21/07/2024
#गुरु #पूर्णिमा की #हार्दिक बधाई
#अंधकार से #निकाल कर #प्रकाश में ले लाने बाले #गुरुदेव स्वामी प्रेमानंद महाराज जी को बारंबार प्रणाम
स्वामी जी के बारे में आपको बता दू स्वामी जी आश्रम बृंदावन में हैं ये #राधा #कृष्ण के #उपासक हैं सोशल मिडिया में महाराज जी के फॉलोवर की संख्या काफी हैं इसलिए इन्हे लोग देश के साथ बिदेशो में भी चाहते हैं लगातार स्वामी जो के भक्तो की संख्या बढ़ रहा हैंl स्वामी जी रोज सुबह #परिक्रमा के लिए #निकलते हैं इनके #भक्त #रास्ते के दोनों तरफ स्वामी जी का दर्शन के लिए रात भर खड़ा रहते हैं रास्ते को साफ कर उसपर #फूल #बिछा देते हैं स्वामी जी के दर्शन पाने के भक्तो में बहुत ही उत्साह होता हैं लोग पुरे भारत से आकर खड़ा खड़ा रहते हैं !
स्वमी जी के #दरवार में सभी को एक #समान देखा जाता हैं , यहाँ #कोई बड़ा #छोटा नहीं होता
आपको बता दू स्वामी जी की #दोनों #किडनी पिछले 18 #वर्षो से #खराब हैं, जिसमे एक का #नाम राधा तो दूसरे का #कृष्ण रख दिए हैं स्वमी जी #दुनिया को #भगवान का नाम #महिमा #दिखाने चाहते हैं वो हमेशा कहते हैं की नाम #जप करने से जो बाधा आएगा वो खत्म हो जायेगा नाम जप से बड़ा धरती पे कोई शक्ति नहीं हैं दुःख दें सके lहमेशा सत्य के राह पे चलने के लिए लोगो को सिखाते हैं पाप #कर्मो से बचने को #बताते हैं दुःख के कारण आपसे जाने और #अनजाने में #प्रारब्ध में जो #पाप हुआ हैं उसे नाम #जप कर #मुक्त हो सकते हैं नाम जप में इतना शक्ति हैं वो कभी #आपको #पाप करने #नहीं देगा l
स्वामी जी #माँशाहार का काफी बिरोध करते हैं हमेशा शुद्ध आहार को अपनाने के लिए कहते हैं शुद्ध आहार आपका बुद्धि को शुद्ध करता हैं!
नोट -हर #इंसान के मन में कुछ न कुछ #सवाल होता हैं उसके साथ ऐसा क्यों हो रहा हैं या जो सवाल का अपने मन में हमेशा चलता हैं जिसका जबाब #आपको नहीं #मिलता अंदर ही अंदर #आपको #तोड़ता हैं आप स्वामी जी #सुनिए सब का #जबाब #मिल जायेगा