YTMiniBlog

YTMiniBlog Welcome to our page where you'll find a variety of entertaining content to brighten your day.

From music to funny videos, comedy sketches to useful tips, we aim to bring a smile to your face with every upload.

"Jhopdi ki chaadar mein, duniya ki baatein itni badi nahi lagti"~ Avinash Bhardwaj
22/12/2024

"Jhopdi ki chaadar mein, duniya ki baatein itni badi nahi lagti"
~ Avinash Bhardwaj

03/08/2024

Fresh New Rhymes for kids

25/06/2024

Local Train Highest Speed

05/05/2020

चैत्र पूर्णिमा मंगलवार को चित्रा नक्षत्र में जन्म लिया
त्रेतायुग में तूने रुद्रावतार से राक्षसों का मर्दन किया.

कलयुग में प्रशिद्ध तेरा हीं नाम पवन पुत्र वीर हनुमान

मन में राम तन में राम प्रभु श्री राम जय सीता राम
जपूँ दिन रात एक ही नाम सीता राम जय हनुमान

कलयुग में प्रशिद्ध तेरा हीं नाम पवन पुत्र वीर हनुमान

भक्तों पे कैसी संकट आयी पीड़ा हरो वीर हनुमान
गन्धमादन पर्वत से आजा भक्त जपें बस तेरा नाम

कलयुग में प्रशिद्ध तेरा हीं नाम पवन पुत्र वीर हनुमान

मंगलवार का सुभ दिन मेरा आके बेड़ापार लगाजा
चारो तरफ मचा हाहाकार भक्त लगाते तेरी पुकार

कलयुग में प्रशिद्ध तेरा हीं नाम पवन पुत्र वीर हनुमान

संकटमोचन केसरीनन्दन महावीर तेरी लीला अपरम्पार
भक्त पुकारे बस एक ही नाम जय सीता राम वीर हनुमान

शरीर अत्यंत मांसल बलशाली स्वर्ण मुकुट लंबी पूँछे
संकट मोचन वीर हनुमान भक्तो में प्रशिद्ध तेरा नाम

04/05/2020

महादेव जी कैसी है तेरी माया
भोलेनाथ जी कैसी है तेरी माया

कोई हँसता तो कोई रोता कोई मौन में लीन होता
कोई राजा तो कोई दास कोई हुक्म चलाता होता

पाँच उँगलियाँ बराबर क्यों नहीं
मस्तिष्क एकसमान क्यों नहीं

भोलेनाथ जी कैसी है तेरी माया
शम्भुनाथ जी कैसी है तेरी माया.

बचपन क्यूँ जवानी क्युँ बुढ़ापा क्युँ फिर मौत आता
जन्म मिला जीवनदान बचपन बुढ़ापा में बदल जाता
कोई जीता १०० वर्ष किसी को बचपन में मौत आता
कोई होता पाप में लीन तो कोई क्युँ पूजा पाठ करता

बद्रीनाथ जी कैसी तेरी माया
केदारनाथ जी कैसी तेरी माया

कहीं है रौशनी कहीं अंधकार मौसम क्युँ बदलता है
वायु जल ,थल, पेड़-पौधा , जिव-जंतु कहाँ से आता
कहीं जमिन कहीं उचें पहाड़ कहीं है गहरा पानी क्युँ
सूरज क्युँ चद्र्मा क्युँ बादल क्युँ तारा नज़र आता है

अमरनाथ जी कैसी है तेरी माया
नीलकंठ जी कैसी है तेरी माया

मोह माया का जाल ये कैसा अपनों से बिछड़तें क्युँ
कोई शाकाहारी भोजन करता कोई मांसाहारी क्युँ
कोई उड़ता आशमान में कोई ज़मीन पे रहता क्युँ
शरीर की बनावट सबकी अलग-थलग रहता है क्युँ

शोमनाथ जी कैसी है तेरी माया
शंकर भगवन जी कैसी है तेरी माया
देवो के देव महादेव जी कैसी है तेरी माया
पार्वती माता जी कैसी है प्रभु जी की माया
कार्तिक गणेश जी कैसी है प्रभु जी की माया ....

02/05/2020

भूख प्यास की तालमेल में अधमरे के जैसा
टप-टप गिरते पसीना में ऊर्जाहीन के जैसा
उसने कहा उठ जा कहिं और जाके तु मर
सुखा कंठ रेगिस्तान के जैसा कैसे रहूं इधर

होंठ की पपड़ी नाख़ून से नोंचू खुनी जैसा
पैर के छाले पे कपड़ा बांधा कातिल जैसा
आँखे लाल टमाटर मुँह काला कौआ जैसा
पीठ में पेट चिपका किताब के पन्नों जैसा

जला कलेजा अफ़सोस पानी क्यों पिया
छन से लगा होंठ जला रो पड़ा चाय पिया
रोटी खिलाया भगवान था भिखारी जैसा
बोला क्यों रोते हो मैं भी हूँ तुम्हारे जैसा

01/05/2020

कोई नहीं अमीर यहाँ हाल ये कैसा ग़रीबों का
आँख में आँशु लिये फिरे तू कौन यहाँ तेरे जैसा
फुटपाथ की जिंदगी तेरी हाल तेरा कुत्तो जैसा
आँशु पोंछ के मुस्कुरा सरदार यहाँ मजदूरों का

कोई नहीं पहचान तेरा आधार कार्ड है नाम तेरा
अंगूठा तेरा निसान यहाँ कपड़ो से पहचान तेरा
तमीज़ से कौन बात करें गाली यहाँ ईनाम तेरा
नौकरो की कैसी इज़्ज़त ज़वाब देना रोना तेरा

कौन कहें कानून अँधा गालि देने पे सज़ा यहाँ
राज करने की निति यहाँ लोकतंत्र है देश मेरा

30/04/2020
30/04/2020

जादू के ये नगरी मैं भी एक खिलौना
अमीर या गरीब सबका बस यही रोना
जादुगर ये कैसा जादू क्या है कोरोना
पास होकर भी दूर है बस यही रोना

किस रूप में तू आता तेरा रंग कैसा
राक्षसी रूप तेरा एक विलेन के जैसा
सिरदर्द बना तू सारी दुनिया परेशान
कास कोई डॉक्टर बन जाता भगवान

कागज के नोटों पे सारी दुनिया टिकी
क़ीमती कागज है अर्थव्यवस्था रुकी
दिखावें की दुनियाँ अब पैसो की कमी
ग़म कम नही हैं खुशियों की भी कमी

जादूगर ना शैतान गन्दा खेल है खेला
हर तरफ मरीज़ जिंदगी मौत का रेला
जादू की ये नगरी मैं भी एक खिलौना
घर में रहूँ बंद बाहर निकलूँ तो कोरोना

30/04/2020

कुछ ना कहो चुप रहो गलती उसकी नहीं
क्या सही क्या गलत पहचान उसको नहीं
पहचान जिसकी हो जाये उसकी क़दर नहीं
उसकी क़दर क्यूं करूं जिसको फ़िक्र नहीं

कुछ ना कहो चुप रहो गलती उसकी नहीं
फ़िक्र उसकी करो जो सुधरने लगें
क्या सही क्या गलत कि पहचान करने लगें.

कितने मासुम थे क्या से क्या हो गयें
मुझे सीखा कर वफ़ा बेवफा हो गयें
ढूंढता हूँ उन्हें हर गली हर नज़र
दुनियाँ आती नज़र वो ना आते नज़र

चुप कब तक रहुँ गलती उसकी नहीं
जिसकी गलती है उसको खबर नहीं

30/04/2020

आम जैसा भी हो बिकता पैसो पे है
प्यार कैसा भी हो पैसो से बिकता नही.

जिसकी क़ीमत लगे जिसकी बोली लगे
मुमक़िन लगता नहीं आम मीठा लगे

जिसकी क़ीमत नहीं ग्राहक हो सही
ढूंढ लेता है वो जिसका आम सही

आम जिस भी पेड़ का ख़राब नहीं
ग्राहक कम नहीं दुकानदार भी कम नहीं

आम खाना तो है मगर पैसा नहीं
आम मिलता वही जिसमे स्वाद नहीं

30/04/2020

नव दुर्गा का रूप मेरी अर्धांग्नी
मैं हूँ कृष्ण तेरा तू मेरी रुक्मिणी.
मैं हूँ कृष्ण तेरा तू मेरी रुक्मिणी.

काया कोमल तेरा रूप से चांदनी
प्रसून रूप तेरा तू मेरी रागिनी

लक्ष्मी अवतार तू बैकुंठ रानी है तू
भाग्यदेवी है तू भीस्मक पुत्री है तू

मैं हूँ कृष्ण तेरा तू मेरी रुक्मिणी.
मैं हूँ कृष्ण तेरा तू मेरी रुक्मिणी.
मैं हूँ कृष्ण तेरा तू मेरी रुक्मिणी.

रुक्मी कंस मित्र था शिशुपाल मित्र था
मेरा सत्रु था अघोड़ पापी था

तुलसी पत्ता है तू गंगा पानी है तू
नव दुर्गा है तू लक्ष्मी माता है तू

कहानी सत्यभामा की नारदमुख से सुनो
घमंडी लालची अहंकारी थी वो
कृष्णदान देकर बनी गुणकारी थी वो

नव दुर्गा का रूप मेरी अर्धांग्नी
मैं हूँ कृष्ण तेरा तू मेरी रुक्मिणी.
मैं हूँ कृष्ण तेरा तू मेरी रुक्मिणी.

Address

Patna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when YTMiniBlog posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to YTMiniBlog:

Share