msb.news.24

msb.news.24 HELLO MY MD SULTAN OF THE journalist of UPSC examination preparation mission UPSC and news reporter

16/11/2022

मनीषकस्याप जी पिटाई का सच नालंदा के जिला अधिकारी जल्द करे पत्रकार को सम्मानित नहींतो होगा बिहार बन्द

15/11/2022
15/11/2022
प्रेस विज्ञप्ति  (दिनांक -12/11/2022)===================                                                        ■   भारत...
12/11/2022

प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक -12/11/2022)
=================== ■ भारत- नेपाल के बीच जिला स्तरीय सीमा समन्वय समिति की बैठक हुई आयोजित।-------------- अत्यंत सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई बैठक। -----------------अपराध नियंत्रण, असामाजिक तत्वों के द्वारा सीमा का दुरुपयोग, मानव तस्करी, बिहार में शराबबंदी को प्रभावी रूप से लागू करने में नेपाल के सीमावर्ती जिलों का महत्वपूर्ण सहयोग, नेपाल में होने वाले आगामी चुनाव, जाली करेंसी, प्रतिबंधित दवाओं का दुरुपयोग, सूचनाओं का आदान-प्रदान आदि विषयों पर हुई व्यापक चर्चा।
------------------भारत- नेपाल के बीच जिला स्तरीय सीमा समन्वय समिति की बैठक आज जयनगर स्थित 48 वीं एसएसबी बटालियन के परिसर में आयोजित हुई। अत्यंत सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई बैठक में अपराध नियंत्रण, असामाजिक तत्वों के द्वारा सीमा का दुरुपयोग, मानव तस्करी, बिहार में शराबबंदी को प्रभावी रूप से लागू करने में नेपाल के सीमावर्ती जिलों का महत्वपूर्ण सहयोग, जाली करेंसी, प्रतिबंधित दवाओं का दुरुपयोग, सूचनाओं का आदान-प्रदान, नेपाल में आगामी प्रतिनिधि सभा चुनाव के मद्देनजर सीमा सील किए जाने आदि विषयों पर हुई व्यापक चर्चा हुई। शराब सहित अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर निगरानी और सख्त करने पर विशेष चर्चा हुई। हथियारों की तस्करी, मानव तस्करी, दोनों देशों की मुद्रा की तस्करी एवं अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर पूरी सख्ती के साथ रोक लगाने एवं एक दूसरे को सूचनाओं के आदान-प्रदान पर भी सहमति बनी। सीमा पर अतिक्रमण को लेकर भी चर्चा की गई। उत्साह से भरे वातावरण में दोनों क्षेत्रों के प्रतिनिधियों द्वारा आपसी समन्वय और सहयोग को पूर्व की भांति जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया गया।

नेपाल से आने वाले प्रतिनिधियों में सुरेंद्र पौडेल, सीडीओ, धनुषा के नेतृत्व में दीपक कुमार पहाड़ी, सीडीओ, महोत्तरी, भूपेंद्र थापा, सीडीओ, सप्तरी, लालबाबू कवारी, सीडीओ, सिरहा, बसंत राजौरे, एसपी, धनुषा, के पी पगेनी, एसपी, महोत्तरि, अबी नारायण काफले, एसपी, सप्तरी, अर्जुन प्रसाद तीमलिसिना, एसपी, सिरहा, प्रकाश कुमार सुबेदी, सूप्रीटेंडेंट ऑफ आर्म्ड पुलिस फ़ोर्स, धनुषा, दीपेंद्र गिरी,सूप्रीटेंडेंट ऑफ आर्म्ड पुलिस फ़ोर्स, महोत्तरि, तीरथ राज पौडेल, सूप्रीटेंडेंट ऑफ आर्म्ड पुलिस फ़ोर्स, सप्तरी, रमेश कुमार थापा, सूप्रीटेंडेंट ऑफ आर्म्ड पुलिस फ़ोर्स, सिरहा सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।

वहीं जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिले से शामिल होने वाले दल में सुशील कुमार, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, विशाल राज, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, नरेश झा, अपर समाहर्ता, मधुबनी, अमेत विक्रम बैनामी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, मधुबनी, श्रीमती बेबी कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर, अशोक कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, अभिषेक कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, फुलपरास, विप्लव कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जयनगर, प्रभात कुमार शर्मा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, फुलपरास, अरुण कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपट्टी, इंडांगुआंग सैम्रो पनमेई, कमांडेंट, 48 वी वाहिनी, एसएसबी, जयनगर, गणेश प्रसाद, उत्पाद अधीक्षक, मधुबनी, नीरज कुमार, सुप्रीटेंडेंट ऑफ कस्टम, जयनगर सहित अन्य अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।-------------------- ----------------------------------------------------------------------- ..*
=================
*बिहार में शराब का व्यापार एवम सेवन पूर्ण रूप से अवैध है। इससे संबधित जानकारी टॉल फ्री नंबर 15545 या18003456268 एवम जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष* *नंबर पर*06276-222576 *जरूर दे। आपकी पहचान* *गोपनीय रखी जायेगी।*
=============== ===
*।***
==================
* # DPRO,Madhubani*

प्रेस विज्ञप्ति  (दिनांक -10/11/2022)==================                                                                 ...
11/11/2022

प्रेस विज्ञप्ति (दिनांक -10/11/2022)
================== ■ मुख्यमंत्री ने मधुबनी जिला के लदनियॉ प्रखंड के मोतनाजे ग्राम में पूर्व पंचायती राज मंत्री स्व0 कपिलदेव कामत की प्रतिमा का किया अनावरण।
मुख्यमंत्री ने खुटौना प्रखण्ड के दुर्गापट्टी में अमर शहीद स्व0 रामफल मंडल जी की प्रतिमा का भी किया अनावरण।
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मधुबनी जिला के लदनिया प्रखंड के मोतनाजे ग्राम में पूर्व पंचायती राज मंत्री स्व0 कपिलदेव कामत की प्रतिमा का अनावरण किया और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने स्व0 कपिलदेव कामत की समाधि पर भी पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने स्व0 कपिलदेव कामत के परिजनों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व मंत्री स्व0 कपिलदेव कामत जी की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर मुझे आज यहां आप सबके बीच आने का मौका मिला है। आप सबका मैं अभिनंदन करता हूं। स्व0 कपिलदेव कामत जी पंचायती राज मंत्री थे। उस दौरान उन्होंने अपने विभाग के लिए अच्छा काम किया था। अपने क्षेत्र के विकास के लिए वे हमेशा प्रयत्नशील रहते थे। पूर्व मंत्री श्री रामप्रीत पासवान जी यहां उपस्थित हैं जो इसी क्षेत्र के हैं, उन्होंने स्व0 कपिलदेव कामत जी के बारे में कई पुरानी बातें विस्तारपूर्वक बताई हैं। स्व0 कपिलदेव कामत जी हमसे क्षेत्र के विकास को लेकर हमेशा मिलते रहते थे। वर्ष 2020 में कपिलदेव कामत जी का निधन हो गया था। इसका मुझे काफी दुःख है। उनकी मूर्ति का अनावरण पहले ही होना था लेकिन कोरोना के चलते नहीं हो पाया। आज उनकी मूर्ति का अनावरण हुआ है। इस क्षेत्र से उनकी पुत्रवधू श्रीमती मीना कामत विधायक हैं और वे भी अपने क्षेत्र के विकास में लगी हुई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा इस क्षेत्र से पुराना लगाव है। हम हमेशा यहां आते रहते हैं। इसी क्षेत्र के रहनेवाले श्री संजय कुमार झा जी को जल संसाधन विभाग का जिम्मा दिया है। इस क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति से बचाव को लेकर सारा काम किया जा रहा है और जो कुछ भी बचा हुआ काम है उसे भी पूरा किया जा रहा है। मधुबनी जिला का विशेष महत्व है। यह नेपाल देश से सटा हुआ है। यहां विकास के कई कार्य किए जा रहे हैं जिसका फायदा लोगों को मिल रहा है। हमसे जो भी संभव होगा इस क्षेत्र के विकास के लिए काम करते रहेंगे। हमलोग पूरे बिहार में विकास के काम में लगे हुए हैं। हम आप सबसे आग्रह करते हैं कि आपस में प्रेम और भाईचारे के साथ रहें। आपस में झगड़ा न करें। सभी एकजुट होकर काम करें ताकि विकास का सही लाभ लोगों को मिले। स्व0 कपिलदेव कामत जी से हमारी पुरानी मित्रता थी। उनसे गहरा लगाव था। आपस में सभी प्रेम और भाईचारे के साथ रहें, यही स्व0 कपिलदेव कामत जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मैं स्व0 कपिलदेव कामत जी के प्रति अपनी श्रद्धांजलि निवेदित करता हूं।
विधायक श्रीमती मीना कामत ने मुख्यमंत्री को मखाने की माला, मिथिला पेंटिंग, पाग और अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत किया।
इस कार्यक्रम को वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन सह सूचना एवं जन-संपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा, जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेन्द्र कुशवाहा, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री सह मधुबनी जिला की प्रभारी मंत्री श्रीमती लेशी सिंह, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, स्वर्गीय कपिलदेव कामत की पुत्रवधू एवं विधायक श्रीमती मीना कामत, पूर्व मंत्री सह विधायक श्री रामप्रीत पासवान ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती शालिनी मिश्रा, विधायक श्री सुधांशु शेखर, विधायक श्री रामविलास कामत, विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधगण, स्व0 कपिलदेव कामत के पुत्र श्री आनंद कुमार, श्री रमण कुमार एवं अन्य परिजन, दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त श्री मनीष कुमार, मधुबनी के जिलाधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा, मधुबनी जिला के पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इसके पष्चात् मुख्यमंत्री श्री नीतीष कुमार मधुबनी जिला अन्तर्गत खुटौना प्रखण्ड के दुर्गापट्टी ग्राम पहुॅचे और वहां अमर शहीद स्व0 रामफल मंडल जी की प्रतिमा का अनावरण किया और उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन सह सूचना एवं जन-संपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा, जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उपेन्द्र कुशवाहा, परिवहन मंत्री श्रीमती शीला कुमारी, सांसद श्री रामप्रीत मंडल, सांसद श्री फैयाज अहमद, विधायक श्री भारतभूषण सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण, मधुबनी के जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरीय अधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।-----------------------------------------------------------------------------------------
=================
बिहार में शराब का व्यापार एवम सेवन पूर्ण रूप से अवैध है। इससे संबधित जानकारी टॉल फ्री नंबर 15545 या18003456268 एवम जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर पर’06276-222576 ’जरूर दे। आपकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी।
=============== ===
चमकी से डरे नही,बल्कि सावधानी बरतें,लक्षण महसूस होते ही तुरंत बच्चे को नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले जाए।’’
==================
DPRO Madhubani

10/11/2022

माननीय मुख्यमंत्री श्री Nitish Kumar जी ने मधुबनी के मातनाजे गांव में जदयू के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्...

08/11/2022

बिहार में सराब तस्करों को लेकर अभियान चलाया जाएगा

06/11/2022

RJD को मिली बड़ी जीतफजबचकब हघबफ उठवेफजगफ्ट6स8दव

Address

Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when msb.news.24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to msb.news.24:

Share