30/11/2025
एक को मै समझाता हूँ, एक को तुम समझाना.......
फूले-अंबेडकरी विचारधारा को, है जन-जन तक पहुँचाना....
एक किरण मै ले आता हूं, एक किरण तुम ले आना........
क्या मुश्किल होगा यारो फिर, प्रकाशपुंज का बन पाना.....
एक को मै समझाता हूँ, एक को तुम समझाना.......
फूले-अंबेडकरी विचारधारा को, है जन-जन तक पहुँचाना....
एक हाथ बढाया है मैने, एक हाथ तुम भी बढ़ाना
क्या मुश्किल होगा यारों फिर, राहों का आसॉं बन जाना
एक को मै समझाता हू एक को तुम समझाना.....
बामसेफ के राष्ट्रीय अधिवेशन में सहयोग जरूर दे आना....
लोकतांत्रिक प्रणाली और संस्थागत नेतृत्व मजबूत करने के लिए बामसेफ राष्ट्रीय अधिवेशन में सहयोग और सहभाग करें।
बैकवर्ड क्लास (ओबीसी एससी एसटी) का लोकतांत्रिक संगठन है जिसका लक्ष्य भारत के संविधान को उसकी मूल भावना मे लागू कराना और सामाजिक-आर्थिक गैरबराबरी समाप्त कर समतामूलक समाज बनाना है।
#42वां_बामसेफ_राष्ट्रीय_अधिवेशन_फिल्लौर_पंजाब
दिनांक 06 दिसम्बर से 09 दिसंबर 2025 तक
जय भीम जय मूलनिवासी जय भारत जय संविधान
जय भीम जय मूलनिवासी जय संविधान