14/05/2025
94 नगर विधानसभा सीट से संजय केजरीवाल को मिला ग्रीन सिग्नल, जन सुराज पार्टी से लगभग उम्मीदवारी तय. जून - जुलाई के मध्य होगी आधिकारिक घोषणा.
जन सुराज पार्टी के नेता संजय केजरीवाल ने कहा कि "आज उन्होंने अपने प्रणेता प्रशांत किशोर से आत्मीय मुलाकात की है. प्रशांत ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए तैयारी करने को कहा है. प्रशांत ने कहा है कि विधानसभा में जाकर जोर शोर से मेहनत कीजिए, जनता के बीच मेहनत के साथ ऐसा प्यार कायम कीजिए कि जनता कहे कि हमें संजय केजरीवाल जैसा विधायक चाहिए." अब देखना दिलचस्प होगा कि जन सुराज पार्टी जो जनता के सुन्दर राज की बात करती है वह मुजफ्फरपुर 94 नगर विधानसभा सीट से किसे चुनाव लड़ाती है. पार्टी के अनुसार सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा जून - जुलाई महीने के मध्य में ही जाएगा.
Sanjay Kejriwal
Jan Suraaj
Prashant Kishore: The Real Chanakya