Champaran Tv

Champaran Tv My Name Is Parwej Akhtar
I am just 18 year's Old
I Am a youtubers,thinker and youngest motivational speaker.

You Can Visit My You Tube Channel = Parwej Akhtar Vlogs

Jai Hind Dosto
29/07/2025

Jai Hind Dosto

29/07/2025

Finally 8th Pay Commission Has Approved $$$$ पैसा पैसा होगा

भारत के पूर्व राष्ट्रपति, 'मिसाइल मैन', भारत रत्न, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि...
27/07/2025

भारत के पूर्व राष्ट्रपति, 'मिसाइल मैन', भारत रत्न, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
The Man Who Dedicate His Life For Nation 🙏🎉😎

सावन खत्म होने को है और इसी सावन में खेतों में पानी लगे होते थे लेकिन अभी का ऐसा दौर है कि खेत में एक बंद पानी नहीं है द...
24/07/2025

सावन खत्म होने को है और इसी सावन में खेतों में पानी लगे होते थे लेकिन अभी का ऐसा दौर है कि खेत में एक बंद पानी नहीं है दरार पड़ चुका है ।। आताल- पाताल को निहार रहा है और पाताल- आताल को ।।
आज चम्पारण के कुछ ऐसे इलाके है जहां पानी का स्तर 200 फीट पहुंच चुका है, जिस चम्पारण के धरती से महज 30 फीट पे पीने का स्वच्छ पानी आ जाता था वे चंपारण के धरती पानी के लिए बेहाल है।।

👉 बिजली :-
जब से बिजली बिल माफ करने का ऐलान महोदय #नीतीश जी ने किया है उस दिन से बिजली विभाग भी न जाने बिजली की भी कटौती शुरू कर दी है 20- 22 घंटा बिजली रहता था न जाने विगत 10 दिनों से बिजली की स्थिति भी बिगड़ती जा रही है किसी भी किसान परिवार के पास इतना पैसा भी नहीं की वे इनवर्टर लगा सके और इस चिलचिलाती गर्मी में आराम से आराम कर सके , अपने बच्चे को गर्मी की तपिश से बचा सके ।।

👉 यूरिया:-
किसान तो किसान है न साहब उसका भला 50 हजार ,1 लाख रुपया का कर्ज कोई माफ कैसे करेगा देश और राज्य की अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी। देश को संकट में कोई ऐसा कर के क्यों डालेगा देश और राज्य को चलने वाले बड़े बड़े उद्योगपति का कर्ज अगर माफ होता है तो वे कम से कम देश को बनाने में तो मदद करेंगे उनका सहयोग तो रहेगा इस देश के निर्माण में, इन उद्योगपतियों के चेहरे की मुस्कान कम नहीं होना चाहिए ।।
देश का किसान एक बोरी यूरिया के लिए कतार में खड़ा है किसी को पल्ले नहीं पड़ रहा उन उद्योगपतियों से सवाल तो पूछना पड़ेगा आखिर क्यों वे इन यूरिया को अपने स्टोर रूम में भर देते है और महंगे दामों पर बेच ते है , क्या फायदा उनके हजारों करोड़ों रुपया को माफ करने का ।।
#चंपारण #जनसुराज #राजद

08/07/2025

पहाड़ की वादियां जो सुकून देती है।।

18/06/2025

किसी की दुनिया उजड़ गई। हम सोचते है न की आराम से कमाएंगे फिर कुछ दिन बाद अपनो के साथ समय बिता लेंगे अभी उम्र पड़ी है न, ऐसी बहम है तो देख लो वीडियो कैसे एक बाप कमाने के बाद सोचा अब बच्चो के साथ वक्त बिताऊंगा बहुत दूर रह लिया अपनो से लेकिन वे वक्त नही आया की वे सुकून के साथ बच्चो के साथ वक्त बिता सके एक साथ सब खत्म हो गया उम्मीद,परिवार बच्चा कोई भी नही बचा ।।
Mom's Ladla Parwej

Address

Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Champaran Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Champaran Tv:

Share