28/07/2025
विपक्ष के द्वारा मानसून सत्र के दौरान किए गए बर्ताव से यह स्पष्ट होता है कि जनता उन्हें नकार चुकी है और इस चुनाव उन्हें सबक सिखाने वाली है।
पटना। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन सदन के अंदर हो रहे हंगामा एवं उठा पटक के बीच जमुई की माननीय विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह ने अपनी वेबाक बयान प्रत्येक न्यूज़ लाइव चैनल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि विपक्ष और विपक्ष के नेता के द्वारा सदन में अमर्यादित एवं और असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया जो लोकतंत्र के मंदिर के लिए सर्वनाक बात है।विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने जिस तरह से और अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया उसको देखते हुए बिहार की जनता कभी भी उनको अपना बागडोर नहीं सौंप सकती, ना ही कभी उन्हें बिहार का नेतृत्व करने के लिए दे सकती है। विपक्षी नेता ने बार-बार सदन के बेल में आकर विधानसभा के कार्यवाही को रोकने की कोशिश की।इतना ही नहीं मंत्री और उपसचेतक को गाली गलौज किया। यह बातें खुले तौर पर विधानसभा के कार्रवाई में और टीवी चैनल के माध्यम से साफ देखा जा सकता है। जहां तक एस आई आर का सवाल है तो माननीय विधानसभा अध्यक्ष ने कई बार विपक्ष को समय दिया और बोलने की अनुमति दी। लेकिन विपक्ष बार-बार हेल्दी डिस्कशन को दरकिनार करते हुए अनाप-शनाप बयान बाजी करने लगे। वे हमारे मंत्रीगण और सरकार पर टीका टिप्पणी करने लगे। विपक्ष ने ऐसी धिनौनी भाषा का प्रयोग किया जिसे हम आपके सामने या अपने परिवार या वोटरों के सामने रिपीट भी नहीं कर सकते। वह यहां तक भूल गए कि सदन में महिला सदस्य भी मौजूद हैं जहां तक मतदाता गहन पुनरीक्षण में मांगे जाने वाले दस्तावेज का प्रश्न है तो अधिकतर मतदाओं ने चुनाव आयोग को दस्तावेज उपलब्ध करा दी है।और लगभग सत प्रतिशत एस आई आर का काम पूरा हो चुका है। उसके बाद भी चुनाव आयोग के द्वारा सभी राजनीतिक पार्टियों को एक माह का समय दिया जा रहा है। जिसके दौरान वह अपने आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।विधानसभा के कार्यवाही से यह स्पष्ट हो गया है कि विपक्ष हताश और निराश है और इस बार के विधानसभा चुनाव में उनकी डूबिया लूटने वाली है, और जनता उन्हें पूरी तरह से नकार चुकी है। ।
श्रेयसी सिंह Narendra Modi Amit Shah Patliputra tak news Nitish Kumar Tejashwi Yadav Samrat Choudhary VIJAY KUMAR SINHA Dilip Jaiswal BJP Bihar Bharatiya Janata Party (BJP)