Express khabar 24

Express khabar 24 "हर पल एक नई खबर"

24/08/2022

लव जिहाद से कोई प्रेम कहानी की खौफनाक अंत!
*लव जिहाद में गई एक युवती की जान, मोबाइल पर हुआ था दोनों में प्रेम*
*शादीशुदा नैना को गला घोट कर मार डाला सज्जाद ने*
रिपोर्ट-शयामानंद सिह भागलपूर
भागलपुर के कहलगांव से दिल दहला देने वाला एक जिहाद का मामला सामने आया है, बताते चलें कि कहलगांव पूरब टोला के बाबूराम की 18 वर्षीय पुत्री नैना देवी का शव वही कहलगांव के मुसहरी टोली के रहने वाले मोहम्मद सज्जाद के घर से बरामद हुआ। नैना का शव मो. सज्जाद के घर के चौकी के नीचे अस्त-व्यस्त अवस्था में मिला, जिसमें नैना को गला दबाकर मारा गया है, वहीं उनकी मां का कहना है मेरी बेटी को पहले जहर खिलाया गया उसके बाद गला दबाकर मारा गया, यह हम लोगों को तब पता चला जब कचरा चुनने वाली मेरे घर जाकर कहती है आपकी बेटी को बेरहमी से मारा गया है। तब हम सभी मो. सज्जाद के घर जाकर देखें तो मेरी बेटी मृत अवस्था में पड़ी हुई थी उसे बेरहमी से इनलोगों ने मारा है।
मृत युवती नैना की मां ललिता देवी ने बताया मेरी बेटी का एक महीना पहले ही शादी बटेश्वर नवादा के गौतम कुमार सैनी से हुआ था। वह मात्र 3 दिन अपने ससुराल में रही उसके बाद वापस मेरे पास आ गई । सरकारी विद्यालय में वह नौवीं की छात्रा थी उसका स्टाइपेन मिला था वह एटीएम से पैसा निकालने जा रही थी, इसी दरमियान मो. सज्जाद जो कहलगांव का ही मुसहरी टोला का रहने वाला है, उसे बहला-फुसलाकर दिल्ली लेकर चला गया और तकरीबन 20 दिनों बाद अपने गांव वह लाया । वही उसकी मां ने यह भी बताया कि मेरी बेटी से एक बार मोबाइल पर जब बात हुई थी तो वह रोते तड़पते कह रही थी मैं बहुत परेशान हूं मैं दिल्ली में हूं मुझे यहां से निकालो परंतु हम लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं रहने के चलते दिल्ली जाना मुश्किल हुआ और नतीजतन मेरी बेटी को मोहम्मद सज्जाद ने बुरी तरीके से जहर खिलाकर और गला घोट कर मार डाला।
वहीं दूसरी ओर उसके भाई ने बताया कि शादी से पहले मोहम्मद सज्जाद और नैना में मोबाइल पर काफी दिनों से बातें हुआ करती थी, शायद काफी दिनों से दोनों में प्रेम प्रसंग था मैंने कहा भी था अंतरजातीय विवाह सही नहीं होगा परंतु आज उसका नतीजा मैंने देख लिया आज मेरी बहन मृत मेरे सामने पड़ी हुई है। कोई उसके भाई ने कहा कि मोहम्मद सज्जाद कोयला चुनकर बेचने का काम करता है और नशे में धुत रहता है।
वही नैना के पति गौतम कुमार सैनी ने कहलगांव में मोहम्मद सज्जाद के खिलाफ केस दायर किया और कहलगांव थाना घटनास्थल पर पहुंचकर मोहम्मद सज्जाद को गिरफ्तार कर लिया है परंतु उसकी मां अब भी यही कह रही है कि मेरी बेटी को जो सज्जाद ने मारा है उसका इंसाफ मुझे चाहिए।
बाइट :-मृतक युवती की मां ललिता देवी
मृतक युवती का भाई

24/08/2022

भारत के स्वतंत्रता संग्राम के समय बिहार के चंपारण मुरली भराहावा ग्राम के निवासी और स्वतंत्रता सेनानी राजकुमार शुक्ला जयंती आज पटना के विद्यापति भवन में एलजेपी के नेता राजेश कुमार भट्ट के नेतृत्व में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता अश्विनी कुमार चौबे सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे जानकारी के लिए बता दें राजकुमार शुक्ला उन क्रांतिकारियों में से एक थे जो चंपारण सत्याग्रह आंदोलन में गांधीजी के साथ कदम से कदम मिलाकर चले थे इनके पिता का नाम कोलाहल शुक्ल था। इनकी धर्मपत्नी का नाम केवला देवी था जिनका घर भट्टौलिया, मीनापुर, मुजफ्फरपुर में है। पंडित शुक्ल को सत्याग्रही बनाने में उनकी धर्मपत्नी केवला देवी का महत्वपूर्ण योगदान बिरहा जयंती के शुरुआत में स्वागत गान सहित सभी नेतागण दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया आइए देखते हैं खबर विस्तार से

24/08/2022

लाखो की लागत से बना रोड और नाला फिर भी जलजमाव स्कूली बच्चे और मरीज परेशान। ।
पीरपैंती प्रखंड के अंतर्गत रेफरल अस्पताल वार्ड नंबर सोलह में 11 लाख 92 हजार 500 की राशि से बनाया गया लेकिन महेशराम पंचायत के मुखिया प्रीति कुमारी के द्वारा सरकार के पैसे को गबन कर सिर्फ लीपापोती किया गया, बारिश में रोड डुब जाता है नाला उपर रहता है,थोडी बारिश में रोड पर तीन फीट पानी जम गया जिससे कि आने जाने वाले स्कूली बच्चे और रेफरल अस्पताल जाने वाले मरीज, राहगीर को भी बड़ी मशक्कत के बाद आना जाना पड़ता है ,सरकार के राशि का हुआ बंदरबांट मुखिया और इंजीनियरिंग के मिलीभगत से ,
जिम्मेदार कौन है या तो मुखिया प्रीति कुमारी या वरीय पदाधिकारी अब देखना है क्या इस पर वरीय पदाधिकारी की कार्रवाई होती है या सिर्फ लीपापोती कर फिर उसी तरह उस रोड को पुनः छोड़ दिया जाता है या जनता फिर उसी पानी से बेबस होकर कराहती रहेगी।

24/08/2022

बुरी तरह घायल शिक्षक अभ्यर्थी पीटे जाने के बाद पहली बार नजर आए कैमरे के सामने, नीतीश कुमार को दिया 5 दिन का अल्टीमेटम !

22/08/2022

शिक्षक अभ्यर्थी को आज पटना के डाक बंगला चौराहा पर बड़ी ही बेरहमी के साथ पीटा गया, आखिर इन पुलिस वालों को इन शिक्षक अभ्यर्थियों को इतनी बेरहमी से पीटने का अधिकार किसने दिया, नौकरी तो दे नहीं सकते लेकिन मुंह बंद करने के लिए बेरहमी के साथ पीट जरूर सकते हैं, देखें पूरी रिपोर्ट को विस्तार से !

22/08/2022

भागलपुर में हुआ बम धमाका,धमाका इतनी जोर से हुआ की 1 किलोमीटर तक के लोग डर से सहम उठे !

https://youtu.be/VZUX-3q-ZXo
21/08/2022

https://youtu.be/VZUX-3q-ZXo

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर जमकर पथराव कर लोगों ने किया हमला ! ...

21/08/2022

वैशाली के महुआ का है मामला, अपने ही छात्रा के साथ बनाता था अवैध संबंध, देता था जान से मारने की धमकी, पकड़े जाने पर लोगों ने शिक्षक को पीटते हुए ले गया थाना किया पुलिस के हवाले!

21/08/2022

भागलपुर पुलिस ने लूटपाट व गोलीकांड मामले का किया उद्भेदन, सात अपराधी को किया गिरफ्तार
भागलपुर| मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर रेलवे फाटक के समीप एवं ललमठिया थाना क्षेत्र के पासी टोला में हुए गोलीबारी मामले में कुख्यात अपराधी समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है, एसपी सिटी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया है कि देर रात ललमठिया ओपी थाना क्षेत्र के पासी टोला में रंगदारी नहीं देने पर गोलीबारी की घटना को अंजाम कुख्यात अपराधी मुननु यादव ने दिया था, जिसके बाद पुलिस ने संयुक्त छापामारी कर मधुसुदनपुर और ललमठिया थाना क्षेत्र से कुख्यात अपराधी मन्नू यादव समेत सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से लूटे गए ग्लैमर मोटरसाइकिल, दो देसी कट्टा, चार जिन्दा करतूत, और एक मोबाइल बरामद किया, गिरफ्तार अपराधी की पहचान मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर टिकट निवासी अर्जुन यादव के पुत्र मन्नू यादव उर्फ मनुआ यादव, उसी गांव के निवासी सतनारायण के (34) वर्षीय गौतम यादव, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के निवासी राजू यादव के पुत्र आशीष कुमार एवं विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र निवासी सियाराम मंडल के पुत्र रवि कुमार, पवन कुमार, विनोद यादव कुल सात अपराधियों को संयुक्त छापामारी कर गिरफ्तार किया है, मामले को लेकर एसपी सिटी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी, हालांकि मन्नू यादव के अपराधिक इतिहास रहा है!
BYTE-
स्वर्ण प्रभात, एसपी सिटी भागलपुर

20/08/2022

देखे पटना इस्कॉन मंदिर में जनसैलाब का दृश्य!

19/08/2022

रोजगार तो दे नहीं सकते लेकिन रोजगार छीन जरूर सकते हैं, आई कुछ कर दिखाने वाले युवा वर्ग जाए तो कहां जाए, ग्रेजुएट चाय वाली के नाम से मशहूर एक होनहार युद्ध आइकॉन प्रियंका का चाय स्टॉल कल पटना नगर निगम दारा हटवा दिया गया है देखें पुरी घटना को !

18/08/2022

*एक ही परिवार के 5 लोगों को दबंगों के द्वारा बंदूक के बट से पीटकर किया गया घायल, घायलों का चल रहा इलाज मायागंज अस्पताल में*
भागलपुर,लोदीपुर थाना क्षेत्र के खुटहा गांव में सुबह दबंगों ने एक परिवार के लोगों के साथ जमकर मारपीट की। जिसके बाद घायलों का इलाज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल मैं किया जा रहा है। एक ही परिवार के 5 लोगों को दबंगों के द्वारा बंदूक के बट से पीटकर घायल कर दिया है। पीड़ित का कहना है कि उनके घर के बाहर एक छोटा बच्चा सड़क के किनारे बैठा हुआ था। इसी बीच गांव के ही दिलीप यादव और कबीर यादव अपनी भैंस को लेकर जा रहे थे। जिस दौरान भैंस ने बच्चे को ठोकर मार दी जिस पर बच्चे की मां के द्वारा विरोध किया गया तो भैंस चराने जा रहे दोनों लोगों ने महिला की जमकर पिटाई कर दी। जिसके बाद मामला मुखिया के पास पहुंचा जहां पंचायती हुई और फिर सब शांत होने की बात हो गई। लेकिन फिर शाम में गांव के पंकज यादव, अंगद यादव, रंगद यादव 20 से 25 लोगों के साथ घर पर पहुंचकर घरवालों के साथ बंदूक के बट से मारपीट की गई। वही इस दौरान एक गोली पीड़ित के घर में गिर गया जिसे पीड़ितों ने उठा लिया है।
बाइट -
डॉली कुमारी, पीड़ित

Address

Patna

Telephone

+919934706616

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Express khabar 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Express khabar 24:

Share