Nk creative

Nk creative !! राम राम !!

फेसबुक द्वारा आपके फोटो को भविष्य में जो इस्तेमाल नहीं करने का नियम है उसके लिए मार्क जुकरबर्ग  ने निम्नलिखित प्रक्रिया ...
11/08/2025

फेसबुक द्वारा आपके फोटो को भविष्य में जो इस्तेमाल नहीं करने का नियम है

उसके लिए मार्क जुकरबर्ग ने निम्नलिखित प्रक्रिया बताया है

जो जो मूर्ख वह मैसेज बार-बार काफी पेस्ट करके डाल रहे हैं कृपया इस प्रक्रिया को भी कर दीजिए

झांक रहे हैं सब इधर उधर, अपने अंदर झांके कौन..?ढूंढ रहे दुनियां में कमियां, अपने अंदर ताके कौन..?दुनियां सुधरे सब चिल्ला...
11/08/2025

झांक रहे हैं सब इधर उधर, अपने अंदर झांके कौन..?

ढूंढ रहे दुनियां में कमियां, अपने अंदर ताके कौन..?

दुनियां सुधरे सब चिल्लाते, खुद को आज सुधारे कौन..?

पर उपदेश कुशल बहुतेरे, खुद पर आज विचारे कौन..?

हम सुधरेंगे जग सुधरेगा, यह सीधी बात स्वीकारे कौन..?





11/08/2025

भले ही कितना भी बड़ा अन्याय हो, प्रकृति का संतुलन हमेशा न्याय की ओर झुकता है, और इसकी व्यवस्था से बच पाना किसी के लिए भी असंभव है।।

"जड़ें काटोगे तो पेड़ सूख जाएगा,माँ-बाप छोड़ोगे तो घर रूठ जाएगा।जिनकी छाँव में चैन मिला,जिनकी गोद में जीवन खिला।जिन हाथो...
06/08/2025

"जड़ें काटोगे तो पेड़ सूख जाएगा,
माँ-बाप छोड़ोगे तो घर रूठ जाएगा।

जिनकी छाँव में चैन मिला,
जिनकी गोद में जीवन खिला।
जिन हाथों ने गिरकर उठाया,
वो आज सहारे को तरस गया।

महल बनाओ चाहे आसमान छू जाए,
पर जड़ों के बिना सब कुछ ढह जाएगा।
माँ-बाप ही तो नींव हैं इस जीवन की,
जिनसे उजाला है हर आँगन की।

पैसा कमाने के चक्कर में न भूलो,
जिन्होंने भूखे रहकर खिलाया।
उनका आशीर्वाद ही असली धन है,
जो मुश्किल में भी साथ निभाया।

कभी आकर बैठो उनके पास,
उन आँखों में कहानियाँ हैं।
जो बिन कहे ही सब समझा देतीं,
वो खामोशी भी दुआ बन जातीं।

मत काटो अपनी ही जड़ों को,
वरना ये जीवन वीरान हो जाएगा।
माँ-बाप को छोड़ने वाला,
खुद तन्हाई में खो जाएगा।**
#माँबाप #संस्कार #परिवार #जीवनकीसच्चाई
#पालक #घरकीजड़ें #बुज़ुर्गोंकासम्मान #आशीर्वाद
#रिश्तोंकीकद्र
#माँबापकाप्यार #जीवनकाअर्थ

ये जो नारंगी वाला करेला है उसी के बीज से यह हरा पैदा हुआ है। यानी नारंगी हरे वाले का बाप है और बाप बाप ही होता है।में कर...
21/09/2024

ये जो नारंगी वाला करेला है उसी के बीज से यह हरा पैदा हुआ है।
यानी नारंगी हरे वाले का बाप है और बाप बाप ही होता है।

में करेले की बात कर रहा हूँ। .........जय श्री राम 🚩

Address

Patna

Telephone

+917544886777

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nk creative posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share