10/07/2025
बिहार बंद करने का आवाहन महागठबंधन के नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी ने किया गया l
श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि लोकतंत्र बचना है मौलिक अधिकार बचाना भारतीय संविधान बचाना है वोटर लिस्ट से नाम काटने से बचाना है गरीबों की लड़ाई हेतु आज पूरा बिहार बंद किया गया है इस लड़ाई को और जोरदार और धारदार बिहार के चप्पे चप्पे सड़क जाम करने में मुसहर भुइयां शोषित वंचित जन अधिकार जागृति चिंतन अभियान के संस्थापक और संचालक श्री उदय मांझी राजद पूर्व विधायक फुलवारी पटना ने चार दिन पूर्व से बिहार के प्रत्येक जिलों में अपने सभी मुसहर भुइयां समुदाय के नेताओं और कार्यकर्ताओ से आग्रह कर दिनांक 09/07/2025 को बिहार बंद कर चप्पे चप्पे सड़क जाम करने को कहा और सभी बिहारवासियों मुसहर भुइयां समुदाय शोषित वंचित समाज पिछड़ा अतिपिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज के मतदाताओं को जो डॉ भीम राव आंबेडकर जी के द्वारा भारतीय संविधान में वोट देने का मौलिक अधिकार है उससे चुनाव आयोग प्रधानमंत्री गृहमंत्री बिहार के मुख्यमंत्री वंचित नहीं कर सकता है वोटरलिस्ट से नाम काटने का अधिकार चुनाव आयोग का नहीं है इसलिए मुसहर भुइयां समुदाय कि ओर से राष्ट्रीय जनता दल के नेताश्री तेजस्वी प्रसाद यादव और कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी एवं महागठबंधन के हाथों को मजबूत करने हेतु आज बिहार बंद किया गया अगर इस आंदोलन से चुनाव आयोग प्रधानमंत्री गृहमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री ये काला कानून को वापस नहीं लेगा तो आंदोलन जारी रहेगा आगे उदय मांझी ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी की खूब सुरती को बढ़ता है बिहार संघर्षों कि धरती है इसलिए मुसहर भुइयां समुदाय शोषित वंचित समाज पिछड़ा अतिपिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज बिहार में संघर्ष करेगा और अपना वोट देने का मौलिक अधिकार बचा कर रहेगा अगर चुनाव आयोग काला कानून वापस नहीं लेता है तो संघर्ष और आंदोलन जारी रहेगा आगे उदय मांझी ने कहा कि यह काला कानून NRC का हम सकल काला कानून है इस काला कानून को चुनाव आयोग प्रधानमंत्री गृहमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री को काला कानून वापस लेना होगा नहीं तो संघर्ष और आंदोलन जारी रहेगा उदय मांझी इस आंदोलन में फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के सभी क्रांतिकारी साथियों में मो आशिफ इकवाल उर्फ लड्डू जी मो सोनू मो eng शाहनवाज अहमद eng शाकिब मो सोनू मो मुज्जफर हुसैन राही मो गोल्डेन मो शमशाद उर्फ कैफ खान हरिनारायण यादव राजकिशोर साव भाई भरत यादव मुन्ना यादव फुलवारी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी अरूण सिंह प्रखण्ड अध्यक्ष श्रवण यादव ध्रुव यादव संजय यादव सुरेंद्र यादव उर्फ मोहन यादव डब्लू मांझी रमेश मांझी उमेश मांझी दुखनी देवी सरिता देवी अर्जुन मांझी बिल्टू मांझी योगेंद्र मांझी दिलीप मांझी गया जिला के राजद जिला सचिव बिनोद मांझी बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र में मुखिया जिला प्रवक्ता बारहन यादव अजय मांझी दिनेश मांझी महेंद्र मांझी जितेंद्र मांझी रवींद्र मांझी मुन्ना मांझी छोटू मांझी दिलीप मांझी सुधीर मांझी धर्मेंद्र मांझी लालमोहन मांझी अरविंद मांझी अशोक मांझी राजू मांझी इत्यादि हजारों लोग बिहार बंद करने में उपस्थित हुए आगे उदय मांझी राजद पूर्व विधायक फुलवारी पटना ने कहा कि अभी चुनाव आयोग प्रधानमंत्री गृहमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री काला कानून लाकर वोट देने के मौलिक अधिकार से वंचित करेगा फिर राशन कार्ड पेंशन योजना स्वास्थ कार्ड लेबर कार्ड जॉब कार्ड फिर आपको कहेगा कि यहां का नागरिकता नहीं है तो आप घुसपैठी है और सभी बिहारवासियों पर जुल्म करेगा इसलिए हम सबों के नेता श्री तेजस्वी प्रसाद यादव और राज्य सभा सांसद श्री संजय यादव जी राजमाता श्रीमति राबड़ी देवी पाटलिपुत्र सांसद डॉ मीसा दीदी जी और गरीबों के मसीहा श्री लालू प्रसाद यादव जी हमेशा गरीब गुरबों दलित महिलाओं पिछड़ा मुसहर भुइयां समुदाय की लड़ाई लड़ते हैं इसलिए सभी मुसहर भुइयां समुदाय के नेताओं और कार्यकर्ताओ से आग्रह करते हैं कि संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ और संविधान में वोट देने का मौलिक अधिकार है उसे बचाकर एक एक वोट देकर तेजस्वी सरकार बनाओ और अपना झुगी झोपड़ी बचाओ नहीं तो संघर्ष और आंदोलन जारी रहेगा उदय मांझी