
07/01/2025
तेजस्वी तुम कहां हो?
छात्र कर रहे पुकार
निकलो AC रूम से
बाहर आओ एक बार
कुछ यादव भी हैं उनमें
जिन्होंने लाठी खाई है
मुस्लिम छात्र भी हैं कोर वोट तुम्हारे
जिनकी जान पर बन आई है।
हे तेजस्वी BPSC पर कब बोलोगे
प्रेस कॉन्फ्रेंस से कितना फुटेज बटोरोगे?
TRP के चक्कर में बंटाधार हो जाएगा
तुमने क्या अपराध किया है?
इस चुनाव में पता चल जाएगा !!
Tejashwi Yadav