20/07/2025
गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या के मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह और 3 अन्य को पुलिस ने कोलकाता से पकड़ा है. पुलिस ने यह कार्रवाई रविवार को की. पकड़े गए लोगों में तौसीफ का मौसेरा भाई नीशू भी शामिल है. नीशू के घर पर ही चंदन मिश्रा की हत्या की योजना बनी थी. हत्या में इस्तेमाल गाड़ी भी नीशू की ही थी. पटना के SSP कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. इस मामले में हर्ष और भीम नाम के दो और आरोपी भी पकड़े गए हैं.