Dear Hindustan2000

Dear Hindustan2000 Some thing better than othar.

27/08/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Baliram Yadav, Shivam Yadav, Krishna Kumar, Manish Sah, Chiranjivi Kumar, Suresh Kumar, MD Guljar Siddiqi, Ramukumar Ramukumar, Ramkesh Kumar

बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के इस भ्रष्ट सुपरिटेंडिंग इंजीनियर (अधीक्षण अभियंता) का नाम है विनोद कुमार राय। बिहार...
23/08/2025

बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के इस भ्रष्ट सुपरिटेंडिंग इंजीनियर (अधीक्षण अभियंता) का नाम है विनोद कुमार राय। बिहार की ही 'आर्थिक अपराध इकाई' ने इस सरकारी इंजीनियर के घर जब रात के समय छापा मारा तो इसने रात में घर का दरवाजा तक नहीं खोला। बताया जा रहा है कि सुबह दरवाजा तोड़ कर आर्थिक अपराध इकाई के लोग अंदर दाखिल हुए, तो उनको रुपये मिलने की जगह धुएं की गंध मिली। इंजीनियर की पत्नी बबली राय और इसने मिलकर रात भर नोटों को ठिकाने लगाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन जब सारे नोट जला नहीं सके तो 40 लाख रुपये के आसपास नोट को पानी की टंकी में डाल दिये। उसी क्रम में एक बन्डल नोट बाहर गिर गया था, वहीं से इस इंजीनियर के फंसने का सिलसिला शुरू हुआ। पानी की टंकी के अलावा बाथरूम की पाइप से लगभग 20 लाख रुपये के अधजले नोट भी मिले हैं। कहा जा रहा है कि रात में करोड़ों रुपये जला दिये गये। आर्थिक अपराध इकाई के आकलन के अनुसार, इस इंजीनियर की कुल चल-अचल संपत्ति 100 करोड़ रुपये तक हो सकती है और मामला ED तक सौंपा जा सकता है। अधीक्षण अभियंता एक मिड सीनियर लेवल के प्रशासनिक अधिकारी का पद माना जाता है। इसे सीतामढ़ी के अलावा एक अन्य जिले का प्रभार मिला हुआ था। ऐसे सैकड़ों इंजीनियर बिहार की व्यवस्था के दलदल में 'बुआरी' और 'टेंगरा' मछली की तरह छिपे बैठे हैं। जब तक वह पकड़ में नहीं आ जाते, बिहार की विकास योजनाएं कभी ढंग से धरातल पर नहीं उतरेंगी। इस जैसे अधिकारी को तत्काल सेवा से बर्खास्त करने की जरूरत है।


20/08/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Prabhu Kumar, Vishal Yadav, Vikram Kumar Patel, Shailesh Bharti, Sachin Sahani, Pradeep Kumar, Pranjal Yadav

धन्यवाद Nitish Kumar !   ABP News
19/08/2025

धन्यवाद Nitish Kumar !




ABP News

17/08/2025

आपके हाथ या पैर पर कोई ऐसा छोटा सा घाव या कट लगा है,जिसका आपको आभास नहीं ! दाद है या खुजली से पड़ी रैश है और उस स्थान पर कुत्ते ने चाट लिया तो भी #रेबीज़ बीमारी हो जाएगा ...
दुनिया की सबसे दर्दनाक... मौत !!!!! बच्चा रेवीज़ से असफल लड़ाई लड़ रहा है , 👇😭

Facebook
#रेबीज



11/08/2025

सब लोग जो पर लिख रहे हैं मैं फालना को अनुमति नहीं देता हूं अरे भाई, मेरा डाटा सार्वजनिक करेगा तो मार्क जुकरबर्ग को गांव तोड़ न देंगे ।

Meta
Facebook



रूस ने कैंसर वैक्सीन बना ली और ट्रायल शुरू भी कर दियालेकिन ये खबर सुनकर यूरोप और अमेरिका की फार्मा कंपनियों की नींद उड़ ...
03/08/2025

रूस ने कैंसर वैक्सीन बना ली और ट्रायल शुरू भी कर दिया
लेकिन ये खबर सुनकर यूरोप और अमेरिका की फार्मा कंपनियों की नींद उड़ गई होगी।

क्यों?
क्योंकि कैंसर उनके लिए बीमारी से ज्यादा एक बिज़नेस है।

हर साल अरबों-खरबों डॉलर की दवाइयाँ,

महंगे इलाज और थैरेपी पैकेज,

और मरीजों की मजबूरी पर खड़ा पूरा इंडस्ट्री साम्राज्य।

अगर रूस सच में सस्ती और असरदार वैक्सीन पूरी दुनिया को देता है,
तो पश्चिमी फार्मा लॉबी की जेबें खाली हो जाएंगी।

💉 सच्चाई ये है
स्वास्थ्य पर काम करने की जगह,
पश्चिमी कंपनियाँ बीमारियों को लंबा खींचकर मुनाफा कमाती हैं।

मधुमेह,

कैंसर,

हार्ट डिज़ीज़ –
हर बड़ी बीमारी पर दवा है, इलाज नहीं।

अगर पुतिन वाकई ये वादा निभाते हैं,
तो ये सिर्फ़ मेडिकल क्रांति नहीं होगी,
बल्कि फार्मा माफिया पर सीधा हमला होगा।

अब देखना ये है कि
ये वैक्सीन लोगों तक पहुँचेगी या लॉबी इसे भी दबाने की कोशिश करेगी।

फुलेरा पंचायत।      #मोदीजी     Tejshwi Rajeev ABP  R.J.DBipin
28/07/2025

फुलेरा पंचायत।



#मोदीजी





Tejshwi
Rajeev
ABP R.J.D
Bipin

16/07/2025

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Dhiraj Kumar, Krishna Kumar, Kundan Kumar, Ravi Raj Rajput, Chhotu Pasi, Safeek Ansari, Niranjan Kumar, Varasha Kumari, Sunil Yadav, Yunus Khan, Vijynti Kumari, Rohit King

15/07/2025

18 दिन बाद सफल अंतरिक्ष यात्रा से लौटे शुभांशु शुक्ला ।





BBC News ABP News International Space Station Narendra

आयरन लेडी🔥            ।          सायरन मैन 👻
11/05/2025

आयरन लेडी🔥 । सायरन मैन 👻

अमेरिका ने इंदिरा गांधी पर भी दबाव बनाया था, धमकी दी गई, चेतावनी दी गई कि अगर भारत ने कदम बढ़ाया तो अंजाम भुगतने होंगे।ल...
11/05/2025

अमेरिका ने इंदिरा गांधी पर भी दबाव बनाया था, धमकी दी गई, चेतावनी दी गई कि अगर भारत ने कदम बढ़ाया तो अंजाम भुगतने होंगे।
लेकिन इंदिरा गांधी न रुकीं, न झुकीं, न डरीं।
उन्होंने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि भारत की सरहदों और सम्मान की रक्षा किसी भी अंतरराष्ट्रीय दबाव से ऊपर है,और
नतीजा 1971 में पाकिस्तान के 2 टुकड़े करते हुए इंदिरा जी ने बांग्लादेश बना दिया।
आज जो नेता अमेरिकी दबाव में घुटने टेक रहे हैं, उन्हें इंदिरा गांधी जी का साहस याद रखना चाहिए।

राष्ट्रहित पर कभी समझौता नहीं होता 🇮🇳।

#गधा

Address

Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dear Hindustan2000 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share