News Tel Bihar

News Tel Bihar बिहार-झारखंड का सबसे तेजी से उभरता डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म

बिहार में वाहन मालिकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब गलत चालान और जुर्माने की शिकायत मोबाइल एप के माध्यम से तुरंत दर्ज ...
22/08/2025

बिहार में वाहन मालिकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब गलत चालान और जुर्माने की शिकायत मोबाइल एप के माध्यम से तुरंत दर्ज कराई जा सकेगी। परिवहन आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने इसके लिए राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) को विशेष एप विकसित करने का निर्देश दिया है। इस एप से वाहन मालिक या चालक किसी भी गड़बड़ी की रिपोर्ट तुरंत अपलोड कर पाएंगे और उसका समाधान भी तेजी से होगा। इससे चक्का जाम जैसी परेशानियों को भी रोका जा सकेगा।

मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज परिसर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।यह अस...
22/08/2025

मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज परिसर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
यह अस्पताल 570 करोड़ की लागत से बना है और उत्तर बिहार के मरीजों को दिल्ली या मुंबई जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
अस्पताल में 22 ओपीडी, 13 आईसीयू, 6 ऑपरेशन थिएटर और एचडीयू सुविधा मौजूद हैं।
पीडिया और गायनी कैंसर विभाग भी अस्पताल में स्थापित हैं, साथ ही ब्रेक थेरेपी और रेडियोथेरेपी सेवा भी शुरू की गई है।
मुंबई और बनारस के विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों को बेहतर इलाज प्रदान करेंगे।

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) ने दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, चंडीगढ़, लखनऊ और कोलकाता सहित 12 शहरों से पटन...
22/08/2025

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) ने दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद, चंडीगढ़, लखनऊ और कोलकाता सहित 12 शहरों से पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, पूर्णिया और दरभंगा के लिए दशहरा, दिवाली और छठ पर्व पर बस सेवा के लिए टिकट बुकिंग 1 सितंबर से चालू करने की घोषणा की है। बस सेवा 20 सितंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक चलेगी। पर्वों के दौरान प्रवासी बिहारियों के लिए यह सुविधा यात्रा को आसान बनाने में मदद करेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गयाजी पहुंचे और बोधगया स्थित एएमयू परिसर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने मुख्यमंत...
22/08/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गयाजी पहुंचे और बोधगया स्थित एएमयू परिसर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ खुली जीप पर मंच तक रोड शो किया। इस अवसर पर पीएम ने 13,000 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें गयाजी-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन भी शामिल हैं। कार्यक्रम के बाद वे बेगूसराय जिले के सिमरिया में औंटा-सिमरिया 6 लेन पुल का उद्घाटन करेंगे।

पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर में गुरुवार रात दो युवकों धनंजय गिरि और गुड्डू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना दरिया...
22/08/2025

पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर में गुरुवार रात दो युवकों धनंजय गिरि और गुड्डू यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना दरियापुर रामचुनिया मठ के समीप हुई, जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। गुड्डू यादव मौके पर ही मौत के घाट उतरे, जबकि धनंजय गिरि ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। धनंजय पर पहले से हत्या और लूट के कई गंभीर मामले दर्ज थे। पुलिस ने एसआईटी का गठन कर हत्या के कारणों की तहकीकात शुरू कर दी है।

बिहार की सियासत में आज बड़ा बयान सामने आया है। राजद प्रमुख लालू यादव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता नीरज कुमार ...
22/08/2025

बिहार की सियासत में आज बड़ा बयान सामने आया है। राजद प्रमुख लालू यादव के ट्वीट पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता नीरज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गया दौरे के दौरान तेजस्वी यादव की राजनीति का 'पिंडदान' करेंगे और सिमरिया में उसका 'अंतिम संस्कार' होगा। पीएम मोदी आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ 13 हजार करोड़ की सौगात बिहार को देने जा रहे हैं। चुनावी साल में इस दौरे ने राजनीतिक हलचल और तेज कर दी है। लालू और बीजेपी नेताओं के बीच यह बयानबाजी, बिहार की राजनीति में एक नई जंग का संकेत दे रही है।

बिहार की सियासत में आज बड़ा धमाका हो सकता है। लालू यादव के बड़े बेटे और RJD से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने ऐलान किया है...
22/08/2025

बिहार की सियासत में आज बड़ा धमाका हो सकता है। लालू यादव के बड़े बेटे और RJD से निष्कासित तेज प्रताप यादव ने ऐलान किया है कि वो उन 5 परिवारों के नाम और चेहरों को सामने लाएंगे, जिन्होंने मिलकर उनके राजनीतिक और पारिवारिक जीवन को खत्म करने की साजिश रची। इस बयान से पार्टी और परिवार दोनों में खलबली मच गई है। तेज प्रताप पहले भी भाई तेजस्वी और अन्य पर ‘जयचंद’ होने का आरोप लगाते रहे हैं। अब देखना होगा कि उनके इस खुलासे से बिहार की राजनीति में क्या नया मोड़ आता है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार दौरे पर पहुंचे। गयाजी के मगध विश्वविद्यालय परिसर में उन्होंने 13 हजार करोड़ ...
22/08/2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार दौरे पर पहुंचे। गयाजी के मगध विश्वविद्यालय परिसर में उन्होंने 13 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान बक्सर में पावर प्लांट, मुजफ्फरपुर में कैंसर अस्पताल और मुंगेर में सीवरेज प्रोजेक्ट समेत कई बड़ी योजनाओं की शुरुआत हुई। पीएम ने गयाजी से अमृत भारत एक्सप्रेस और बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई। इसके बाद बेगूसराय पहुंचे और गंगा नदी पर बने औंटा-सिमरिया 6 लेन पुल का उद्घाटन किया।

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। भागलपुर में रह रहीं...
22/08/2025

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। भागलपुर में रह रहीं दो पाकिस्तानी महिलाओं के नाम मतदाता सूची में पाए गए और उनके वोटर आईडी कार्ड भी बने हुए थे। गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के बाद यह मामला उजागर हुआ, जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया। फिलहाल दोनों महिलाओं का नाम वोटर लिस्ट से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं पुलिस और प्रशासन इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रहा है।

मॉनसून के दोबारा सक्रिय होने से बिहार में मौसम विभाग ने गयाजी, मुंगेर समेत 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है...
22/08/2025

मॉनसून के दोबारा सक्रिय होने से बिहार में मौसम विभाग ने गयाजी, मुंगेर समेत 13 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। शुक्रवार को गयाजी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुंगेर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कार्यक्रम निर्धारित हैं। ऐसे में खराब मौसम दोनों बड़े राजनीतिक आयोजनों में खलल डाल सकता है। प्रशासन और आयोजन समितियां अलर्ट मोड पर हैं, ताकि बारिश के बीच भीड़ और सुरक्षा प्रबंधन प्रभावित न हो।

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप...
22/08/2025

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मदरसा एजुकेशन बोर्ड के शताब्दी समारोह में शिक्षकों को जबरन बुलाया गया और सम्मान स्वरूप टोपी पहनने से इनकार किया गया। तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि शिक्षकों की बहाली नहीं होने से लोग नाराज हैं और कार्यक्रम में हंगामा हुआ। उन्होंने मुख्यमंत्री पर मुसलमानों को बेवकूफ बनाने का आरोप भी लगाया। इस मामले को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज है।

मुजफ्फरपुर SKMCH अस्पताल में नवजात बदलने का विवादबिहार के मुजफ्फरपुर स्थित SKMCH अस्पताल से चौंकाने वाला मामला सामने आया...
21/08/2025

मुजफ्फरपुर SKMCH अस्पताल में नवजात बदलने का विवाद
बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित SKMCH अस्पताल से चौंकाने वाला मामला सामने आया। डिलीवरी के समय परिवार को बेटे के जन्म की जानकारी दी गई, लेकिन घर लाने पर बच्ची मिली। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और पुलिस से शिकायत की। SDPO विनीता सिन्हा मामले की जांच कर रही हैं।

#न्यूज़टेल

Address

Patna
800024

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Tel Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share