News Shabd

News Shabd Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from News Shabd, Buxar.

News Shabad में आपका स्वागत है, किसी खबर या विज्ञापन के लिए संपर्क करें।6204087044 भारत के उत्तर से लेकर दक्षिण तक एवं पूर्व से लेकर पश्चिम तक एवं विदेश के भी खबर को आपका अपना चैनल News Shabd पर पक्ष न विपक्ष सिर्फ प्रत्यक्ष दिखाने का प्रयास करता हूं !!

सारण (छपरा) के DDC यतेन्द्र पाल जी का तबादलाराज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक पुनर्संरचना के तहत किया गया है।ज़िले में जिन वि...
12/12/2025

सारण (छपरा) के DDC यतेन्द्र पाल जी का तबादला
राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक पुनर्संरचना के तहत किया गया है।

ज़िले में जिन विकास कार्यों को नई दिशा और गति मिली, वह आने वाले समय में मिसाल बने रहेंगे।
साथ ही,
बिहार राज्य पाठ्यपुस्तक प्रकाशन निगम लिमिटेड, पटना के प्रबंध निदेशक के रूप में जो महत्वपूर्ण दायित्व उन्हें सौंपा गया है,
वह राज्य के शैक्षणिक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

हम आशा करते हैं कि नई जिम्मेदारी में भी वे अपने कार्यकौशल और जनसेवा की प्रतिबद्धता से नई उपलब्धियाँ स्थापित करेंगे।

रायबरेली में सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता निरंजन पाल जी की बेटी का दिनदहाड़े अपहरण—और अपराधियों का मां को भेजा गया संद...
10/12/2025

रायबरेली में सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता निरंजन पाल जी की बेटी का दिनदहाड़े अपहरण—और अपराधियों का मां को भेजा गया संदेश, “अगर बचा सकती हो तो बचा लो, वरना कल सई नदी में मिलेगी”—प्रदेश की कानून-व्यवस्था की हकीकत को नंगा कर देता है।

जिस प्रदेश में अपराधी खुलेआम चुनौतियाँ दें और सरकार सिर्फ बयानबाज़ी करती रहे, वहाँ आम जनता की सुरक्षा भगवान भरोसे है।

मैं यूपी पुलिस प्रशासन से कड़े शब्दों में मांग करता हूँ कि अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाए, ताकि कोई और बेटी अपराधियों के हौसले का शिकार न बने।

#रायबरेली

10/12/2025

अगर युवक डिप्टी स्पीकर का PA का भाई नहीं होता तो चलान कट जाता।

एक युवक ने पढ़ाया पटना पुलिस को कानून का पाठ।
काट रहा था स्कूटी का चलान, तो लगा दिया दारोगा की क्लास ।

ये घटना बुद्ध स्मृति पार्क पटना के पास की है ।

10/12/2025

UP के कानपुर में शैलेंद्र यादव ने वीरपाल को नग्न कराकर मूछें काबरा जूता पर थूक कर चटवाया बंदूक के हुथा के पीटा। योगी आदित्यनाथ के पुलिस प्रशासन के इकबाल खत्म। अखिलेश यादव भी चुप क्योंकि अपराधी यादव है।

नावाडीह के दो मासूम बच्चों की मौत को उपेंद्र कुशवाहा जी ने अपने फेसबुक पोस्ट में “तालाब में डूबने” का साधारण हादसा बताते...
27/11/2025

नावाडीह के दो मासूम बच्चों की मौत को उपेंद्र कुशवाहा जी ने अपने फेसबुक पोस्ट में “तालाब में डूबने” का साधारण हादसा बताते हुए जिस तरह से गंभीर मुद्दे को हल्का कर दिया है, वह बेहद निराशाजनक और गैरजिम्मेदाराना है। घटना के हालात अपने-आप में कई सवाल खड़े करते हैं और यह मामला संदेह व गहन जांच का विषय है। ऐसे में बिना सत्यापन किए सीधे-सीधे “डूबने से मौत” घोषित करना क्या एक राष्ट्रीय नेता के स्तर के अनुरूप है?
सबसे बड़ा सवाल—

क्या आप सच में न्याय दिलाने गए थे या सिर्फ कैमरे के सामने बैठकर फोटो खिंचवाने?
क्या आपकी भूमिका सिर्फ औपचारिक शोक संदेश लिख देने तक सीमित है?
जब मामला संदिग्ध हो, तो जाँच की मांग उठाना आपकी प्राथमिक जिम्मेदारी थी, न कि घटना को हल्का बताना।

आपको चाहिए था कि रोहतास SP से SIT टीम गठित कराने की मांग करते, वैज्ञानिक आधार पर जांच सुनिश्चित करवाते और दोषियों तक प्रशासन को पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाते। लेकिन आपके पोस्ट में न न्याय की बात है, न किसी कार्रवाई की मांग—सिर्फ औपचारिकता।

यदि नेता ही संवेदनशील मामलों को गंभीरता से न लें तो मासूमों को न्याय कैसे मिलेगा?
हमारी स्पष्ट मांग है—यह मामला संदिग्ध है, इसलिए SIT जांच तुरंत हो। न्याय ही असली श्रद्धांजलि है, दिखावा नहीं।

Upendra Kushwaha

रोहतास जिले के डिहरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम नावाडीह में घटी दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है। ग्राम नावाड...
24/11/2025

रोहतास जिले के डिहरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम नावाडीह में घटी दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है। ग्राम नावाडीह निवासी राजेश पाल जी के दो मासूम बेटे—10 वर्षीय सुधार पाल और 12 वर्षीय प्रदीप पाल—का पार्थिव शरीर संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। दोनों बच्चों के शरीर की स्थिति को देखकर प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि उनकी निर्ममता से हत्या की गई है। घटना जितनी त्रासद है, उससे कहीं अधिक चिंताजनक तथ्य यह है कि दो मासूमों की जान लेने की इस वारदात के पीछे आखिर कौन-सी साज़िश या दुर्भावना रही होगी।

वहां का माहौल दिल दहला देने वाला था। माता-पिता की चीखें, परिजनों की टूटी हुई आवाजें और गांव के लोगों की आंखों में आक्रोश—सब कुछ यह दर्शा रहा था कि समाज के सामने आज एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। आखिर कब तक मासूम बच्चों की जिंदगी यूं ही बेदर्दी से छिनी जाती रहेगी? क्या हमारी कानून-व्यवस्था इतनी कमजोर हो चुकी है कि अपराधी निर्भय होकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं?

इस दुखद अवसर पर BGM संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष पाल, डेहरी विधानसभा क्षेत्र 212 के भावी BSP प्रत्याशी डॉ. धनजी, प्रदेश अध्यक्ष श्री कृपाल पाल, डेहरी प्रखंड अध्यक्ष श्री राम पाल तथा दावथ प्रखंड अध्यक्ष श्री बादल पाल भी अंतिम यात्रा में सम्मिलित हुए। इन सभी ने परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की। उनकी उपस्थिति ने परिवार को थोड़ी मानसिक शक्ति अवश्य प्रदान की, परंतु न्याय मिलने तक यह पीड़ा कम नहीं हो सकती।

इस पूरे प्रकरण में सबसे बड़ा प्रश्न जांच की पारदर्शिता और गति से जुड़ा है। इसलिए मैं रोहतास पुलिस अधीक्षक महोदय से एक पत्रकार होने के नाते यह स्पष्ट मांग करता हूँ कि—
✔ तत्काल SIT टीम गठित की जाए
✔ बच्चों की मौत के हर पहलू की वैज्ञानिक एवं गहन जांच हो
✔ दोषियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए
✔ परिजनों की सुरक्षा व सहयोग प्रशासन द्वारा सुनिश्चित किया जाए

यह सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है, बल्कि पूरे समाज की सुरक्षा और न्याय व्यवस्था से जुड़ा गंभीर मुद्दा है। यदि आज इन मासूमों को न्याय नहीं मिला, तो अपराधियों का मनोबल और अधिक बढ़ जाएगा। बच्चों के भविष्य की सुरक्षा के लिए यह आवश्यक है कि इस मामले में बिना देर किए सख्त कार्रवाई हो।

मैं अपने पत्रकार धर्म से प्रेरित होकर इस पीड़ित परिवार की आवाज प्रशासन तक पहुंचा रहा हूँ और आगे भी इस मामले पर निरंतर नज़र बनाए रखूँगा। सच और न्याय की लड़ाई में हम सबको एकजुट होकर खड़ा होना होगा।
ईश्वर सुधार और प्रदीप की पवित्र आत्मा को शांति दे तथा परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे। न्याय अवश्य मिलेगा—और मिलना ही चाहिए।








19/11/2025

नीतीश संग चिराग लेंगे डिप्टी सीएम का शपथ।

19/11/2025

JDU के विधायक दल के नेता:- नीतीश कुमार
BJP के विधायक दल के नेता:-सम्राट चौधरी
LJP(RV) के विधायक दल के नेता:- राजू तिवारी

19/11/2025

प्रमुख ने 2027 में एवं को अपने साथ मिलाकर सरकार बना सकती है

18/11/2025

हा मैं बिहार भी छोड़ देंगे सिर्फ नीतीश कुमार दो-दो लाख रुपया दे दे। 1.5 करोड़ परिवार को मै छोड़ दूंगा।

18/11/2025

होंगे बिहार का डिप्टी CM। विधानसभा अध्यक्ष के लिए में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
नीतीश कुमार को नहीं दे रहे हैं इस्तीफा।

17/11/2025

RJD के सभी नवनिर्वाचित विधायक दे सकते हैं सामूहिक इस्तीफा।

Address

Buxar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Shabd posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Shabd:

Share