02/04/2023
छपरा, बिहार: ग्राम विकास परिषद रसलपुरा ने आयोजित की रामनवमी महोत्सव*
छपरा (बिहार), ग्राम विकास परिषद रसलपुरा (डोरीगंज) के तत्वावधान में 30 एवं 31 मार्च 2023 को भव्य रामनवमी महोत्सव का आयोजन किया गया।
दिनांक 30 मार्च 23 को रसलपुरा ग्राम स्थित सुप्रसिद्ध शक्ति स्थल परमहंस बाबा के मठिया से गंगा जी तक कलश/शोभायात्रा निकाली गई जिसमें 500 महिलाएं, 600 पुरुष 101 बच्चों ने भाग लिया। शोभायात्रा में हाथी, घोड़े, ऊट, बैंड बाजा, ढोल नगरा एवं रथ को शामिल किया गया था।
केसरीया वस्त्र धारण कर हाथ मे मिटट्टी का कलश लिये श्रद्धालुओं की भीड देखते ही बनती थी । रथ पर राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, जामवंत, ऋषि विश्वामित्र एवं गणेश जी की झाँकी बेहद खूबसूरत लग रही थी। शोभा यात्रा के दौरान बहुत ही अनुशासित तरीके से भक्तों की टोलियां पंक्तियों में चलते हुए नजर आए।
झाकी ठीक 7 बजे परमहंस बाबा के मठिया से प्रारम्भ होकर मैया स्थान, धर्मशाला स्थित ठाकुरबाड़ी, धर्मपुरा मैया स्थान, पछेयारी धर्मपुरा स्थित मैया जी होते हुए धर्मपुरा बदलपुरा के मार्ग से मठिया पर 8:30 बजे पहुची तथा तुरंत ही मठिया से गंगा जी के लिए चिरांद चौडाहा होते हुए डोरीगंज थाना के मार्ग से बंगाली बाबा घाट पहुची। वहा से जलभर कर झांकी पुनः परमहंस बाबा के मठिया रसलपुरा दिन के 11 बजे पहुची। मठिया पहुचने पर श्रद्धालुओं को हलुआ का प्रसाद एवं शीतल जलपान कराया गया।
तत्पश्चात भगवान श्री राम का विधिवत पूजा अर्चना की गई। दिन के 3 बजे से अखण्ड अष्टयाम प्रारंभ हुआ जिसमें श्री राम जय राम, जय जय राम, गौरीशंकर सीताराम का जप अनवरत 24 घण्टा जारी रहा।
अष्टयाम के समापन के बाद दिनांक 31 मार्च 23 को सायंकाल की आरती आयोजित कि गई। तत् पश्चात शाम 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन वाराणसी के सुप्रसिद्ध गायक अरुण मिश्रा एवं उनकी पार्टी के द्वारा किया गया। श्री मिश्रा एवं उनके पुरे टीम का जोरदार स्वागत ग्राम विकास परिषद रसलपुरा के ओर से किया गया। इस अवसर पर भोजपुरी समाज सेवा समिति (रजिस्टर्ड) बंगलोर के संस्थापक अध्यक्ष एवं ग्राम विकास परिषद रसलपुरा के संस्थापक श्री संजय सिंह उज्जैन, जीतेन्द्र सिंह सहारा, आशीष सिंह उर्फ लव जी, सरोज कुमार सिंह (टूटू) अभय नारायण सिंह (सुनील), जदयू नेता सत्यनारायण सिंह, भाजपा नेता विनय कुमार सिंह, शिक्षक चन्द मोहन सिंह, अधिवक्ता राघवेन्द्र सिंह (नन्हे जी), मनोज कुमार सिंह, पंकज सिंह सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
श्री संजय सिंह उज्जैन ने भव्य रामनवमी महोत्सव आयोजित करने मे सहयोग करने के लिए अपने रसलपुरा ग्रामवासियों सहित नगर बस्ती के लोगो की भूरि भूरि प्रसंशा की तथा भगवान से उनके सुखद भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने वाराणसी के सुप्रसिद्ध गायक श्री अरूण मिश्रा एवं उनके पुरे टीम को जोरदार प्रस्तुति के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं तथा छठ पूजा के अवसर पर बंगलोर आने का न्योता दिया।