FANS of Sri Chandan Singh MP

FANS of Sri Chandan Singh MP Member of Parliament from Nawada Loksabha Consituency

9 जुलाई 2025 को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पूरे बिहार में चक्का जाम कर रही है। यह आंदोलन मतदाता सूची पुनरीक्षण  के बदौ...
08/07/2025

9 जुलाई 2025 को राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पूरे बिहार में चक्का जाम कर रही है। यह आंदोलन मतदाता सूची पुनरीक्षण के बदौलत लोकतांत्रिक अधिकारों के हनन के खिलाफ है। रालोजपा सभी जागरूक नागरिकों से अपील करती है कि वे इस जन आंदोलन में शामिल हों और लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट हों। आइए, 9 जुलाई को अपनी चुप्पी तोड़ें और लोकतंत्र के समर्थन में साथ आएं!!

08/06/2025

14-15 तारीख को #मोकामा में आयोजित महाभोज कार्यक्रम में
आप सभी सादर आमंत्रित हैं!!
Chandan Singh सूरजभान सिंह मोकामा वाले कन्हैया सिंह

05/06/2025
04/06/2025

अपार दुख के साथ सूचित करना पर रहा है कि हमारे चाचाजी *अर्जुन* *प्रसाद* *सिंह* का आकस्मिक निधन कल (03/06/2025) रात्रि 10 बजे हो गया है। जिस कारण से हमारे चाचा *रामबदन* *सिंह* का श्राद्धकर्म (महाभोज) का कार्यक्रम दिनांक 14/06/2025 को ब्रह्मभोज एवं 15/06/2025 को त्रयोदशा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।।

!! समस्त शोकाकुल परिवार !!

जिस एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन हमले किए थे नाकाम, उसे ऑपरेट कर रहा था बिहार का लाल रामबाबूबिहार के लाल रामबाब...
14/05/2025

जिस एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तानी ड्रोन हमले किए थे नाकाम, उसे ऑपरेट कर रहा था बिहार का लाल रामबाबू
बिहार के लाल रामबाबू कुमार सिंह उस एयर डिफेंस सिस्टम के ऑपरेटर थे जिसने पाकिस्तानी ड्रोन हमलों को नाकाम किया। 12 मई को ड्रोन हमले में वह शहीद हो गए। सिंदूर ऑपरेशन के बाद सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान की नापाक हरकतों का उन्होंने बहादुरी से जवाब दिया। बता दें कि उनका जन्म सिवान जिले के वसीलपुर गांव में हुआ था।
प्रशांत सिंह, पटना। वह देश के उस एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defence System) के ऑपरेटर थे, जिसने दुश्मन के हर नापाक हमले को नाकाम कर दिखाया और न जाने कितने देशवासियों के जीवन की रक्षा कर ली। 12 मई की दोपहर भी वह पाकिस्तान की ओर से समूह में आए ड्रोन को एक-एक कर नष्ट कर रहे थे, इसी बीच एक ड्रोन से बंधे विस्फोटक की चपेट में आकर देश की रक्षा करते हुए बलिदान हो गए।

यह ऑपरेशन सिंदूर के बाद शुरू हुए टकराव के बाद सीजफायर की घोषणा के बाद पाकिस्तान की नापाक करतूत थी। फिर भी उन्होंने शौर्य व सतर्कता का परिचय देते हुए ना अपने एयर डिफेंस सिस्टम को क्षति पहुंचने दी और ना ही किसी साथी पर आघात होने दिया।
युद्धभूमि पर श्रेष्ठ बलिदान देने वाले यह लाल सिवान के जीबी नगर थाना क्षेत्र की हरिहरपुर पंचायत के वसीलपुर निवासी रामबाबू कुमार सिंह हैं। उनके बलिदान होने की सूचना पर उनकी नवविवाहिता पत्नी कुमारी अंजली आहत हैं, आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे, परंतु गर्भ में पल रही संतति की सलामती की खातिर स्वयं को संभाल रही हैं।

भारत की दोनो शेरनियां........
14/05/2025

भारत की दोनो शेरनियां........

आज सुबह 4:00 बजे नवादा जिले के एक लाल और  हुआ लद्दाख में शहीद 🇮🇳नवादा जिले के पांडेगंगोत ग्राम स्थित अशोक राम का पुत्र म...
14/05/2025

आज सुबह 4:00 बजे नवादा जिले के एक लाल और हुआ लद्दाख में शहीद 🇮🇳
नवादा जिले के पांडेगंगोत ग्राम स्थित अशोक राम का पुत्र मनीष कुमार जो की लद्दाख में स्पेशल फोर्स में तैनात थे क्रॉस फायरिंग मैं देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण की आहुति दे दी 💔😭 खबर सुनते ही पूरे जिले में सदमे का माहौल बन गया परिजन के बीच चिक पुकार की हालत बन गई नवादा न्यूज़आज सुबह 4:00 बजे नवादा जिले के एक लाल और हुआ लद्दाख में शहीद 🇮🇳
नवादा जिले के पांडेगंगोत ग्राम स्थित अशोक राम का पुत्र मनीष कुमार जो की लद्दाख में स्पेशल फोर्स में तैनात थे क्रॉस फायरिंग मैं देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण की आहुति दे दी 💔😭 खबर सुनते ही पूरे जिले में सदमे का माहौल बन गया परिजन के बीच चिक पुकार की हालत बन गई नवादा न्यूज़

Address

Kati Factory
Patna
800001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when FANS of Sri Chandan Singh MP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to FANS of Sri Chandan Singh MP:

Share