09/07/2025
#करीना_पांडे
वायरल गाने ने बदल दी गायिका की किस्मत महीने की कमाई करोड़ में पहले ₹100 भी कोई गाने के लिए देने को नहीं था तैयार बड़ी बहन हेम पांडे के साथ पोरस में जाकर बना ली बड़ी पहचान नाम है करीना पांडे। पिछले 1 साल के अंदर में करीना पांडे के 5-6 गणों ने करोड़ों व्यू बटोरा है। पारंपरिक धुन साफ सुथरी गीत भी लोगों को पसंद आते हैं। करीना पांडे के गीत काहे नाथिए ले आएल उधार छने छने बदले तोहरे मिजाज, लाखों मरेले हमारा पर.... ने भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर उन्हें स्थापित कर दिया है। पूरे देश में स्टेज शो में सिंगल परफॉर्मेंस के लिए डेढ़ से ₹200000 करीना पांडे का चार्ज है करीना कहती है कि साफ सुथरी और बेहतर चीजों को भी प्रमोट किया जा सकता है उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि भोजपुरी के पारंपरिक गीतों को गाकर वे इस मुकाम पर आ सकती है और सब ईश्वर और दर्शकों का आशीर्वाद है।