Apna City Tak News

Apna City Tak News अपना सिटी तक न्यूज़ में स्वागत है आप सभी हमारे पेज को फॉलो करे ताकी आप सभी को पटना सिटी और पटना बिहार के सभी खबरे दिखा सके हम Apna City Tak News tnx
(1)

my vlog page plz follow.

29/08/2025

#बीजेपी_कांग्रेस_कार्य_करता_मे_भिड़ंत_लाठी_डंडे_पथराव

26/08/2025

#राजधानी_पटना के इंद्रपुरी इलाके में दो मासूम बच्चे लक्ष्मी और दीपक की मौत के मामले में न्याय की माँग को लेकर आक्रोश चरम पर है। बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और अटल पथ को पूरी तरह जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण अटल पथ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इसी दौरान जब एक वीआईपी गाड़ी को स्कॉर्ट पुलिस पार्टी जाम के बीच से निकालने की कोशिश कर रही थी, तो आक्रोशित भीड़ भड़क उठी। भीड़ ने पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और वीआईपी गाड़ी का शीशा तोड़ डाला।

21/08/2025

मे कल बेखौफ बदमाश बच्चे को गिडनेप कर भागने लगा

18/08/2025

#दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के माधोपुर के पास तालाब से अज्ञात युवक की लाश बरामद हुई। शव पर चाकू के गहरे निशान पाए गए हैं।
वोही शव की पहचान कौमाशिकोह के निवासी था उसके बाद परिवार वाले ने मिलकर सड़को जाम कर मुआवजा की मांग करते रहे एक मौके पर चौक थाना प्रभारी मौजूद रहे

18/08/2025

#पटनासिटी मे एक बार फिर एनकाउंटर
बिहार, झारखंड और उड़ीसा सहित कई राज्यों में वांछित
कुख्यात अपराधी विजय साहनी रविवार की देर रात पटना सिटी में पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। पटना के वरीय आरक्षी अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि साहनी अपने साथियों के साथ पटना में कोई बड़ी वारदात करने की योजना बना रहा है। पुलिस ने आलमगंज और मालसलामी थाना सहित कई थानों की एक टीम बनाई। रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के आशापुर से साहनी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ दौरान उसने बताया कि उसने अपना हथियार पटना सिटी बिस्कोमान गोलंबर के पास एक झाड़ी में छिपा रखा है।

18/08/2025
18/08/2025

#पटनासिटी मे एक वार फिर इनकाटर
20 से भी ज्यादा केस का Most Wanted का पटना में अभी अभी इन/काउंटर! बड़ा कांड करने की तैयारी में था!

17/08/2025

#पटना के गर्दनीबाग में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दिया। आनन फानन में युवक को अस्पताल लेकर जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
#गर्दनीवाग

17/08/2025

#गंगा_जेपी_सेतु पे दो कार आपस में टकराई
पटना सिटी के कंगन घाट जेपी सेतु पे तेज रफ्तार कार ने
दूसरा कार में जोरदार टक्कर मार दिया

Address

Patna City
Patna
800008

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna City Tak News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share