बोलता Bihar

बोलता Bihar Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from बोलता Bihar, Media/News Company, Patna.

बिहार की बात, बोलता Bihar के साथ.

बोलता BIHAR – आपकी आवाज़, आपके मुद्दे।
यहाँ मिलें बिहार से जुड़ी ताज़ा खबरें, ज़मीनी हकीकत, राजनीति, समाज और संस्कृति की हर बड़ी अपडेट।
हम हैं बिहार की जनता की सच्ची और निर्भीक आवाज़
#बोलताBihar #जनताकीआवाज़ #बिहारन्यूज़

17/06/2025

वज्रपात से पिछले 24 घंटे में बक्सर में 4, पश्चिम चंपारण में 3, कटिहार में 2, कैमूर में 1, लखीसराय में 1 एवं सीतामढ़ी में 1 व्यक्ति की मृत्यु दुःखद। मृतकों के परिजनों को अविलंब 4-4 लाख रू॰ अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। लोगों से अपील है कि खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने आज मीठापुर- महुली फोरलेन एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक...
14/06/2025

माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने आज मीठापुर- महुली फोरलेन एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने निर्माणाधीन मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ का मीठापुर फ्लाई ओवर गोलंबर और परसा बाजार में स्थल का निरीक्षण किया।

माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा इस पथ का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी।

इसके पश्चात माननीय मुख्यमंत्री जी ने निर्माणाधीन जीरोमाइल मसौढ़ी (एस०एच०-1) पथ और पाटलीपुत्र बस टर्मिनल का भी जायजा लिया।

जिम्मेदार कौन???
12/06/2025

जिम्मेदार कौन???

अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ हुआ विमान मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकरा गया,
12/06/2025

अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ हुआ विमान मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकरा गया,

अहमदाबाद में हुए दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा परिवार के वरिष्ठ नेता श्री विजय रू...
12/06/2025

अहमदाबाद में हुए दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा परिवार के वरिष्ठ नेता श्री विजय रूपाणी जी के दुखद निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है।

उनका जाना भारतीय राजनीति की गंभीर क्षति है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकसंतप्त परिजनों व समर्थकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति 🙏

आज राजकीय उर्दू पुस्तकालय, पटना के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया।  यह पुस्तकालय  भवन ज्ञान और अध्ययन का एक  प्रेरणादायक ...
11/06/2025

आज राजकीय उर्दू पुस्तकालय, पटना के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। यह पुस्तकालय भवन ज्ञान और अध्ययन का एक प्रेरणादायक केंद्र बनेगा। यहाँ अध्ययन के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं और शांत वातावरण उपलब्ध है, जिससे पाठकों और शोधकर्ताओं को अध्ययन में अत्यधिक सहजता महसूस होगी। यह पुस्तकालय, जिसकी स्थापना वर्ष 1938 में हुई थी, अब एक आधुनिक स्वरूप में पाठकों की सेवा करेगा। यहां उर्दू के अतिरिक्त हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, फारसी और अरबी भाषाओं की लगभग 40 हजार पुस्तकें उपलब्ध हैं।

11/06/2025

#पटना :: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल बिहार के पहले डबल डेकर पुल का उद् घाटन करेंगे। 422 करोड़ की लागत से बने इस पुल से अशोक राजपथ पर यातायात सुगम होगा। पटना कॉलेज से बीएन कॉलेज तक पहला और कारगिल चौक से साइंस कॉलेज तक दूसरा डेक तैयार है।
बोलता Bihar

नहीं पसंद तो शादी ही न करिए। मना कर दीजिए, बहुत होगा तो मां बाप नाराज होंगे। जबरदस्ती शादी की। पति की हत्या की। अब सारा ...
10/06/2025

नहीं पसंद तो शादी ही न करिए। मना कर दीजिए, बहुत होगा तो मां बाप नाराज होंगे।

जबरदस्ती शादी की। पति की हत्या की। अब सारा जीवन जेल में बीतेगा। मां बाप भाई बहन भी साथ नहीं खड़े होंगे। जिसका बेटा खा गई वह ससुराल पक्ष हर दिन कोसेगा। नवविवाहिताएं अब शक की नज़र से देखी जाएंगी।

लखनऊ, इंदौर लापता दंपत्ति मामले पर उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने कहा, "सोनम रघुवंशी ने सुबह करीब 3 बजे अपने परिजनों को फोन कर बताया कि वह वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर काशी ढाबे पर मौजूद है। गाजीपुर पुलिस उसे अस्पताल ले गई और फिर गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर ले गई। इस मामले की जांच के लिए मेघालय पुलिस इंदौर में मौजूद थी। गाजीपुर पहुंचते ही सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस को सौंप दिया जाएगा। यूपी पुलिस ने सोनम रघुवंशी से पूछताछ नहीं की है।"
बोलता Bihar

सोनम गुप्ता बेवफा थी या नही पर सोनम रघुवंशी बेवफा कातिल निकली 😡बोलता Bihar
10/06/2025

सोनम गुप्ता बेवफा थी या नही पर सोनम रघुवंशी बेवफा कातिल निकली 😡
बोलता Bihar

10/06/2025

Indore ki Arrenge Marriage !!

11 May : Marriage
20 May : Honeymoon Trip to Shillong
22 May : Couple Missing
2 June : Husband Dead Body Recover
9 June : Wife & 3 Killer Arrest

बोलता Bihar

राज कुशवाहा सोनम की प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था और सोनम से 5 साल छोटा था... बताया जा रहा है इसी दौरान दोनों का अफे...
10/06/2025

राज कुशवाहा सोनम की प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता था और सोनम से 5 साल छोटा था... बताया जा रहा है इसी दौरान दोनों का अफेयर हो गया...

यह फैक्ट्री सोनम के पिता देवी सिंह रघुवंशी की है, जहां वह एचआर के पद पर कार्यरत थी।

राज कुशवाहा उसी माइका फैक्ट्री में बतौर मैनेजर काम करता था। जाति अलग होने के कारण विवाह के लिए मना कर दिया गया था।

Address

Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बोलता Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to बोलता Bihar:

Share