Zila Scope Araria

Zila Scope Araria पत्रकार हूं पक्षकार नहीं
(3)

26/07/2025

: Special Intensive Revision

✅बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत अबतक 7 करोड़ 21 लाख मतदाताओं ( 91.32% ) के गणना फॉर्म प्राप्त कर लिए गए हैं और उन्हें डिजिटाइज़ भी कर लिया गया है।
✅अब तक 99 % मतदाताओं को कवर किया जा चुका है।

26/07/2025

आज दिनांक 25/07/2025 को 56वीं वाहिनी स सी ब बथनाहा के कमांडेंट श्री सुरेन्द्र विक्रम की अध्यक्षता में बाह्य सीमा चौकी "सी"समवाय जोगबनी के कार्यक्षेत्र अंतर्गत बी.सी.पी.गेट जोगबनी में स.सी.बल एवं काउंटर पार्ट APF नेपाल के साथ समन्वय बैठक का आयोजन किया गया I जिसमें सशस्त्र सीमा बल के तरफ से
1) श्री सुरेंद्र विक्रम कमांडेंट 56वीं वाहिनी
2) श्री हर्षित कुमावत ,उप कमांडेंट 56वीं वाहिनी
3) श्री आनंद सिंह भंडारी सहायक कमांडेंट प्रभारी "सी" समवाय जोगबनी
4) सहायक उप निरीक्षक एन रंजीत सिंह
5) अन्य 04
काउंटर पार्ट APF नेपाल के तरफ से
1) श्री राजेश घिमिरे,SP,APF,मोरंग
2) श्री विकाश खातीवाड़ा,DSP, रानी,मोरंग
3) निरीक्षक तारानाथ गौतम,रानी
4) अन्य 04
बैठक के दौरान *निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई*
a) सीमा स्तम्भ में हुई टूट फूट के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई
b) आगामी 15 अगस्त और चुनाव के मद्देनजर रखते हुए भारत नेपाल सीमा पर अधिक सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया गया I
c) फोर व्हीलर वैन को शिफ्ट करने के संबंध में I
d) काउंटर पार्ट APF नेपाल के तरफ से कमांडेंट लेवल पेट्रोलिंग चाणक्य चौक से सीमा स्तम्भ संख्या 181/1 तक करने का आग्रह किया गया ताकि सीमा स्तम्भ में कोई भी समस्या आने पर समय से निष्कर्ष निकाला जा सके I
e) थर्ड कंट्री नागरिकों के संबंध में I
f) अवैध गतिविधियों के संबंध में I
g) सीमा सुरक्षा के संबंध में I

26/07/2025

आज दिनाँक 25/07/25 को 56वीं वाहिनी स सी ब बथनाहा के कमांडेंट श्री सुरेन्द्र विक्रम के दिशा निर्देशन पर समय सीमा मित्र बैठक का आयोजन किया गया, जिसमैं *अग्रलिखित 5 वार्ड सदस्य सीमा मित्रों ने भाग लिया*
1. जगत पासवान
2. बाहरगी पासवान
3. बाबूजी ऋषिदेव
4. रामाधीन पासवान
5. आजाद अंसारी *बैठक में अग्रलिखित बिन्दुओं पर चर्चा की गयी*
1. सीमा पर होने वाले तस्करी के बारे में!
2. सीमा पर होने वाली अवैध आवागमन के बारे मैं!
3. सीमा पर होने वाले अवैध अतिक्रमण के बारे में!
4. कोई अनजान व्यक्ति तीसरे देश का नागरिक दिखाई देने पर सूचना साझा करने के संदर्भ में!
5. अपने ईलाके में कोई भी आकाश में ड्रॉन दिखाई देने पर इसकी सूचना 155280 पर देने के संदर्भ में!
6 यदि कोई धर्म परिवर्तन करवाता है तो इसकी सूचना दे
7 भारत सरकार द्वारा चलाए गए जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाए ।
सीमा मित्रों द्वारा भरोसा दिया गया कि उपरोक्त बिन्दुओ को ध्यान में रखे जायेगे और समय पर हर बात SSB के साथ साझा किया जायेगा! इसके बाद सुक्ष्म जल पान के साथ बैठक सम्पन्न की गयी।

26/07/2025

दिनांक 24.07.2025 को 56वीं वाहिनी स.सी.ब.बथनाहा के कार्यक्षेत्र में बाह्य सीमा चौकी "सी" समवाय जोगबनी के कार्यक्षेत्र गांव इन्द्रानगर वार्ड नं-03में भारतीय बोर्डर भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 180/2 के नजदीक भारत की और लगभग 05 मीटर भारत साइड तस्करी का जब्त सामना सॉर्टेक्स मटर - 465 किलोग्राम के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। जो भारत से नेपाल के तरफ ले जा रहा था। जिसे सशस्त्र सीमा बल के पेट्रोलिंग टीम द्वारा जब्त किया गया।जिसे आवश्यक कार्यवाही के बाद कस्टम विभाग फारबिसगंज को सुपूर्द कर दिया गया ।

26/07/2025

भारत निर्वाचन आयोग
निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली-110001
सं. ECI/PN/266/2025 24.07.2025
प्रेस नोट
बिहार सर का उद्देश्य: कोई भी पात्र मतदाता छूटना नहीं चाहिए
1. जिन मतदाताओं ने अपने फॉर्म नहीं भरे हैं, मृत मतदाताओं और स्थायी रूप से पलायन कर चुके मतदाताओं की बूथ-स्तरीय सूचियाँ बीएलओ/ईआरओ/डीईओ/सीईओ द्वारा 20 जुलाई को सभी राजनीतिक दलों के साथ साझा की जा चुकी हैं, ताकि वे किसी भी त्रुटि को इंगित कर सकें।
2. एसआईआर के आदेश के अनुसार, कोई भी मतदाता या कोई भी राजनीतिक दल 1 सितंबर, 2025 तक किसी भी नाम के छूट जाने पर दावा दायर कर सकता है या किसी भी गलत नाम के शामिल होने पर आपत्ति उठा सकता है।
3. 99% मतदाताओं को पहले ही कवर किया जा चुका है।
4. बीएलओ/बीएलए ने 21.6 लाख मृत मतदाताओं के नामों की सूचना दी है।
5. बीएलओ/बीएलए ने 31.5 लाख ऐसे मतदाताओं के नामों की सूचना दी है जो स्थायी रूप से
स्थानांतरित हो गए हैं।
6. बीएलओ/बीएलए ने पाया है कि 7 लाख मतदाता एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत हैं।
7. स्थानीय बीएलओ/बीएलए के अनुसार, 1 लाख मतदाताओं का पता नहीं चल पा रहा है।
8. स्थानीय बीएलओ/बीएलए द्वारा घर-घर जाकर जाँच करने के बावजूद, 7 लाख से कम मतदाताओं के फॉर्म अभी भी प्राप्त नहीं हुए हैं।
9. 7.21 करोड़ मतदाताओं (91.32%) के फॉर्म प्राप्त और डिजिटल किए जा चुके हैं; इन सभी मतदाताओं के नाम
ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल किए जाएँगे। शेष फॉर्मों को भी
बीएलओ/बीएलए रिपोर्ट के साथ डिजिटल किया जा रहा है ताकि दावों और आपत्तियों की अवधि के दौरान उनका सत्यापन आसान हो सके।
10. एसआईआर आदेश के अनुसार, मसौदा मतदाता सूची 1 अगस्त, 2025 को प्रकाशित की जाएगी और सभी 12 राजनीतिक दलों को इसकी मुद्रित और डिजिटल प्रतियां उपलब्ध कराई जाएंगी।
मसौदा मतदाता सूची वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी। चुनाव आयोग एक बार फिर दोहराता है कि एसआईआर आदेश के अनुसार, कोई भी मतदाता या राजनीतिक दल 1 सितंबर, 2025 तक नाम छूटने की स्थिति में दावा दायर कर सकता है या गलत नाम शामिल होने की स्थिति में आपत्ति दर्ज करा सकता है।
पी. पवन

26/07/2025
13/07/2025
10/07/2025

फारबिसगंज स्टेशन पर इंसाफ शर्मसार: इलाज को जा रहे मरीज के बेटे की बेरहमी से पिटाई ।

Address

Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Zila Scope Araria posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share