
03/05/2025
टूट गया मंच, घायल हो गए पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर..
वक्फ संशोधन कानून के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़ी संख्या में शनिवार को मधेपुरा में विरोध प्रदर्शन किया. उससे पहले इन लोगों ने झिटकिया से मधेपुरा तक पैदल मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालांकि इस दौरान एक बड़ा हादसा हो गया और विरोध प्रदर्शन के दौरान मंच टूट गया. इससे मंच पर मौजूद बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर समेत कई नेता घायल हो गए. घटना के बाद सभी घायलों को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.