
27/03/2025
आज #डॉ_जगजीत_पांडे (HOD SURGICAL ONCOLOGY ,AIIM PATNA) के आमंत्रण पर AIIM #पटना और #दरभंगा के डायरेक्टर श्रीमान डॉ (Surgical Oncologist) Cancer Surgeon से मुलाकात हुई। #भू_संवाद के तरफ से मैने उन्हें अंगवस्त्र,पुष्पगुच्छ,फलों की टोकरी के साथ " #भू_संवाद" का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। भू संवाद के कार्य क्षेत्र,सोच,और सामाजिक उत्थान हेतु भविष्य में क्या करना है पर बृहद और गंभीर चर्चा हुई। डॉ माधव आनंद कर ने गंभीरता से सुना और अपने बहुमूल्य सुझाव दिया एवं सहयोग का आश्वाशन भी।
बहुत बहुत धन्यवाद Dr Jagjit Pandey (HOD SURGICAL ONCOLOGY AIIMS Patna ) & Dr Madhab Anand Kar (Surgical Oncologist & Director AIIMS Patna,Dharbhanga 🙏🙏🙏