News47 India

News47 India देश और दुनिया की सभी प्रकार की राजनीतिक, खेल जगत, क्रिकेट और बॉलीवुड फिल्मो की लेटेस्ट ब्रेकिंग खबरों

संतान को ज़्यादा आज्ञाकारी नही होना चाहिए नही तो माता-पिता भी कंधे पर सवार होकर बच्चे की जान ले लेते हैं। जो बच्चा ढ़ीढ ...
25/05/2025

संतान को ज़्यादा आज्ञाकारी नही होना चाहिए नही तो माता-पिता भी कंधे पर सवार होकर बच्चे की जान ले लेते हैं। जो बच्चा ढ़ीढ होता है वो तेजस्वी जैसा जिंदगी जीता हैं मन का खाना, बाप की गद्दी और पसंद की बीबी सब लड़कर अपने बाप से ले लेता हैं।

आज्ञाकारी बच्चा माँ बाप की हसरतों का शिकार हो जाता हैं। 2018 में लालू जी जब 2020 चुनाव के लिए बिरयानी तैयार कर रहें थे तब तेजप्रताप की शादी एक बड़े राजनीतिक घराने मे करते हुए तेजप्रताप को तेजपत्ता की तरह यूज किया और फिर फेंक दिया।

बड़े बेटे होने के बावजूद
तेजप्रताप को विरासत में न पिता की गद्दी मिली और ना ही पसंद की बीबी!असल में तेज़प्रताप दिल के बड़े भोले है दिमाग का तो पता ही है! उनका परिवार प्रेम हमेशा सोशल मीडिया में भी दिखता है और हकीकत मे भी।

2018 में लालू जी ने कहा होगा शादी कर लो एक रसूख वाला समधियाना मिल रहा है बाद में तुमको जो करना होगा करते रहना! तब लालू जी अनुष्का के बारें में जानते हुए भी ऐश्वर्या के साथ उस दल-दल में धकेल दिया जहां वो साल भर भी चैन से जी न सका!

ज़्यादा आज्ञाकारी बनने के चक्कर में तेज बाबू की ज़िन्दगी उसके बाप ने ही आज सरेआम तबाह कर दिया!

सड़क हादसा में राजद नेता अरुण गोप समेत दो की मौत, तीन लोग बुरी तरीके से घायल अरवल जिले में तिलक समारोह से लौट रहे लोगों ...
18/11/2024

सड़क हादसा में राजद नेता अरुण गोप समेत दो की मौत, तीन लोग बुरी तरीके से घायल

अरवल जिले में तिलक समारोह से लौट रहे लोगों की कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए हैं। जिनका इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं आरोपी ट्रक ड्राइवर फरार चल रहा है।

अरवल जिले के NH-139 पर कलेर के पास सोमवार की सुबह ट्रक और कार की भीषण टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था, कि कार के परखच्चे निकल गए। बताया जा रहा है कि कारसवार लोग औरंगाबाद जिले के मालीगांव से तिलक चढ़ा कर पटना की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान कलेर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। जिससे कार सवार सभी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कलेर थाने की पुलिस एवं डायल 112 की पुलिस टीम के द्वारा सभी जख्मी को पहले कलेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल ले जाया गया।

डॉक्टरों ने 25 वर्षीय विनोद पासवान को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल अरुण गोप को विशेष इलाज के लिए पटना रेफर किया गया। लेकिन पटना जाने के दौरान रास्ते में ही अरुण गोप 28 वर्ष ने भी दम तोड़ दिया। मृतक विनोद पासवान वैशाली जिले के बिदुपुर और अरुण गोप नालंदा के हिलसा के रहने वाले थे। घायलों में 27 वर्षीय अमित कुमार बिहार शरीफ नालंदा, 28 वर्षीय अमित कुमार, 25 वर्षीय परशुराम पांडे पटना के रहने वाले हैं। परिजनों ने बताया कि घायलों की हालत भी नाजुक है। का भी हालत नाजुक है। सभी घायलों का इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा है।

07/07/2024

शहीद Captain Anshuman Singh की शहादत का ये वीडियो रुला देगा

Address

Patna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News47 India posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share