Azad Bharat75 News

Azad Bharat75 News आजादी के75 बर्ष बाद बैसे लोग को आवाज से बंचित हैं उस गरीवो परिवार को आवाज को आप तक पहुचाने का प्रयास

जनशक्ति जनता दल पार्टीलालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने अपने परिवार से अलग होने के उपरांत अपना नई पार्टी बनाए ...
27/09/2025

जनशक्ति जनता दल पार्टी
लालू प्रसाद के बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव ने अपने परिवार से अलग होने के उपरांत अपना नई पार्टी बनाए । और समाज के बदलाव के लिए जनता को उत्थान के लिए एक पार्टनर पर काम करेंगा
1.सामाजिक न्याय 2 .सामाजिक हक 3.सम्पूर्ण बदलाव

बिहार में चुनाव के कुछ ही दिन रह गया । राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा चाहे जितने भी झूठ और ध्यान भटकाने की साज़िश करे, हम अ...
27/09/2025

बिहार में चुनाव के कुछ ही दिन रह गया । राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा चाहे जितने भी झूठ और ध्यान भटकाने की साज़िश करे, हम अतिपिछड़े, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और पिछड़े समाज को उनका पूरा हक़ दिलाने के लिए संकल्पित हैं।

बिहार में अतिपिछड़ा समाज को मज़बूत बनाने और उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए हमने ‘अतिपिछड़ा न्याय संकल्प पत्र’ में ठोस वादे किए हैं।

शिक्षा इन समुदायों की प्रगति का सबसे बड़ा साधन है, इसलिए इस क्षेत्र में उनकी पहुंच बढ़ाने के लिए विशेष संकल्प हैं –

अब प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ में भी आरक्षण लागू होगा, प्राइवेट स्कूलों की आरक्षित आधी सीटें SC/ST/OBC/EBC बच्चों को मिलेंगी और नियुक्तियों में “Not Found Suitable” जैसी अन्यायपूर्ण व्यवस्था ख़त्म होगी।

यह सिर्फ़ शिक्षा नहीं, बल्कि अति पिछड़ों की बराबरी और सम्मान की लड़ाई है। यही है सच्चा सामाजिक न्याय और समान विकास की गारंटी।

मसौढी विधानसभा क्षेत्र से RJD से बेहतर उम्मीदवार कौन है ?अपना अपना राय कमेंट बॉक्स में दीजिए ।
25/09/2025

मसौढी विधानसभा क्षेत्र से RJD से बेहतर उम्मीदवार कौन है ?
अपना अपना राय कमेंट बॉक्स में दीजिए ।

16/09/2025

बिहार अधिकार यात्रा में जहानाबाद से शुरू किया जाएगा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी ने मसौढ़ी में जनता के साथ हाईवेवापस पटना गया मार्ग संबोधन करते हुए l

Along with CPP Chairperson Smt. Sonia Gandhi, I had the pleasure of calling on H.E. Dr. Navinchandra Ramgoolam, Prime Mi...
16/09/2025

Along with CPP Chairperson Smt. Sonia Gandhi, I had the pleasure of calling on H.E. Dr. Navinchandra Ramgoolam, Prime Minister of the Republic of Mauritius. We spoke about the deep and enduring friendship that binds our two nations and peoples

14/09/2025

रेखा हटाओ मसौढ़ी को बचाओ
189 मसौढ़ी विधानसभा समर्पित , छात्र युवा राजद कार्यकर्ताओ की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मसौढ़ी से रेखा हटाओ और नए प्रत्याशी को लाओ ।

12/09/2025

बिहार नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कह दिन पर दिन हत्या हो रहे है । आरजेडी अलौली विधायक रामवृक्ष सदा जी ड्राइवर बाइक से थे । रास्ते में जाने कर्म में गोली मारकर हत्या कर किया ।

07/09/2025

बिहार में शराब बंद है नीतीश कुमार के सरकार है । मध्य निषेध के टीमों पर हमला शराब माफिया ने पुलिस पदाधिकारी को दौड़ा दौड़ा को पीटा गया और शास्त्र को छीने के प्रयास किया है l यही जमुई जिला से वीडियो पुष्टि हो पाया है।

18/08/2025

बिहार के धरती पर सासाराम से वोट चोर के खिलाफ बोटर अधिकार यात्रा राहुल गांधी , नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी शामिल है

09/08/2025

बिहार में वोटो को चोरी, कैसे हो रहा है राहुल गांधी ने जनता के बीच प्रस्तुत कर रहे हैं आप एक बार जरूर सुन और शेयर करें

10/07/2025

बिहार बंद करने का आवाहन महागठबंधन के नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी ने किया गया l

श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि लोकतंत्र बचना है मौलिक अधिकार बचाना भारतीय संविधान बचाना है वोटर लिस्ट से नाम काटने से बचाना है गरीबों की लड़ाई हेतु आज पूरा बिहार बंद किया गया है इस लड़ाई को और जोरदार और धारदार बिहार के चप्पे चप्पे सड़क जाम करने में मुसहर भुइयां शोषित वंचित जन अधिकार जागृति चिंतन अभियान के संस्थापक और संचालक श्री उदय मांझी राजद पूर्व विधायक फुलवारी पटना ने चार दिन पूर्व से बिहार के प्रत्येक जिलों में अपने सभी मुसहर भुइयां समुदाय के नेताओं और कार्यकर्ताओ से आग्रह कर दिनांक 09/07/2025 को बिहार बंद कर चप्पे चप्पे सड़क जाम करने को कहा और सभी बिहारवासियों मुसहर भुइयां समुदाय शोषित वंचित समाज पिछड़ा अतिपिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज के मतदाताओं को जो डॉ भीम राव आंबेडकर जी के द्वारा भारतीय संविधान में वोट देने का मौलिक अधिकार है उससे चुनाव आयोग प्रधानमंत्री गृहमंत्री बिहार के मुख्यमंत्री वंचित नहीं कर सकता है वोटरलिस्ट से नाम काटने का अधिकार चुनाव आयोग का नहीं है इसलिए मुसहर भुइयां समुदाय कि ओर से राष्ट्रीय जनता दल के नेताश्री तेजस्वी प्रसाद यादव और कांग्रेस नेता श्री राहुल गांधी एवं महागठबंधन के हाथों को मजबूत करने हेतु आज बिहार बंद किया गया अगर इस आंदोलन से चुनाव आयोग प्रधानमंत्री गृहमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री ये काला कानून को वापस नहीं लेगा तो आंदोलन जारी रहेगा आगे उदय मांझी ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी की खूब सुरती को बढ़ता है बिहार संघर्षों कि धरती है इसलिए मुसहर भुइयां समुदाय शोषित वंचित समाज पिछड़ा अतिपिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज बिहार में संघर्ष करेगा और अपना वोट देने का मौलिक अधिकार बचा कर रहेगा अगर चुनाव आयोग काला कानून वापस नहीं लेता है तो संघर्ष और आंदोलन जारी रहेगा आगे उदय मांझी ने कहा कि यह काला कानून NRC का हम सकल काला कानून है इस काला कानून को चुनाव आयोग प्रधानमंत्री गृहमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री को काला कानून वापस लेना होगा नहीं तो संघर्ष और आंदोलन जारी रहेगा उदय मांझी इस आंदोलन में फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के सभी क्रांतिकारी साथियों में मो आशिफ इकवाल उर्फ लड्डू जी मो सोनू मो eng शाहनवाज अहमद eng शाकिब मो सोनू मो मुज्जफर हुसैन राही मो गोल्डेन मो शमशाद उर्फ कैफ खान हरिनारायण यादव राजकिशोर साव भाई भरत यादव मुन्ना यादव फुलवारी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी अरूण सिंह प्रखण्ड अध्यक्ष श्रवण यादव ध्रुव यादव संजय यादव सुरेंद्र यादव उर्फ मोहन यादव डब्लू मांझी रमेश मांझी उमेश मांझी दुखनी देवी सरिता देवी अर्जुन मांझी बिल्टू मांझी योगेंद्र मांझी दिलीप मांझी गया जिला के राजद जिला सचिव बिनोद मांझी बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र में मुखिया जिला प्रवक्ता बारहन यादव अजय मांझी दिनेश मांझी महेंद्र मांझी जितेंद्र मांझी रवींद्र मांझी मुन्ना मांझी छोटू मांझी दिलीप मांझी सुधीर मांझी धर्मेंद्र मांझी लालमोहन मांझी अरविंद मांझी अशोक मांझी राजू मांझी इत्यादि हजारों लोग बिहार बंद करने में उपस्थित हुए आगे उदय मांझी राजद पूर्व विधायक फुलवारी पटना ने कहा कि अभी चुनाव आयोग प्रधानमंत्री गृहमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री काला कानून लाकर वोट देने के मौलिक अधिकार से वंचित करेगा फिर राशन कार्ड पेंशन योजना स्वास्थ कार्ड लेबर कार्ड जॉब कार्ड फिर आपको कहेगा कि यहां का नागरिकता नहीं है तो आप घुसपैठी है और सभी बिहारवासियों पर जुल्म करेगा इसलिए हम सबों के नेता श्री तेजस्वी प्रसाद यादव और राज्य सभा सांसद श्री संजय यादव जी राजमाता श्रीमति राबड़ी देवी पाटलिपुत्र सांसद डॉ मीसा दीदी जी और गरीबों के मसीहा श्री लालू प्रसाद यादव जी हमेशा गरीब गुरबों दलित महिलाओं पिछड़ा मुसहर भुइयां समुदाय की लड़ाई लड़ते हैं इसलिए सभी मुसहर भुइयां समुदाय के नेताओं और कार्यकर्ताओ से आग्रह करते हैं कि संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ और संविधान में वोट देने का मौलिक अधिकार है उसे बचाकर एक एक वोट देकर तेजस्वी सरकार बनाओ और अपना झुगी झोपड़ी बचाओ नहीं तो संघर्ष और आंदोलन जारी रहेगा उदय मांझी

Address

Patna
804451

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Azad Bharat75 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Azad Bharat75 News:

Share