
25/05/2025
संतान को ज़्यादा आज्ञाकारी नही होना चाहिए नही तो माता-पिता भी कंधे पर सवार होकर बच्चे की जान ले लेते हैं। जो बच्चा ढ़ीढ होता है वो तेजस्वी जैसा जिंदगी जीता हैं मन का खाना, बाप की गद्दी और पसंद की बीबी सब लड़कर अपने बाप से ले लेता हैं।
आज्ञाकारी बच्चा माँ बाप की हसरतों का शिकार हो जाता हैं। 2018 में लालू जी जब 2020 चुनाव के लिए बिरयानी तैयार कर रहें थे तब तेजप्रताप की शादी एक बड़े राजनीतिक घराने मे करते हुए तेजप्रताप को तेजपत्ता की तरह यूज किया और फिर फेंक दिया।
बड़े बेटे होने के बावजूद
तेजप्रताप को विरासत में न पिता की गद्दी मिली और ना ही पसंद की बीबी!असल में तेज़प्रताप दिल के बड़े भोले है दिमाग का तो पता ही है! उनका परिवार प्रेम हमेशा सोशल मीडिया में भी दिखता है और हकीकत मे भी।
2018 में लालू जी ने कहा होगा शादी कर लो एक रसूख वाला समधियाना मिल रहा है बाद में तुमको जो करना होगा करते रहना! तब लालू जी अनुष्का के बारें में जानते हुए भी ऐश्वर्या के साथ उस दल-दल में धकेल दिया जहां वो साल भर भी चैन से जी न सका!
ज़्यादा आज्ञाकारी बनने के चक्कर में तेज बाबू की ज़िन्दगी उसके बाप ने ही आज सरेआम तबाह कर दिया!