Nav rashtra media

Nav rashtra media लेटेस्ट news !

04/08/2025

अपने मुल्क को गंगा-जमुनी तहजीब की जरूरत है....: शायर शकील आजमी

इससे अच्छा गांव है... : डॉ आरती कुमारीशायर व उर्दू कवि शकील आजमी

पटना लिट्रेरी फेस्टिवल्स ,(पीएलएफ) के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय मुशायरा सह कवि सम्मेलन आयोजित

मौके पर रखी गई मुन्नवर राणा फाउंडेशन की नींव

विजय शंकर

पटना। आजमगढ़, उत्तर प्रदेश में जन्मे और बॉलीवुड मुंबई को कर्मभूमि बनाने वाले देश के मशहूर शायर व उर्दू कवि शकील आजमी ने पूरी महफिल में चार चांद लगा दिया । मंच पर आने के बाद उन्होंने सबसे पहले शायर मुन्नवर राणा को याद किया और कहा कि उनके बेटे तबरेज राणा में जो सुनाया उससे उन्हें उनके पिता (मुन्नवर राणा ) की यादें ताजी हो गई है । उन्होंने फिर मुन्नवर राणा की याद में उनकी शायरी पढ़ी ... "गुजरता है मेरा हर दिन मगर पूरा नहीं होता, मैं चलता जाता हूं मगर सफर पूरा नहीं होता....।" पढ़कर पूरी महफिल को उनकी याद में डुबो दिया। मर के मिट्टी में मिलूंगा, खाक हो जाऊंगा, .....।
इसके बाद शायर शकील आजमी ने एक के बाद एक ऐसी ऐसी शायरी पढ़ी की पूरी महफिल ही उनमें डूब सी गई। उन्होंने पढ़ा, ...मैं थोड़ा थोड़ा हरेक रस्ते पर बैठा हूं, खबर नहीं है कि तू कहां से आयेगा। ....
एक झलक देख लें ....
जान दे सकता है क्या हौसला बढ़ाने के लिए ...।
हिंदू - मुसलमान के बीच इन दिनों बढ़ती खाई और वर्तमान हालात बयां करते हुए दो टूक कहा, अपने मुल्क को गंगा-जमुनी तहजीब की जरूरत है....। अल्लाह और भगवान राम की बात कहकर यह समझने की कोशिश की और पढ़ा... पेड़ कभी नहीं मरता है...., जड़ें मिटती नहीं। भगवान राम के 14 साल के बनवास पर अपने शायराना अंदाज में यह बताया कि उससे उनकी सौतेली मां की इच्छा भले पूरी हो गई मगर भगवान राम के अस्तित्व को कोई मिटा नहीं सका।
इसके बाद शायर शकील आजमी ने तो जैसे शायरी, गजलों की बरसात ही कर दी और पूरी महफिल को सराबोर सा कर दिया। फिर श्रोताओं की लगातार फरमाइशें आने लगी जिसे वे पूरा करते गए और किसी को पता ही नहीं चला कि कब रात गुजर गई, कब एक बज गया। ..कहीं दादी, कहीं नानी...,,। बिहार के लोगों की, शायरी पसंद करने वालों की सहृदयता से तारीफ करते हुए
जी सलाम पर पढ़ी शायरी दोहराई, कहा - बिहार जनता है कि शायरी नींद से बेहतर है ।

कतर से आए शायर अतीक अंजर ने पढ़ा, बड़ा नुकसान किया दोनों ने नफरत करके....। नज़्म ....आदमी को इंसान बनाना, ढूंढ रहा हूं मैं इंसान ....।
नफरत इतनी बढ़ गई है कि बहुत से लोग ...., हजारों बरस बाद भी मैं कुरुक्षेत्र में अकेला खड़ा हूं... । मैं कब तक भीड़ के हाथों मारता रहूंगा...। कोई चक्रधारी कृष्ण को लाओ, कोई धनुर्धारी अर्जुन को लाओ,....!
आस की डोर मत छोड़ना ..., अपनी मिट्टी में है अब भी नरमी, मिट्टी को मत छोड़ना....।

अदब की मुहर जानी जाने वाली शायर सबीना अजीज ने कई शायरी पढ़ी और लोग वाह, वाह करते रहे। शहर के दुख से अनजान कोई नहीं, कैसे कह दूं की परेशान कोई नहीं...., आदमी सब हैं, पर इंसान कोई नहीं...।
गजल में सुनाया, हमारे दिल का सारा गम, हमारी शायरी में है....। गरीबी, भूख, ठोकर शोहरत भी, कहानी में जो होता है वो मेरी जिंदगी में है...।
तुम जहां हो मैं वहीं हम, तुम समझते क्यों नहीं हो..., तुम फलक हो मैं जमीं हूं यह समझते क्यों नहीं हो....। इसके साथ ही उन्होंने मतभेदों के बीच एकता की बीज बोने की कोशिश की बात कही, कहा -
हमेशा एक दूसरे के हक में यह तय हुआ था....। लोगों की जबरस्त मांग पर सुनाया, ..खामोश लमहे झुकी हैं पलके , दिलों में उल्फत नई - नई हैं .... ।

मास्को, रूस से आई शायरा श्वेता सिंह उमा ने मुशायरे का बखूबी से संचालन किया। बातों - बातों में उन्होंने कह दिया, शरीर मेरा भले ही मास्को में रहता है पर दिल तो यहीं रहता,बसता है। मैं भगाने से भी भागने वाली नहीं हूं क्योंकि छह माह का बीजा लेकर आई हूं । अपनी गजल पढ़ी, ... जक नजारे का इतनी सिद्दत नहीं... पर खूब तालियां शायरा श्वेता ने बटोरी।

शायरा मुमताज नसीम ने अपने अंदाज से माहौल को खुशनुमा बना दिया। उन्होंने शुरू किया, ... प्यार की खुशबू का समंदर हूं मैं, मुस्कुराता हुआ शिकमंदर हूं मैं....,
बन के बादल जो मुझपर बरस जाओगे, नस में बस जाओगे ...,, क्या खबर थी कि मौसम बदल जाएगा....।
कौन कहता है हम दिल बुझाए बैठे है ...।
आखिरी प्रस्तुति में शायरा ने गजल पढ़ी । .... पागलपन में क्या बतलाऊं, सजना क्या-क्या भूल गई ..., तेरा चेहरा याद रहा, अपना चेहरा भूल गयी .., तेरा मफलर जब से मिला है अपना दुपट्टा भूल गई ......, को लोगों ने खूब पसंद किया, जमकर तालियां बरसीं।

शायर माजीद देवबंदी ने भी शायरी से माहौल बनाया, पढ़ी, मोहब्बतो के लिए कोशिशें नहीं होती, दिलों में गुंजाइशें नहीं होती....। मैकिनॉन से मका जिंदा है, ...कबीलों में अब भी कई जवां जिंदा हैं।
मुशायरा में पढ़ा... खुदा ने हुस्न क्या दिया...।
देश पर हिंदू मुस्लिम एकता पर मंडराते बादलों पर दिल की बात सुनाई , कहा ... जहां में एक मिसाल थी हमारे एतिहाद की, अलग अलग हुए तो हमसफर सा होके रह गए..., जो प्यासे थे वो प्यासे होकर रह गए।

पटना लिट्रेरी फेस्टिवल्स ,(पीएलएफ) के तत्वावधान में पटना के गायघाट स्थित के एल- 7 होटल व बैंक्वेट हाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मुशायरा और कवि सम्मेलन में आज रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विदेशी मेहमान, शायर-शायरा शामिल हुए जिसमें कतर से अतीक अंजार और मास्को, रूस से श्वेता सिंह उमा शामिल थी। इसके अतिरिक्त देश के ख्यातिप्राप्त शायर शकील आजमी, शबाना अदीब,मुमताज नसीम, मजीद देवबंदी, जुबैर अली ताबिश, सज्जाद झंझट, सैयद तबरेज राणा समेत अन्य कई शायर शायरा, कवि शामिल हुए। अन्य शायर कवियों में रेणु हुसैन,कमर अब्बास, डॉ आरती कुमारी, निहारिका छवि,संतोष सिंह, संस्कृति श्री आदि शामिल हुए।
कार्यक्रम का उद्घाटन और मुख्य अतिथि बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने किया।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण पीएलएफ के संस्थापक सचिव, एडवांटेज मीडिया, रूबरू के खुर्शीद अहमद ने किया और कहा कि मेरी कोशिश है कि पटना में साहित्यिक, सांस्कृतिक, सांप्रदायिक सद्भाव सदियों वाला माहौल बना रहे। मौके पर मुन्नवर राणा फाउंडेशन की लॉन्चिंग की गई। सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा अहमद ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और कहा कि मुशायरा में अंत तक बैठा जाता है और मैं भी अंत तक बैठूंगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना बधाई संदेश आयोजकों को दिया है और अपनी शुभकामनाएं भेजी है।

कार्यक्रम की शुरुआत डॉ आरती कुमारी की नज्मों से हुआ जिसमें तुम्हीं दुनिया ...और शहर में ऊंचे घर है, पीपल की छांव नहीं इसलिए इससे अच्छा गांव है... , काफी पसंद किया गया।

साहित्यकार, कवि, पत्रकार संतोष सिंह ने सुनाया ..."मेरा कागज, मेरा देश..." मेरी पहचान कहीं गिर गई है, कोई मेरे देश का परिचय पत्र बनवा दो...। फिर अगली प्रस्तुति दी, मैं ही बिहार हूं.. जिसमें पूरे बिहार की छवि जब रखी गई तो लोग वाह,वाह करते रहे।

कवियत्री निहारिका छवि ने वर्तमान काल में स्त्री की वेदना और नारी शक्ति पर कविता पढ़ी।
शायर मुन्नवर राणा के बेटे सैयद तनबीर राणा ने पिता मुन्नवर राणा के नज़्म पढ़े और श्रोताओं के दिलों में उनकी यादें ताजी कर दी । उनके निराले अंदाज .. नए कमरों में चीजें पुरानी कौन रखता है...। मैं जब भी बात करता हूं मेरा लहजा बताता है, यतीमी ...।

शायर कमर अब्बास ने शायरी की शुरुआत की, ... मेरी जिंदगी का सवाल है मेरी जिंदगी...,। छिड़ गई महफिल में कोई बात, मुंह तक आ ही नहीं पाती है कोई बात...। इश्क बे खतरे अंजाम बहुत अच्छा है...कोई करता नहीं पर काम बहुत अच्छा है...।

शायरा रेणु हुसैन ने शेर पढ़ा, ..फोन बच्चों को सौंप दे हम, पर उनकी आवारगी से डरते है ...। फिर गजल पेश किया जिसके बोल थे .. कपस में ही नहीं होगा कभी मलाल मुझे.... पर श्रोताओं ने काफी तालियां ठोंकी।

शायर सज्जाद झंझट ने सुनाया, कहा- सिर्फ झंझट नाम से नहीं बिकता तो सोचता हूं डॉक्टर लिखने लगूं ...।
चुनावी वर्ष पर मंत्री जी भरोसा दे गए, उसको प्रमोशन मिलेगा जिसके बच्चे तीन हैं ...., पर लोग काफी हंसे। शायर सज्जाद झंझट की प्रस्तुति ने तो अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा अहमद को इतना रिझाया कि मंत्री जी ने शायर झंझट को फिर से सुनने की इच्छा जता दी। मुशायरा के कायदे कानून तोड़कर शायर झंझट को फिर से मंच पर बुलवाया गया। झंझट में उलझे झंझट फिर आ धमके और अपनी शायरी से लोगों को खूब हंसी से लौट पोट कराकर लौट गए।

कार्यक्रम के मुख्य पार्टनर व सहयोगी होटल के एल 7, सामाजिक संस्था नवशक्ति निकेतन, मुन्नवर राणा फाउंडेशन, मीडिया पार्टनर कौमी तंजीम उर्दू दैनिक, रेडियो पार्टनर 95 बिग एफएम, टीवी पार्टनर सलाम टीवी रहे । साथ ही सह प्रायोजक रूबन हॉस्पिटल, किडजी स्कूल दीघा, खजाना ज्वेलर्स, पंजाब नेशनल बैंक, आईडीबीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, पिनेक्स स्टील, पिस्ता हाउस आदि शामिल थे। कार्यक्रम में पीएलएफ के संस्थापक सचिव, एडवांटेज मीडिया रूबरू के खुर्शीद अहमद, नवशक्ति निकेतन के अध्यक्ष रमाशंकर प्रसाद व नवशक्ति निकेतन के महासचिव कमलनयन श्रीवास्तव, पीएलएफ के अध्यक्ष डॉ सत्यजीत सिंह समेत पटना के कई नामी साहित्यकार, कवि कवियत्री शामिल हुए जिसमें डीजीपी रहे आईपीएस आलोक राज, साहित्यकार मधुरेश, रूबी भूषण, पुणे से सोफिया खान, मुन्नवर आलम के लड़के तबरेज आलम, कौमी तंजीम के असरफ अली, वरिष्ठ पत्रकार फैयाज अहमद, अब्दुल रहमान हैदराबाद से आदि
शामिल हुए और सबों को चादरों से सम्मानित भी किया गया।

https://navrashtramedia.com/i-wish-lalu-ji-would-have-taught-his-red-in-a-way/काश ! लालू जी ने अपने लाल को तरीके से पढ़ा...
28/07/2025

https://navrashtramedia.com/i-wish-lalu-ji-would-have-taught-his-red-in-a-way/
काश ! लालू जी ने अपने लाल को तरीके से पढ़ाया होता:जीतन राम मांझी

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव को दिया जवाब* *CAG रिपोर्ट पर सियासत करने के पहले तथ्य को समझें तेजस्व....

17/07/2025

🏆 गर्व का पल - पटना बना राज्य में नं. 1! 🏆
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में पटना को राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि पटना नगर निगम की कड़ी मेहनत, हमारे सफाईकर्मियों की लगन और नागरिकों की जागरूकता का परिणाम है।

🌿 आइए, इसी तरह मिलकर अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखें।
Swachh Bharat Mission - Urban Urban Development & Housing Dept, Govt. of Bihar Swachh Survekshan Swachh Bharat Mission, India District Administration Patna Ministry of Housing and Urban Affairs Ministry of Urban Development and Housing Urban development & housing department, govt. of bihar Reshmi Chandravanshi Deputy Mayor Mayor Sita Sahu Sita Sahu Mayor MyGovIndia Government of Bihar Ministry of Information & Broadcasting, Government of India

https://navrashtramedia.com/mega-job-fair-2025-in-patna-from-10-to-15-july/
07/07/2025

https://navrashtramedia.com/mega-job-fair-2025-in-patna-from-10-to-15-july/

- इस मेले में 70 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेगी, इसमें भाग लेने के लिए क्यूआर स्कैन करके कराएं निबंधन विजय शंकर ...

07/07/2025

मोदी जी विकास पथ पर अग्रसर गयाजी के विकास को लेकर लगेंगे पंख नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो गया/पटना। ज्ञान और मोक्ष की ध.....

24/06/2025

*कैबिनेट के फैसले-3* विजय शंकर पटना, 25 जून।राज्य में सर्वाधिक कर का भुगतान करने वाले करदाताओं और व्यवसायियों को बिहा....

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामाजिक संस्था *’उग्राद्या’* द्वारा आयोजित हुआ योगा कार्यक्रम
22/06/2025

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामाजिक संस्था *’उग्राद्या’* द्वारा आयोजित हुआ योगा कार्यक्रम

विजय शंकर पटना। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार प्रातः काल भूतनाथ रोड स्थित इनकम टैक्स कॉलोनी में देवर.....

Munger: दो बच्चो की माँ ने प्रेमी संग रचाई शादी, प्रेमी भी छोड़कर भागा Munger : मां के प्रेम कहानी में फंसे दो बच्चे,  :...
31/07/2024

Munger: दो बच्चो की माँ ने प्रेमी संग रचाई शादी, प्रेमी भी छोड़कर भागा
Munger : मां के प्रेम कहानी में फंसे दो बच्चे,

: दो बच्चो की माँ ने प्रेमी संग रचाई शादी, #अब भटक रही महिला, #प्रेमी भी धोखा देकर भागा, #बचे रुपए लेकर फरार, #भागलपुर और मुंगेर पुलिस ने मदद करने के बदले महिला को भगाया

दो बच्चो की माँ की अजब प्रेम की कहानी,जंहा अपने वर्तमान पति को छोड़कर अपने प्रेमी संग हुई फरार,अब धोखा मिलने पर दर दर भटक रही है।

एचडीएफसी बैंक एक पुरूष स्टॉफ का बड़ी कारनामा।जंहा दो बच्चों की मां जो अपने खुद से दस साल बड़ी महिला के साथ लव ,सेक्स, शादी , मस्ती और लोन पर पैसे दिलाकर मौज अब धोखा।आशिकी से धोखा खाई संगीता अब दो बच्चों के साथ दर दर भटककर ढूंढ रही अपने आशिक को। हैरान कर देगी ये दिल्लगी और धोखेबाजी की कहानी,अब राम जाने।

दरअसल मामला है कि मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के नगर परिषद स्थित बने आश्रय गृह में एक बेटा और एक बेटी साथ महिला दो दिन पूर्व यहां पहुंची थी। उक्त महिला 35 वर्षीय संगीता देवी है जो पश्चिम चंपारण के मांझोलिया थाना इलाके की रहने वाली हैं जिसे मुंगेर के हवेली खड़गपुर थाना इलाके के पोखरिया गांव निवासी विवेकानंद यादव के 26 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार से एक ट्रेन में मुलाकत हुई और दोनों ने ये कहते हुए नंबर लेन देन किया की मनीष एक बैंक में है और मुझे लोन दिलवा देगा।ये शिलशिला करीब सात वर्ष पूर्व शुरू हुआ और मनीष ने उन्हें महिला समूह से लोन भी दिलवा दिया।धीरे धीरे इन दोनों की नजदीकियां बढ़ी और संगीता अपने वर्तमान में पति को छोड़ कर दोनों बच्चों के साथ पहले बेतिया और फिर मुजफ्फरपुर में मनीष के साथ रहने लगी।कुछ समय बीतने के बाद जब महिला को मनीष पर शक होने लगा तो महिला ने मनीष पर शादी करने का दबाव बनाया और अंततः दोनों ने एक मंदिर में शादी भी रचा ली।समय के साथ साथ संगीता का लोन की रकम भी बढ़ते गया और उस पैसे से मनीष उसके साथ मौज मस्ती करता रहा।इसके बाद मनीष ने संगीता के नाम से एक बुलेट बाइक भी लोन पर ले ली और संगीता के पास दो लाख रुपए और लोन में मिले तीन लाख तीस हजार रूपए ऐंठ लिया और उसे ये झांसा दिया कि अब हम तुमको अपने घर लेकर जायेंगे।अब मनीष का तबादला वहां से बेगूसराय हो चुका था।

*तीन नये आपराधिक क़ानूनों पर पटना में दो दिवसीय कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न*पटना।गृह विभाग, बिहार एवं माननीय पटना उच्च ...
28/07/2024

*तीन नये आपराधिक क़ानूनों पर पटना में दो दिवसीय कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न*

पटना।गृह विभाग, बिहार एवं माननीय पटना उच्च न्यायालय के समन्वय से तीन नये आपराधिक क़ानूनों पर ज्ञान भवन, पटना में आयोजित दो दिवसीय (27 एवं 28 जुलाई 2024) कार्यशाला आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसमें राज्य के सभी जिलों के जिला एवं सत्र न्यायाधीशों, जिला पदाधिकारियों, वरीय पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारियों, लोक अभियोजकों एवं जिला अभियोजन पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्यातिप्राप्त विधिवेत्ताओं तथा विषय-विशेषज्ञों ने वक्ता के रूप में सहभागिता की तथा न्यायिक, प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को नए आपराधिक क़ानूनों के विभिन्न आयामों को विस्तारपूर्वक समझाया।

मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति के. विनोद चन्द्रन, मुख्य न्यायाधीश, पटना उच्च न्यायालय; माननीय न्यायमूर्ति श्री आशुतोष कुमार, पटना उच्च न्यायालय; विद्वान महाधिवक्ता, पटना उच्च न्यायालय श्री पी के शाही; माननीय न्यायमूर्ति श्री जॉयमाल्या बागची, कोलकाता उच्च न्यायालय; माननीय न्यायमूर्ति श्रीमती अनन्या बंद्योपाध्याय, कोलकाता उच्च न्यायालय; मुख्य सचिव, बिहार श्री ब्रजेश मेहरोत्रा; पुलिस महानिदेशक, बिहार श्री आर एस भट्टी; विकास आयुक्त, बिहार श्री चैतन्य प्रसाद; प्रधान सचिव, गृह विभाग श्री अरविंद कुमार चौधरी; निदेशक, बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर श्री ब्रिघु श्रीनिवासन; सीनियर एडवोकेट श्री बी जी हरिंद्रनाथ; असिस्टेंट प्रोफेसर, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, नई दिल्ली श्री नीरज तिवारी एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने कार्यशाला में भाग लेकर नए आपराधिक क़ानूनों की आवश्यकता, प्रासंगिकता एवं विभिन्न प्रावधानों पर व्याख्यान दिया।

दो दिवसीय सेमिनार के दूसरे दिन प्रथम वक्ता के रूप में पुलिस महानिदेशक, बिहार श्री आर एस भट्टी ने सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया तथा तीन नए आपराधिक क़ानूनों के क्रियान्वयन पर पुलिस के नजरिए से परिचर्चा की। उन्होंने कहा कि इन कानूनों के कुछ महत्वपूर्ण पहलू हैं। प्रथम यह है कि इनसे एक डिजिटल आपराधिक न्यायिक प्रणाली का विकास होगा। द्वितीय इससे संगीन अपराधों की जांच विधि-विज्ञान की सहायता से दृढ़तापूर्वक की जा सकेगी।

सिसरो अस्पताल के प्रख्यात चिकित्सक डाॅ0 महेश कुमार ने ली जद(यू0) की सदस्यतापटना, 28 जुलाई ।रविवार को बिहार प्रदेश जनता द...
28/07/2024

सिसरो अस्पताल के प्रख्यात चिकित्सक डाॅ0 महेश कुमार ने ली जद(यू0) की सदस्यता

पटना, 28 जुलाई ।

रविवार को बिहार प्रदेश जनता दल (यू0) कार्यालय में पार्टी के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने सिसरो अस्पताल के प्रख्यात चिकित्सक डाॅ0 महेश कुमार को जद(यू0) की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। इस मौके पर माननीय विधानपार्षद सह राष्ट्रीय महासचिव जनाब अफाक अहमद, माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पूर्व विधायक जनाब मुजाहिद आलम, प्रदेश महासचिव श्री वासुदेव कुशवाहा मौजूद रहे।

इस दौरान श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि डाॅ0 महेश कुमार का चिकित्सा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान रहा है। पूरे प्रदेश में उनसे चिकित्सीय लाभ लेने वालों की बहुत बड़ी तादाद है। पार्टी के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की नीतियों एवं विकासकार्यों में विश्वास जताते हुए उन्होंने जद(यू0) की प्राथमिक सदस्यता ली है। हमें पूर्ण विश्वास है कि डाॅ0 महेश कुमार के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और आने वाले दिनों में पार्टी को फायदा होगा।

14/06/2024

Good evening all

Address

Khajurbanna,
Patna
800006

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nav rashtra media posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share