The news Halachal

The news Halachal जो भी दिखाएंगे, सच दिखाएंगे।
जो भी बताएंगे, सच बताएंगे

अधिक खबरों के लिए फॉलो करें।
धन्यवाद

25/10/2025

गांव में देर रात छठ पूजा की तैयारी।

25/10/2025

सुबह देर तक सो रहीं बेटियों को जगाने के लिए मां ने अपनाया अनोखा तरीका — बुला लिया बैंड!
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, लोग कह रहे हैं — “ऐसी मम्मी सबको मिले!”

24/10/2025

छठ की शुरुआत बिना कद्दू भात के अधूरी है,जानिए क्यों नहाय-खाय के दिन हर घर में यही भोजन बनता है ?

24/10/2025

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले का बताया जा रहा एक युवक सऊदी अरब से भावुक अपील कर रहा है।
वीडियो में युवक कहता है कि उसे जिस काम के लिए विदेश लाया गया था, वहां अब रेगिस्तान में ऊंट चराने का काम कराया जा रहा है।
वह वीडियो में बार-बार यही कहता दिखता है — “मुझे बस अपनी मां के पास जाना है…”


हालांकि, इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है।
परिवार का कहना है कि बेटा पहली बार विदेश गया है और नया माहौल होने के कारण घबरा रहा है।

23/10/2025

छत्तीसगढ़ के किसान पिता ने अपनी बेटी के लिए 6 महीने तक पाई-पाई जोड़कर खरीदी स्कूटी।
40 हजार रुपए के सिक्के लेकर पहुंचे शोरूम, 3 घंटे चली गिनती — और फिर चमक उठी बेटी की मुस्कान।

23/10/2025

छठ पूजा और दिवाली के त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए वेस्टर्न रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है।
मुंबई, सूरत, अंकलेश्वर और साबरमती जैसे शहरों से बिहार, झारखंड और यूपी के लिए 6 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
अब बिना रिजर्वेशन भी आप आसानी से घर पहुंच सकते हैं — बस टिकट लें और सफर शुरू करें

22/10/2025

गूंगे पिता की आवाज़ बनी बेटी 💖 — छोटी सी उम्र में निभाया बड़ा फर्ज़, देखकर नम हो जाएंगी आपकी आंखें!

21/10/2025

"हंसी के उस समंदर में जिसने करोड़ों चेहरों पर मुस्कान बिखेरी…
आज वही चेहरा शांत हो गया है…
गोवर्धन असरानी — एक नाम जिसने हिंदी सिनेमा के सुनहरे दौर में हंसी को एक नई पहचान दी।
कभी ‘शोले’ के जेलर साहब बनकर, तो कभी ‘चुपके चुपके’ के भोले प्रोफेसर के किरदार में असरानी ने हंसाते-हंसाते दिलों में जगह बना ली।
लेकिन आज ये कहानी सिर्फ एक कॉमेडियन की नहीं,
एक इंसान की है — जिसने मंच पर मुस्कुराहटें दीं,
और मंच के पीछे एक ऐसी ज़िंदगी जी, जिसमें त्याग, प्रेम और सादगी की मिसालें थीं।

दिग्गज हास्य कलाकार असरानी का निधन हो गया है. उन्होंने 84 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. आसरानी कुछ दिनों से फेफड़ों से ...
20/10/2025

दिग्गज हास्य कलाकार असरानी का निधन हो गया है. उन्होंने 84 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. आसरानी कुछ दिनों से फेफड़ों से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे. वो पिछले करीब पांच दिनों से आरोग्य निधि अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे.

20/10/2025

कर्मचारियों को जब दिवाली बोनस कम मिला, तो उन्होंने गुस्से में टोल गेट खोल दिए।
करीब दो घंटे तक लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे से हजारों गाड़ियां बिना टोल टैक्स दिए ही गुजर गईं

20/10/2025

आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

20/10/2025

38 साल तक बजाई स्कूल की घंटी, जब आखिरी बार गूंजी टन-टन की आवाज़... तो सबकी आंखें नम हो गईं

38 साल...
हर सुबह बच्चों के लिए वही "टन-टन" की आवाज़।
लेकिन आज, वही आवाज़ आखिरी बार गूंजी —
और पूरा स्कूल रो पड़ा... 😢
देखिए ये दिल छू लेने वाला पल,
जब एक अंकल ने समर्पण की मिसाल छोड़ दी।

Address

Patna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The news Halachal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share