19/12/2025
समहरणालय खगड़िया
प्रेस विज्ञप्ति
18.12.2025
*19 से 25 दिसंबर तक खगड़िया जिले में ‘सुशासन सप्ताह’ के तहत ‘प्रशासन गांव की ओर 2025’ अभियान*
खगड़िया।
प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार (कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय) के निर्देशानुसार दिनांक 19 दिसंबर 2025 से 25 दिसंबर 2025 तक देशभर में ‘सुशासन सप्ताह (Good Governance Week)’ के अवसर पर राष्ट्रव्यापी अभियान ‘प्रशासन गांव की ओर 2025’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में खगड़िया जिले में भी इस अभियान के सफल संचालन को लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं।
जिला जन शिकायत कोषांग, खगड़िया द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले के सभी तहसील मुख्यालयों, पंचायत समितियों एवं अन्य प्रशासनिक इकाइयों में विशेष शिविर एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, ताकि आम जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके तथा सेवा वितरण प्रणाली में सुधार लाया जा सके।
इस अभियान के अंतर्गत जिला, अनुमंडल, प्रखंड एवं तहसील स्तर पर अपनाई गई सुशासन से संबंधित श्रेष्ठ प्रथाओं का संकलन कर उसे ‘प्रशासन गांव की ओर’ पोर्टल (https://darpgapps.nic.in/GGW25) पर अपलोड किया जाएगा।
प्रशासन गांव की ओर 2025 अभियान की संरचना के तहत निम्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा—
विशेष शिविरों में हल की गई शिकायतों की संख्या,
सीपीग्राम (CPGRAMS) में निपटाई गई सार्वजनिक शिकायतें,
राज्य पोर्टल पर समाधान की गई शिकायतें,
ऑनलाइन सेवा वितरण के लिए जोड़ी गई सेवाएं,
सेवा वितरण से संबंधित आवेदनों का निपटारा,
सुशासन प्रथाओं का संकलन एवं उनका प्रचार-प्रसार,
जन शिकायत समाधान की सफलता की कहानियां,
तथा आयोजित कार्यशालाओं का विवरण।
इस संबंध में जिले के सभी अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे दिनांक 19 से 25 दिसंबर 2025 तक अपने-अपने क्षेत्र में विशेष कैंप आयोजित कर ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे।
साथ ही सभी प्रखंड एवं अंचल के वरीय पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे सुशासन सप्ताह अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों का नियमित अनुश्रवण करेंगे तथा प्रतिदिन सायं 05 बजे तक प्रखंड/अंचल स्तर के सभी विभागों का समेकित बिंदुवार प्रतिवेदन जिला जन शिकायत कोषांग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
इसके अतिरिक्त, सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने कार्यालयों में प्राप्त जन शिकायतों के समाधान से संबंधित कम से कम दो सफलता कहानियों का संकलन कर जिला जन शिकायत कोषांग को प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें।
जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान के दौरान आयोजित शिविरों में भाग लेकर अपनी समस्याओं का समाधान कराएं और सुशासन की इस पहल को सफल बनाएं।