12/11/2022
प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक -12/11/2022)
=================== ■ भारत- नेपाल के बीच जिला स्तरीय सीमा समन्वय समिति की बैठक हुई आयोजित।-------------- अत्यंत सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई बैठक। -----------------अपराध नियंत्रण, असामाजिक तत्वों के द्वारा सीमा का दुरुपयोग, मानव तस्करी, बिहार में शराबबंदी को प्रभावी रूप से लागू करने में नेपाल के सीमावर्ती जिलों का महत्वपूर्ण सहयोग, नेपाल में होने वाले आगामी चुनाव, जाली करेंसी, प्रतिबंधित दवाओं का दुरुपयोग, सूचनाओं का आदान-प्रदान आदि विषयों पर हुई व्यापक चर्चा।
------------------भारत- नेपाल के बीच जिला स्तरीय सीमा समन्वय समिति की बैठक आज जयनगर स्थित 48 वीं एसएसबी बटालियन के परिसर में आयोजित हुई। अत्यंत सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई बैठक में अपराध नियंत्रण, असामाजिक तत्वों के द्वारा सीमा का दुरुपयोग, मानव तस्करी, बिहार में शराबबंदी को प्रभावी रूप से लागू करने में नेपाल के सीमावर्ती जिलों का महत्वपूर्ण सहयोग, जाली करेंसी, प्रतिबंधित दवाओं का दुरुपयोग, सूचनाओं का आदान-प्रदान, नेपाल में आगामी प्रतिनिधि सभा चुनाव के मद्देनजर सीमा सील किए जाने आदि विषयों पर हुई व्यापक चर्चा हुई। शराब सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर निगरानी और सख्त करने पर विशेष चर्चा हुई। हथियारों की तस्करी, मानव तस्करी, दोनों देशों की मुद्रा की तस्करी एवं अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर पूरी सख्ती के साथ रोक लगाने एवं एक दूसरे को सूचनाओं के आदान-प्रदान पर भी सहमति बनी। सीमा पर अतिक्रमण को लेकर भी चर्चा की गई। उत्साह से भरे वातावरण में दोनों क्षेत्रों के प्रतिनिधियों द्वारा आपसी समन्वय और सहयोग को पूर्व की भांति जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया गया।
नेपाल से आने वाले प्रतिनिधियों में सुरेंद्र पौडेल, सीडीओ, धनुषा के नेतृत्व में दीपक कुमार पहाड़ी, सीडीओ, महोत्तरी, भूपेंद्र थापा, सीडीओ, सप्तरी, लालबाबू कवारी, सीडीओ, सिरहा, बसंत राजौरे, एसपी, धनुषा, के पी पगेनी, एसपी, महोत्तरि, अबी नारायण काफले, एसपी, सप्तरी, अर्जुन प्रसाद तीमलिसिना, एसपी, सिरहा, प्रकाश कुमार सुबेदी, सूप्रीटेंडेंट ऑफ आर्म्ड पुलिस फ़ोर्स, धनुषा, दीपेंद्र गिरी,सूप्रीटेंडेंट ऑफ आर्म्ड पुलिस फ़ोर्स, महोत्तरि, तीरथ राज पौडेल, सूप्रीटेंडेंट ऑफ आर्म्ड पुलिस फ़ोर्स, सप्तरी, रमेश कुमार थापा, सूप्रीटेंडेंट ऑफ आर्म्ड पुलिस फ़ोर्स, सिरहा सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।
वहीं जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिले से शामिल होने वाले दल में सुशील कुमार, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, नरेश झा, अपर समाहर्ता, मधुबनी, अमेत विक्रम बैनामी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी, श्रीमती बेबी कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर, अशोक कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, अभिषेक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, विप्लव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जयनगर, प्रभात कुमार शर्मा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फुलपरास, अरुण कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपट्टी, इंडांगुआंग सैम्रो पनमेई, कमांडेंट, 48 वी वाहिनी, एसएसबी, जयनगर, गणेश प्रसाद, उत्पाद अधीक्षक, मधुबनी, नीरज कुमार, सुप्रीटेंडेंट ऑफ कस्टम, जयनगर सहित अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।-------------------- ----------------------------------------------------------------------- ..*
=================
*बिहार में शराब का व्यापार एवम सेवन पूर्ण रूप से अवैध है। इससे संबधित जानकारी टॉल फ्री नंबर 15545 या18003456268 एवम जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष* *नंबर पर*06276-222576 *जरूर दे। आपकी पहचान* *गोपनीय रखी जायेगी।*
=============== ===
*।***
==================
* # DPRO,Madhubani*