02/10/2024
जितनी आसानी से आप बिहारी को गरीब कहते है उतना आसान नहीं है बिहारी होना, हर साल फिर से शुरूआत करना होता है हर चीज का!
सबसे बड़ी दुख का बात यह है कि अगर किसी और राज्य में बाढ़ आ जाएं, तो बॉलीवुड से लेकर हर बड़ी हस्तियां को बड़ा दुख होता है, लेकिन बिहार में कोई भी आपदा आ जाएं किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगता है, आखिर राजनेता से लेकर हर बड़े लोग बिहार के साथ सौतेला व्यवहार क्यों करते हैं।
😥