26/09/2025
*16 अक्टूबर के दीक्षांत समारोह में एनसीसी एवं एनएसएस के 100 स्वयंसेवकों एवं 10 पदाधिकारी करेंगे सहयोग*
*कुलपति के निर्देश पर विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग में एनसीसी एवं एनएसएस पदाधिकारियों की बैठक आयोजित*
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में आगामी 16 अक्टूबर को होने वाले 11वें दीक्षांत समारोह में 60 एनसीसी कैडेट्स तथा 40 एनएसएस स्वयंसेवक अपने 10 पदाधिकारियों के साथ विशेष रूप से सहयोग करेंगे। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी के निर्देश पर आज विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग में एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ आर एन चौरसिया की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह हेतु गठित एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस स्वयंसेवकों की प्रतिनियुक्ति समिति के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें एनसीसी कैडेट्स प्रतिनियुक्ति समिति की संयोजिका डॉ प्रियंका राय, डॉ कालिदास झा, डॉ शैलेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ अभय सिंह, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ सोनू राम शंकर, डॉ अविनाश कुमार, डॉ अनुपम प्रिया, डॉ ममता स्नेही तथा एनएसएस सहायक अमित कुमार झा ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि दीक्षांत समारोह में सहयोग के लिए एनएसएस के 40 स्वयंसेवक एवं एनसीसी के 60 कैडेट्स, 6 एनसीसी पदाधिकारी तथा 4 एनएसएस पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति किए जाएंगे। बैठक में सहयोगी- कैडेट्स एवं स्वयंसेवकों के आई कार्ड, ड्रेस, अल्पाहार, रिहर्सल, कार्य स्थल, आवंटित किए जाने वाले कार्यों आदि पर विशेष रूप से विचार विमर्श किया गया। बैठक के प्रारंभ में सदस्यों का स्वागत एनएसएस स्वयंसेवक प्रतिनियुक्ति समिति के संयोजक डॉ आर एन चौरसिया ने, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रियंका राय ने किया।