Kumar Rajababu

Kumar Rajababu Welcome To My Facebook. Follow This Page For Daily Update. Kumar Rajababu

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कड...
22/04/2025

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. दोनों नेताओं ने इसे कायराना हरकत करार दिया है. चंपाई सोरेन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा- संदेश बिल्कुल स्पष्ट है- न भूलेंगे, न माफ करेंगे. 🤬😡
Narendra Modi

धर्म पूछकर निरपराध पर्यटकों को गोली मारने वाले मज़हबी दरिंदों, ये तस्वीर हम भारतीय न हम भूलेंगे, न तुम्हें माफ़ करेंगे, ...
22/04/2025

धर्म पूछकर निरपराध पर्यटकों को गोली मारने वाले मज़हबी दरिंदों, ये तस्वीर हम भारतीय न हम भूलेंगे, न तुम्हें माफ़ करेंगे, न छोड़ेंगे 😡 तुम्हारी ना-पाक कब्रों तक तुम्हें ढूँढकर इस वहशीपन की वो सज़ा देगें जिसे तुम्हारे देसी और परदेसी ख़ैरख्वाह और आका याद रखेंगें । आक् थू तुम्हारी नामर्दी पर 😡 Dr. Kumar Vishwas

इस मासूम चेहरे के लिए कुछ कहिए।❤️💯❤️दुखी मत ही भाई तूने मेहनत से अपनी किस्मत बना ली है... शानदार डेब्यू
22/04/2025

इस मासूम चेहरे के लिए कुछ कहिए।❤️💯❤️

दुखी मत ही भाई तूने मेहनत से अपनी
किस्मत बना ली है... शानदार डेब्यू

19/04/2025

हारते हारते जो किसी का जिंदगी बना दे वह है महेंद्र सिंह धोनी || Aryapriya Bhuan || Ms Dhoni || Rajababu || IPL



Aryapriya Bhuan
Ms Dhoni
IPL
Cricket
Cricket Fans
Rajababu
Kumar Rajababu

गौरव चौधरी, जिन्हें दुनिया टेक्निकल गुरुजी के नाम से जानती है, वो महज एक यूट्यूबर नहीं हैं, बल्कि टेक्नोलॉजी की दुनिया म...
19/04/2025

गौरव चौधरी, जिन्हें दुनिया टेक्निकल गुरुजी के नाम से जानती है, वो महज एक यूट्यूबर नहीं हैं, बल्कि टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक जाना-पहचाना चेहरा बन चुके हैं. गौरव चौधरी की कुल नेटवर्थ है करीब 356 करोड़ रुपये. जी हां, आपने सही पढ़ा. ये रकम कई बॉलीवुड सितारों को भी पीछे छोड़ देती है. गौरव की कमाई सिर्फ यूट्यूब से नहीं होती. उन्हें ब्रांड डील्स, स्पॉन्सरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग और पर्सनल इन्वेस्टमेंट से भी मोटी कमाई होती है. टेक्निकल गुरुजी आज खुद एक ब्रांड बन चुके हैं, जिनके साथ काम करने को बड़ी-बड़ी कंपनियां लालायित रहती हैं.

Coming Soon 🔜 07:00 Pm
19/04/2025

Coming Soon 🔜 07:00 Pm

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्नी पवन कल्याण की पत्नी Anna Konidela ने सिंगापुर में आग लगने की दुर्घटना में अपने बेटे मार्क ...
14/04/2025

आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्नी पवन कल्याण की पत्नी Anna Konidela ने सिंगापुर में आग लगने की दुर्घटना में अपने बेटे मार्क के ठीक होने के बाद तिरुमाला मंदिर में अपने बाल चढ़ाए। जन सेना पार्टी ने इसकी जानकारी दी है।

भीमराव अंबेडकर की जयंती को धूमधाम से सेलिब्रेट किया जा रहा है। डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश ...
14/04/2025

भीमराव अंबेडकर की जयंती को धूमधाम से सेलिब्रेट किया जा रहा है। डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। वह वकील होने के साथ-साथ अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और महान समाज सुधारक भी थे।

CSK टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी धोनी के आउट होने पर इस लड़की का रिएक्शन सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.इस मैच में महें...
13/04/2025

CSK टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी धोनी के आउट होने पर इस लड़की का रिएक्शन सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.

इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी ने अच्छा खेलने की कोशिश की लेकिन वे आउट हो गए और टीम हार गई.

अब हार का जिम्मा धोनी पर मढ़कर उन्हें रिटायर्ड होने की सलाह दी जा रही है. भारत के लोग संस्कृति, धर्म, राजनीति और क्रिकेट के मामले में बहुत इमोशनल हैं.

भारतीय एक घटना से किसी को भी जल्दबाजी में नायक बना देते हैं।

विराट कोहली ने पुपम के साथ अपनी 8 साल की साझेदारी आधिकारिक तौर पर समाप्त कर दी है, जो 2017 में 110 करोड़ के सौदे के साथ ...
12/04/2025

विराट कोहली ने पुपम के साथ अपनी 8 साल की साझेदारी आधिकारिक तौर पर समाप्त कर दी है, जो 2017 में 110 करोड़ के सौदे के साथ शुरू हुई थी, ब्रांड ने कथित तौर पर 300 करोड़ रुपये के नए सौदे की पेशकश की लेकिन कोहली ने इसे ठुकरा दिया।

Virat Kohli

Address

Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kumar Rajababu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kumar Rajababu:

Share