Navya times news

Navya times news Journalist

21/12/2025
*ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी ने वर्ष 2026 के अवकाश तालिका किया जारी**2026 की अव...
20/12/2025

*ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी ने वर्ष 2026 के अवकाश तालिका किया जारी*

*2026 की अवकाश तालिका से विश्वविद्यालय को शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्य-योजना तैयार करने में होगी सुविधा- कुलपति*

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी ने वर्ष 2026 की अवकाश तालिका जारी करते हुए कहा कि इस अवकाश तालिका को बिहार लोकभवन द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में विश्वविद्यालय प्रेस द्वारा तैयार किया गया है । इससे विश्वविद्यालय को शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्य-योजना तैयार करने में सुविधा होगी। जल्द ही इसे विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा एवं सभी स्नातकोत्तर विभागों, महाविद्यालयों एवं मुख्यालय अवस्थित विभागों को उपलब्ध करा दिया जायेगा।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ दिव्या रानी हांसदा, वित्तीय परामर्शी इन्द्र कुमार, वाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो हरे कृष्ण सिंह, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो दिलीप कुमार चौधरी, वित्त समिति के सदस्य डॉ अमर कुमार एवं अरविन्द सिंह, राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो मुनेश्वर यादव, उपकुलसचिव द्वितीय डॉ मनीष कुमार, प्रेस प्रभारी डॉ दिवेश कुमार शर्मा, कुलपति के निजी सचिव सैयद मोहम्मद जमाल अशरफ़, गौतम सिंह सहित अनेक पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

प्रेस विज्ञप्तिआज दिनांक-20.12.2025 को अनुमंडल पदाधिकारी सह अध्यक्ष शासी  निकाय, अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी की अध्यक्षता मे...
20/12/2025

प्रेस विज्ञप्ति

आज दिनांक-20.12.2025 को अनुमंडल पदाधिकारी सह अध्यक्ष शासी निकाय, अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आहूत की गई है जिसमें चिकित्सा प्रभारी, हाॅस्पीटल मैनेजर तथा सदस्य उपस्थित रहे।
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया गया तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, गोगरी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गय।

20/12/2025

सात निश्चय 3.0 के अंतर्गत विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं/कार्यक्रमों को प्रभावी ढंग से लागू करने, उनके सुचारु क्रियान्वयन तथा नियमित अनुश्रवण को सुनिश्चित करने हेतु जिला पदाधिकारी खगड़िया श्री नवीन की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री अभिषेक पलासिया सहित सभी अपर समाहर्ता एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान पर्यटन विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें जिले की धरोहरों, पर्यटन स्थलों एवं उनके संरक्षण और विकास पर विशेष जोर दिया गया। इसके अतिरिक्त बस स्टैंड विकास, नगर विकास, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण जैसे अहम मुद्दों पर भी विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।
साथ ही शहर सौंदर्यीकरण, आधारभूत संरचनाओं के विकास तथा नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने से संबंधित योजनाओं की भी समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

20/12/2025

बच्चों की मांग: सारण जिलाधिकारी महोदय मेरे स्कूल के नल को ठीक कर दे ताकि हमें पानी पीने में और सुविधा ना हो

#अनफॉलो #

गुमशुदा अभिषेक कुमार का सूचना देने पर उचित नाम दिया जाएगापिता :- रमेश प्रसाद, ग्राम:-राम कोठी, थाना:- भगवानपुर हाट (सिवा...
20/12/2025

गुमशुदा अभिषेक कुमार का सूचना देने पर उचित नाम दिया जाएगा

पिता :- रमेश प्रसाद, ग्राम:-राम कोठी, थाना:- भगवानपुर हाट (सिवान) 6363056918

19/12/2025

सिवान बडहरिया वि.स.क्षेत्र में जद(यू०) ने प्राथमिक सदस्यता नवीकरण करने एवं नए सदस्य बनाने का किया सुभारम्भ- जिला संगठन प्रभारी

19/12/2025

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नियुक्ति पत्र देते समय हिजाब हटाने पर अपनी बात कहते पूर्व मुखीया बनियापुर नागेन्द्र साह

समहरणालय खगड़ियाप्रेस विज्ञप्ति18.12.2025 *19 से 25 दिसंबर तक खगड़िया जिले में ‘सुशासन सप्ताह’ के तहत ‘प्रशासन गांव की ओर...
19/12/2025

समहरणालय खगड़िया
प्रेस विज्ञप्ति
18.12.2025

*19 से 25 दिसंबर तक खगड़िया जिले में ‘सुशासन सप्ताह’ के तहत ‘प्रशासन गांव की ओर 2025’ अभियान*

खगड़िया।
प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग, भारत सरकार (कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय) के निर्देशानुसार दिनांक 19 दिसंबर 2025 से 25 दिसंबर 2025 तक देशभर में ‘सुशासन सप्ताह (Good Governance Week)’ के अवसर पर राष्ट्रव्यापी अभियान ‘प्रशासन गांव की ओर 2025’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में खगड़िया जिले में भी इस अभियान के सफल संचालन को लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की गई हैं।

जिला जन शिकायत कोषांग, खगड़िया द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले के सभी तहसील मुख्यालयों, पंचायत समितियों एवं अन्य प्रशासनिक इकाइयों में विशेष शिविर एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, ताकि आम जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके तथा सेवा वितरण प्रणाली में सुधार लाया जा सके।

इस अभियान के अंतर्गत जिला, अनुमंडल, प्रखंड एवं तहसील स्तर पर अपनाई गई सुशासन से संबंधित श्रेष्ठ प्रथाओं का संकलन कर उसे ‘प्रशासन गांव की ओर’ पोर्टल (https://darpgapps.nic.in/GGW25) पर अपलोड किया जाएगा।

प्रशासन गांव की ओर 2025 अभियान की संरचना के तहत निम्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा—
विशेष शिविरों में हल की गई शिकायतों की संख्या,
सीपीग्राम (CPGRAMS) में निपटाई गई सार्वजनिक शिकायतें,
राज्य पोर्टल पर समाधान की गई शिकायतें,
ऑनलाइन सेवा वितरण के लिए जोड़ी गई सेवाएं,
सेवा वितरण से संबंधित आवेदनों का निपटारा,
सुशासन प्रथाओं का संकलन एवं उनका प्रचार-प्रसार,
जन शिकायत समाधान की सफलता की कहानियां,
तथा आयोजित कार्यशालाओं का विवरण।

इस संबंध में जिले के सभी अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे दिनांक 19 से 25 दिसंबर 2025 तक अपने-अपने क्षेत्र में विशेष कैंप आयोजित कर ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे।

साथ ही सभी प्रखंड एवं अंचल के वरीय पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे सुशासन सप्ताह अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों का नियमित अनुश्रवण करेंगे तथा प्रतिदिन सायं 05 बजे तक प्रखंड/अंचल स्तर के सभी विभागों का समेकित बिंदुवार प्रतिवेदन जिला जन शिकायत कोषांग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

इसके अतिरिक्त, सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने कार्यालयों में प्राप्त जन शिकायतों के समाधान से संबंधित कम से कम दो सफलता कहानियों का संकलन कर जिला जन शिकायत कोषांग को प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें।

जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे इस अभियान के दौरान आयोजित शिविरों में भाग लेकर अपनी समस्याओं का समाधान कराएं और सुशासन की इस पहल को सफल बनाएं।

Address

Patna

Telephone

+917870056027

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Navya times news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Navya times news:

Share