Prithviraj Chauhan

Prithviraj Chauhan अगर आप राजपूत है तो Like कीजिये ये Page देखते है Fb पे कितने राजपूत है ।

!!!जय राजपूताना पेज में आप सब का स्वागत है!!! राजपूताना रित - रीवाज, संस्कृति और राजपूत होने का हमे गर्व है | जय राजपूताना पेज वेबसाइट बनाने का मुख्य उद्देश्य सभी राजपूतों को एक साथ रखने का है, आने वाली पीढ़ी में राजपूताना संस्कृति टिकी रहे इसलिए हमें साथ मिल के प्रयास करना है और इस वेबसाइट के सभी राजपूतों को दोस्त बनने के लिए आमंत्रण भेजे और अपने विचार फोटो, विडीयो, ब्लोग, कविताए, और अच्छे सुविचार रखे और एक दूसरे को मददरूप हो अगर आप हमें कोई सुझाव देना चाहे तो अवश्य हमें बताए!

अगर सच बोलना बगावत है तो साहब हम बागी ही सही -  Mahipal Singh Makrana
13/01/2023

अगर सच बोलना बगावत है तो साहब हम बागी ही सही - Mahipal Singh Makrana

दीक्षा बाईसा सुपुत्री पुरण सिंह छोटू सिंह राठोड कलावत के CA बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं (जाडन,पाली) !!
12/01/2023

दीक्षा बाईसा सुपुत्री पुरण सिंह छोटू सिंह राठोड कलावत के CA बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं (जाडन,पाली) !!

WWE रेसलर रिंकू सिंह राजपूत के बाबू जी को कोटि-कोटि नमन भगवान उनकी दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में जगह दे 🙏🙏RiRinku Rajpu...
11/01/2023

WWE रेसलर रिंकू सिंह राजपूत के बाबू जी को कोटि-कोटि नमन भगवान उनकी दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में जगह दे 🙏🙏
RiRinku RajputaRinku Rajput

गिरा जहाँ पर खून ।वहां का पत्थर-पत्थर जिन्दा है।जिस्म नहीं है मगर नाम काअक्षर-अक्षर जिंदा है....जीवन में यह अमर कहानी,अक...
10/01/2023

गिरा जहाँ पर खून ।
वहां का पत्थर-पत्थर जिन्दा है।
जिस्म नहीं है मगर नाम का
अक्षर-अक्षर जिंदा है....
जीवन में यह अमर कहानी,
अक्षर-अक्षर गढ़ लेना,
शौर्य कभी सो जाए।
तो,
महाराणा प्रताप को पढ़ लेना ।

🚩 क्षात्र धर्म युगे युगे 🚩
🙏 जय मेवाड़ जय महाराणा 🙏

मालवा युद्ध में मेहमूद ख़िलजी को परास्त करने के बाद 'चित्तौड़ के महाराणा कुम्भा' द्वारा वर्ष 1448 मे बनवाया गया 'विजय स्...
09/01/2023

मालवा युद्ध में मेहमूद ख़िलजी को परास्त करने के बाद 'चित्तौड़ के महाराणा कुम्भा' द्वारा वर्ष 1448 मे बनवाया गया 'विजय स्तंभ' का 150 वर्ष पहले का दृश्य।

इसका निर्माण मालवा युद्ध के आठ वर्ष बाद करवाया गया था।


करणी सेना ने भोपाल में दिखाया दम, जंबूरी मैदान पर उमड़ा जनसैलाब, राजपूतों के साथ अन्‍य समाज के लोग भी शामिल🚩💪
08/01/2023

करणी सेना ने भोपाल में दिखाया दम, जंबूरी मैदान पर उमड़ा जनसैलाब, राजपूतों के साथ अन्‍य समाज के लोग भी शामिल🚩💪

मप्र के अलावा आसपास के राज्यों से भी भारी संख्या में करणी सेना से जुड़े लोग जंबूरी मैदान पहुंचे 21 सूत्रीय मांगों को...

08/01/2023
08/01/2023

Sher Singh Rana Sher Singh Rana "SSR"Sher Singh Rana "SSR"Sher Singh Rana "SSR" जी

 #भारतीय__संस्कृति__और__सभ्यता__का__प्रमाण_अपना_हिंदुस्तान 🚩🇮🇳👉👉बड़े ही शर्म की बात है कि महाराज विक्रमादित्य के बारे में...
08/01/2023

#भारतीय__संस्कृति__और__सभ्यता__का__प्रमाण_अपना_हिंदुस्तान 🚩🇮🇳

👉👉बड़े ही शर्म की बात है कि महाराज विक्रमादित्य के बारे में देश को लगभग शून्य बराबर ज्ञान है, जिन्होंने भारत को सोने की चिड़िया बनाया था, और स्वर्णिम काल लाया था ।🚩🙏
-----------
★उज्जैन के राजा थे गन्धर्वसैन , जिनके तीन संताने थी , सबसे बड़ी लड़की थी मैनावती , उससे छोटा लड़का भृतहरि और सबसे छोटा वीर विक्रमादित्य...बहन मैनावती की शादी धारानगरी के राजा पदमसैन के साथ कर दी , जिनके एक लड़का हुआ गोपीचन्द , आगे चलकर गोपीचन्द ने श्री ज्वालेन्दर नाथ जी से योग दीक्षा ले ली और तपस्या करने जंगलों में चले गए , फिर मैनावती ने भी श्री गुरू गोरक्ष नाथ जी से योग दीक्षा ले ली ।🚩🙏
-----------
★आज ये देश और यहाँ की संस्कृति केवल विक्रमादित्य के कारण अस्तित्व में है।🚩🙏

अशोक मौर्य ने बोद्ध धर्म अपना लिया था और बोद्ध बनकर 25 साल राज किया था।🚩🙏

भारत में तब सनातन धर्म लगभग समाप्ति पर आ गया था, देश में बौद्ध और जैन हो गए थे।🚩🙏
----------
★रामायण, और महाभारत जैसे ग्रन्थ खो गए थे, महाराज विक्रम ने ही पुनः उनकी खोज करवा कर स्थापित किया।🚩🙏

विष्णु और शिव जी के मंदिर बनवाये और सनातन धर्म को बचाया।
विक्रमादित्य के 9 रत्नों में से एक कालिदास ने अभिज्ञान शाकुन्तलम् लिखा, जिसमे भारत का इतिहास है।🚩🙏

अन्यथा भारत का इतिहास क्या मित्रो हम भगवान् कृष्ण और राम को ही खो चुके थे।🚩🙏

हमारे ग्रन्थ ही भारत में खोने के कगार पर आ गए थे,
उस समय उज्जैन के राजा भृतहरि ने राज छोड़कर श्री गुरू गोरक्ष नाथ जी से योग की दीक्षा ले ली और तपस्या करने जंगलों में चले गए। 🚩🙏

राज अपने छोटे भाई विक्रमादित्य को दे दिया , वीर विक्रमादित्य भी श्री गुरू गोरक्ष नाथ जी से गुरू दीक्षा लेकर राजपाट सम्भालने लगे और आज उन्ही के कारण सनातन धर्म बचा हुआ है, हमारी संस्कृति बची हुई है।🚩🙏
--------------
★महाराज विक्रमादित्य ने केवल धर्म ही नही बचाया
उन्होंने देश को आर्थिक तौर पर सोने की चिड़िया बनाई, उनके राज को ही भारत का स्वर्णिम राज कहा जाता है
विक्रमादित्य के काल में भारत का कपडा, विदेशी व्यपारी सोने के वजन से खरीदते थे।🚩🙏

भारत में इतना सोना आ गया था की, विक्रमादित्य काल में सोने की सिक्के चलते थे, आप गूगल इमेज कर विक्रमादित्य के सोने के सिक्के देख सकते हैं।🚩🙏

----------------

★कैलंडर में भी विक्रमादित्य का स्थापित किया हुआ है
आज जो भी ज्योतिष गणना है जैसे , हिन्दी सम्वंत , वार , तिथीयाँ , राशि , नक्षत्र , गोचर आदि उन्ही की रचना है , वे बहुत ही पराक्रमी , बलशाली और बुद्धिमान राजा थे।🚩🙏

कई बार तो देवता भी उनसे न्याय करवाने आते थे ,
विक्रमादित्य के काल में हर नियम धर्मशास्त्र के हिसाब से बने होते थे, न्याय , राज सब धर्मशास्त्र के नियमो पर चलता था।🚩

विक्रमादित्य का काल प्रभु श्रीराम के राज के बाद सर्वश्रेष्ठ माना गया है, जहाँ प्रजा धनि और धर्म पर चलने वाली थी।🚩🙏
------------
पर बड़े दुःख की बात है की भारत के सबसे महानतम राजा के बारे में हमारे स्कूलों कालेजों मे कोई स्थान नही है देश को अकबर बाबर औरंगजेब जैसै बलात्कारी दरिन्दो का इतिहास पढाया जा रहा है।🚩🙏

■|| ानी ______🗡🚩

आभार Sher Singh Rana Sher Singh Rana "SSR"Sher Singh Rana "SSR"Sher Singh Rana "SSR" जी
07/01/2023

आभार Sher Singh Rana Sher Singh Rana "SSR"Sher Singh Rana "SSR"Sher Singh Rana "SSR" जी

Jai ho 🚩🚩
07/01/2023

Jai ho 🚩🚩

राजस्थान के शेर भाई
भोपाल पहुँच चुके ✌️💪🙏
Mahipal Singh Makrana Ravindra Singh Bhati

चार बांस चौबीस गज उंगल अष्ठ प्रमाण।ता ऊपर सुल्तान है, मत चूके चौहान।।
07/01/2023

चार बांस चौबीस गज उंगल अष्ठ प्रमाण।
ता ऊपर सुल्तान है, मत चूके चौहान।।

Address

Patna

Opening Hours

9am - 5pm

Telephone

+917903771871

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prithviraj Chauhan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share