14/05/2025
जिस एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन हमले किए थे नाकाम, उसे ऑपरेट कर रहा था बिहार का लाल रामबाबू
बिहार के लाल रामबाबू कुमार सिंह उस एयर डिफेंस सिस्टम के ऑपरेटर थे जिसने पाकिस्तानी ड्रोन हमलों को नाकाम किया। 12 मई को ड्रोन हमले में वह शहीद हो गए। सिंदूर ऑपरेशन के बाद सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान की नापाक हरकतों का उन्होंने बहादुरी से जवाब दिया। बता दें कि उनका जन्म सिवान जिले के वसीलपुर गांव में हुआ था।
प्रशांत सिंह, पटना। वह देश के उस एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defence System) के ऑपरेटर थे, जिसने दुश्मन के हर नापाक हमले को नाकाम कर दिखाया और न जाने कितने देशवासियों के जीवन की रक्षा कर ली। 12 मई की दोपहर भी वह पाकिस्तान की ओर से समूह में आए ड्रोन को एक-एक कर नष्ट कर रहे थे, इसी बीच एक ड्रोन से बंधे विस्फोटक की चपेट में आकर देश की रक्षा करते हुए बलिदान हो गए।
यह ऑपरेशन सिंदूर के बाद शुरू हुए टकराव के बाद सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान की नापाक करतूत थी। फिर भी उन्होंने शौर्य व सतर्कता का परिचय देते हुए ना अपने एयर डिफेंस सिस्टम को क्षति पहुंचने दी और ना ही किसी साथी पर आघात होने दिया।
युद्धभूमि पर श्रेष्ठ बलिदान देने वाले यह लाल सिवान के जीबी नगर थाना क्षेत्र की हरिहरपुर पंचायत के वसीलपुर निवासी रामबाबू कुमार सिंह हैं। उनके बलिदान होने की सूचना पर उनकी नवविवाहिता पत्नी कुमारी अंजली आहत हैं, आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे, परंतु गर्भ में पल रही संतति की सलामती की खातिर स्वयं को संभाल रही हैं।