Kundan yadav

Kundan yadav जिद्दी बनो जो लिखा नही मुकद्दर में उसे हासिल करना सीखो.
(1)

22/11/2025

500 रूपिया देहाड़ी Proud To Be Bihari.. ❤😁

18/11/2025

रेजांगला के शहीदों को नमन 🙏

18/11/2025

बिहार के यूवाओ के सपना टूट गया 😭

18/11/2025

संघर्ष की जीत हुआ धन्यवाद महिषी

17/11/2025

महषी के जनता को बहुत बहुत धन्यवाद

17/11/2025

जीत हार तो होते रहता है राजनीति मे तेजस्वी भईया हमलोग आप के साथ है और रहेगे परिस्थिति जैसा भी हो Tejashwi Yadav
🥲🙏

16/11/2025

बिहार मागे भूराबाल cm

15/11/2025

इस इंसान के लिए महुआ विधानसभा के हजारों लोग दुखी हैं,

मुद्दे पर समर्थन विरोध अलग बात है लेकिन क्षेत्र के कुछ लोगों ने एक सूत्री सिर्फ मुकेश हराओ अभियान चलाया और वे सफल हुए जीता भी दिया लेकिन महुआ की सामाजिक न्याय ,धर्मनिरपेक्षता और संघर्ष की राजनीति हार गई ! एक विधायक की रात_दिन की मेहनत हार गई । एक नेता का विश्वास हार गया । बिहार में महागठबंधन की स्थिति भले जैसा रहे लेकिन महुआ सीट मुकेश रौशन के नेतृत्व में जितना संभव था जो आंकड़ों में दिखा भी खैर ......
क्या ही बोले ??
आपके संघर्ष को सलाम
Dr Mukesh Raushan 😭🙏

15/11/2025

हार स्वीकार है 🙏
Khesari Lal Yadav

ये टकला तो खुद को मानो राहुल गांधी ही समझ बैठे थे। पिछले तीन महीनों में जिसने भी कांग्रेस से विधानसभा की दावेदारी की तैय...
15/11/2025

ये टकला तो खुद को मानो राहुल गांधी ही समझ बैठे थे। पिछले तीन महीनों में जिसने भी कांग्रेस से विधानसभा की दावेदारी की तैयारी की, उनसे पाँच मिनट बात करने की फुर्सत भी नहीं मिली।
हमेशा ऐसे दिखाते थे जैसे दुनिया के सबसे व्यस्त नेता हों — हालत ये कि सीधे इनसे बात करना तो दूर, कभी-कभार इनके PA से ही संपर्क हो पाता था।

14/11/2025

हम चुनाव बिलकुल हारे हैं और जीतने वाले को कभी हार से डर नहीं लगता।
जो भी खेला हुआ है, उससे कोई वंचित नहीं है।
लेकिन नाज़ आप पर करता था और आज भी किया कि जीतने वाले की संख्या सैकड़ों में है, लेकिन चर्चा आपकी हार का उन सब पर भारी है।

भइया, छपरा विधान सभा का ये दुर्भाग्य है कि उनके किस्मत में एक सच्चा इंसान नहीं लिखा था।
लेकिन हमारे 79 हज़ार लोगों के दिल में पूरे जीवन आपका बेटा नाज़ और गर्व करेगा।

दिल से धन्यवाद छपरा 118 की जनता।

नमस्ते प्रणाम 🙏🙏🙏🥰😔

Khesari Lal Yadav

बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से लल्लू मुखिया  =4412वोट से आगे चल रहे है
14/11/2025

बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से लल्लू मुखिया
=4412
वोट से आगे चल रहे है

Address

Patna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kundan yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share