17/05/2025
*✍️ TRE-3 शिक्षकों के अवकाश संबंधित सूचना*📢
👉 परिवीक्षा अवधि तक TRE-3 के द्वारा चयनित शिक्षकों को CL/SL (B.E.O कार्यालय से अनुमति मिलने पर महिलाओं को मातृत्व अवकाश भी देय होगा।) के अलावा कोई और अवकाश देय नहीं है।
👉 आपको समझाया जायेगा कि विद्यालय में योगदान से लेकर अगले 90 दिनों तक CL/SL नहीं मिलेगी, इससे आपकी सेवा में कटौती मानी जाएगी/विभाग और आपकी खराब छवि बनेगी। इसी प्रकार की कोई अन्य बात भी हो सकती है... लेकिन आपको इस ओर ध्यान नहीं देना है, आप अपनी जरूरत के हिसाब से कभी भी CL/SL ले सकते हैं, इसके लिए स्वतंत्र हैं।
👉 Casual Leave (CL): 1 वर्ष (जनवरी से दिसंबर तक) में 16 CL तक का प्रावधान है, TRE-3 के द्वारा चयनित शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से 31 दिसंबर 2025 तक TRE-3 के सभी शिक्षकों को वार्षिक अनुपात में CL का हक रहेगा, कभी भी कर सकते हैं।
👉 Special Leave (SL): सभी महिला शिक्षिका हर महीने कभी भी लगातार 2 दिनों का SL ले सकती हैं।
👉 Note:
👉 ध्यान रहे कि SL जब भी मिलेगा तो लगातार 2 दिनों के लिए ही मिलेगा। अगर आप किसी महीने SL नहीं लेती हैं, फिर भी उस महीने का 2 SL खत्म हो जाएगा और वो 2 SL आने वाले किसी और महीने में बिल्कुल नहीं जुड़ेगा।
👉 अगर आपके CL/SL की वजह से विद्यालय का शिक्षण कार्य प्रभावित होता है तो आपके प्रधानाध्यापक आपके CL/SL के आवेदन को कुछ दिनों के लिए टाल भी सकते हैं। ऐसी स्थिति में आपको अपने प्रधानाध्यापक से बहस या झगड़ा नहीं करना है। अगर आप अपने प्रधानाध्यापक या किसी अन्य अधिकारी से संतुष्ट नहीं हैं और अगर आपके प्रधानाध्यापक इसकी सूचना B.E.O/D.E.O को भेजते हैं, तो आपकी सेवा की पुष्टि अवधि में कटौती हो सकती है अथवा आपकी नौकरी से भी समाप्त किया जा सकता है।
BPSC TRE Updates BPSC TRE Updates Group