Navya times news

Navya times news Journalist

*कुलपति के निर्देशन में मिथिला विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह की रूपरेखा को दिया गया अंतिम स्वरूप**विश्वविद्यालय...
20/11/2025

*कुलपति के निर्देशन में मिथिला विश्वविद्यालय के 11वें दीक्षांत समारोह की रूपरेखा को दिया गया अंतिम स्वरूप*

*विश्वविद्यालय प्रशासन तथा जिला एवं पुलिस प्रशासन के बीच समारोह की सफलता हेतु हो रहा है निरंतर संवाद*

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के 11वें दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है। आज कुलपति के निर्देश में पदाधिकारियों एवं आयोजक सदस्यों ने समारोह की रूपरेखा को अंतिम रूप प्रदान किया। डॉ नागेन्द्र झा स्टेडियम में कुलपति प्रोफ़ेसर संजय कुमार चौधरी, कुलसचिव डॉ दिव्या रानी हंसदा एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ इंसान अली आदि के साथ दरभंगा के जिलाधिकारी कौशल कुमार, एसएसपी जे रेड्डी तथा एसडीओ विकास कुमार आदि ने समारोह आयोजन पर विस्तार से विचार- विमर्श किया।
कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में कुलसचिव डॉ दिव्या रानी हंसदा, संकायाध्यक्ष, सीनेट, सिंडिकेट तथा विद्वत परिषद् तथा अन्य संबंधित व्यक्तियों के द्वारा विद्वत शोभा यात्रा तथा मंच संचालन का अंतिम रूप से पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर प्रो लावण्य कीर्ति सिंह 'काव्य' के निर्देशन में विश्वविद्यालय संगीत एवं नाट्य विभाग के छात्र-छात्राओं ने मुख्य मंच पर राष्ट्रगान, विश्वविद्यालय कुलगीत तथा कन्वोकेशन बैण्ड का भी अभ्यास किया।
डीएसडब्ल्यू प्रो अशोक कुमार मेहता ने बताया कि प्रत्येक विभाग से संबंधित विभागाध्यक्ष द्वारा प्रतिनियुक्ति एक-एक शिक्षक/शिक्षिका को अपने-अपने विभाग के छात्र-छात्राओं को अनुशासित रूप से मुख्य समारोह में भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु अधिकृत किया गया है।
समारोह के लिए पांच प्रवेश द्वारों पर तथा मुख्य पंडाल में एनसीसी कैडेट्स तथा एनएसएस स्वयंसेवकों की भी अपने पदाधिकारियों के साथ प्रतिनियुक्ति की गई है। उन्हें समारोह के व्यवस्थित संचालन हेतु पदाधिकारियों द्वारा विगत तीन दिनों से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कुलसचिव डॉ दिव्या रानी हंसदा ने बताया कि डॉ नागेन्द्र झा स्टेडियम के गेट नंबर 01 से विशिष्ट एवं अति विशिष्ट जनों का प्रवेश होगा, जबकि गेट नंबर 02 से सीनेट, सिंडिकेट तथा विद्वत परिषद् के सदस्य प्रवेश करेंगे। वहीं गेट नंबर 03 से केवल छात्राएं और गेट नंबर 04 से केवल छात्र प्रवेश करेंगे। इमरजेंसी गेट नंबर 05 बंद रहेंगे। वहीं गेट नंबर 06 से स्थानीय अंगीभूत महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी, पदाधिकारी तथा एसीसी एवं एनएसएस के छात्र-छात्राएं स्टेडियम में प्रवेश करेंगे।

विकसित बिहार का नया अध्याय शुरू...
20/11/2025

विकसित बिहार का नया अध्याय शुरू...

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दसवीं बार संभाली बिहार की कमान
20/11/2025

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दसवीं बार संभाली बिहार की कमान

साथियों आज बिहार फिर से इतिहास रचने वाला है...10 वीं बार आदरणीय नीतीश कुमार जी बिहार के सीएम पद की शपथ लेंगे... मनोरंजन ...
20/11/2025

साथियों आज बिहार फिर से इतिहास रचने वाला है...10 वीं बार आदरणीय नीतीश कुमार जी बिहार के सीएम पद की शपथ लेंगे... मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह

नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में देखिए कौन - कौन आ रहा ...
20/11/2025

नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में देखिए कौन - कौन आ रहा ...

आज जिला पदाधिकारी खगड़िया श्री नवीन कुमार एवं उप विकास आयुक्त श्री अभिषेक पलासिया द्वारा सोनमंखी, सूरज नगर, परबत्ता–माधव...
19/11/2025

आज जिला पदाधिकारी खगड़िया श्री नवीन कुमार एवं उप विकास आयुक्त श्री अभिषेक पलासिया द्वारा सोनमंखी, सूरज नगर, परबत्ता–माधवपुर, गोगरी बाइपास तथा अगुआनी–सुल्तानगंज पुल एप्रोच मार्ग का व्यापक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य बाढ़–नियंत्रण, जल प्रबंधन एवं सड़क परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर कार्यों में तेजी लाना था।
सोनमंखी में जल-जमाव की समस्या पर त्वरित कार्रवाई
सोनमंखी स्थित स्लुइस गेट के पास उत्पन्न जल-जमाव की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण कर जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि—
जहाँ भी तलछट (sediments) जमा है, उसकी तत्काल JCB से सफाई कर जल प्रवाह सुचारु किया जाए।
इटवा स्लुइस गेट के निकट मूल नदी के वास्तविक प्रवाह को पुनर्स्थापित करने के लिए—
राजस्व पदाधिकारी (RO), खगड़िया एवं अंचलाधिकारी (CO), खगड़िया को नदी के मूल मार्ग के पुनरुद्धार (rejuvenation) हेतु आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है।
स्लुइस गेट निर्माण कार्यों के लिए तकनीकी टीम गठित
माधवपुर–परबत्ता एवं सूरज नगर में स्लुइस गेट निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
माधवपुर–परबत्ता स्लुइस गेट के विस्तृत प्रस्ताव (DPR) के लिए—
कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल
लघु सिंचाई पदाधिकारी
कार्यपालक अभियंता, फ्लड कंट्रोल डिवीजन
की संयुक्त टीम गठित कर शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
गोगरी बाइपास एवं अगुआनी–सुल्तानगंज पुल एप्रोच रोड का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान गोगरी बाइपास की वर्तमान स्थिति का आकलन किया गया तथा आवश्यक सुधार कार्य तुरंत शुरू करने को कहा गया।
साथ ही अगुआनी–सुल्तानगंज पुल के खगड़िया जिला अंतर्गत निर्माणाधीन एप्रोच मार्ग की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट किया कि—
“पुल को वर्ष 2027 तक जिलेवासियों को समर्पित करने हेतु सभी तैयारियाँ पूर्ण गति से चल रही हैं। इंजीनियर कैंप मोड में कार्य कर रहे हैं, और कार्य में और तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।”
जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता
जिला पदाधिकारी ने कहा कि बाढ़–नियंत्रण एवं अवसंरचना से जुड़ी सभी परियोजनाएँ जनहित से सीधे संबद्ध हैं, इसलिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य सम्पन्न करें।

19/11/2025

जदयू बिहार प्रदेश महासचिव सह सिवान जिला संगठन प्रभारी प्रमोद कुमार पटेल

*11 वें दीक्षांत समारोह में 40 एनएसएस स्वयंसेवकों एवं 60 एनसीसी कैडेट्स करेंगे सहयोग**एनएसएस स्वयंसेवकों एवं एनसीसी कैडे...
19/11/2025

*11 वें दीक्षांत समारोह में 40 एनएसएस स्वयंसेवकों एवं 60 एनसीसी कैडेट्स करेंगे सहयोग*

*एनएसएस स्वयंसेवकों एवं एनसीसी कैडेट्स में दीक्षांत समारोह स्थल-स्टेडियम में किया पूर्वाभ्यास*

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के 21 नवंबर, 2025 को आयोजित होने वाले 11वें दीक्षांत समारोह में स्थानीय महाविद्यालयों के 40 एनएसएस स्वयंसेवक अपने 05 पदाधिकारियों के साथ तथा 60 एनसीसी कैडेट्स अपने 05 पदाधिकारियों के साथ कार्यस्थल डॉ नागेन्द्र झा स्टेडियम में प्रातः काल से आयोजन समाप्ति तक सहयोग करेंगे। सभी 100 छात्र-छात्राओं को आज क्रमशः एनएसएस प्रतिनियुक्ति समिति के संयोजक एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ आर एन चौरसिया तथा एनसीसी प्रतिनियुक्ति समिति के संयोजक एवं पीजी एथलेटिक्स के अध्यक्ष डॉ प्रियंका राय के निर्देशन में स्टेडियम में प्रशिक्षण दिया गया। एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी- सी एम कॉलेज के डॉ सुधांशु कुमार, मारवाड़ी कॉलेज की डॉ सुनीता कुमारी, मिल्लत कॉलेज की डॉ सोनी शर्मा, एमआरएम कॉलेज की डॉ अनुपम प्रिया तथा के एस कॉलेज के डॉ अमित कुमार सिन्हा के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया, जिन्हें पूर्ण अनुशासन में रहकर सहयोग करने का निर्देश दिया गया। उन्हें स्टेडियम के अंदर की व्यवस्थाओं एवं दीक्षांत के महत्वों पर विस्तार से जानकारी देते हुए स्टेडियम के गेट नंबर-1, 2, 3, 4 एवं 6 तथा मुख्य पंडाल पर ड्यूटी आवंटित की गई। साथ ही बताया गया कि किस गेट से किनका किस आधार पर प्रवेश होगा।
एनसीसी कैडेट्स की प्रतिनियुक्ति समिति की संयोजिका डॉ प्रियंका राय ने बताया कि डॉ शैलेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ अभय सिंह, डॉ संगीता कुमारी, प्राची भारती और नीलम सेन के नेतृत्व में सीएम कॉलेज, सीएम साइंस कॉलेज, मिल्लत कॉलेज, एमएलएसएम कॉलेज एवं एमआरएम कॉलेज से कुल 60 कैडेट्स ने डॉ नागेन्द्र स्टेडियम में दीक्षांत समारोह से पूर्व अभ्यास किया, जिसका विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी सर ने निरीक्षण किया और सराहना की।

19/11/2025

लहलादपुर सारण

19/11/2025

चैनपुर दामोदरपुर मड़वन मुजफ्फरपुर मरहूम सैयद अली सज्जाद रिजवी उर्फ जौहर अली के इशाले सवाब हेतु मजलिस का भव्य आयोजन

18/11/2025

मुजफ्फरपुर सड़क पर भाई के सामने बहन की म‘‘र्डर

Address

Patna

Telephone

+917870056027

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Navya times news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Navya times news:

Share