राज्य ट्रांसफ़र हुआ।

22/06/2025

#दरभंगा जिला के #जाले #दोघरा पछियारी मोहल्ला की लड़की, 15 वर्षीय। ...... खातून की मिली तलाब से ला**श,
गर्दन पर गहरे ज़ख्म के निशान, घर से लगभग 1 किलोमीटर पश्चिम की तरफ दोघरा हाई स्कूल के #छौराही चौड़ के पोखर से हुई ला**श बरामद

,

,
#बिहार #दरभंगा posted by Arshad Salim

17/06/2025

चुनाव से चंद महीनों पहले आयोग का विस्तार किया गया, एवं नए आयोग का गठन किया गया है। यह सरकार पर कहीं ना कहीं प्रश्न खड़ा करता है। आखिर इस तरीके से आनन-फानन में ऐसे निर्णय लेने की आवश्यकता क्यों पड़ी, जो सरकार 20 वर्षों में आयोग पर पूरी तरीके से अपना ध्यान आकर्षित नहीं कर पाई थी वह अचानक चुनाव आते ही आयोग का विस्तार एवं नए आयोग का गठन करके क्या साबित करना चाहता है ???

Priyanka Bharti Tejashwi Yadav

Address

Patna

Telephone

+916392201153

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chandan kumar thakur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chandan kumar thakur:

Share