बिहार अध्यापक मंच

बिहार अध्यापक मंच To connect teachers

17/05/2025

अगर कोई बच्चा ट्यूशन कोचिंग के बहाने विद्यालय से लगातार अनुपस्थित हुआ तो प्रधानाध्यापक और क्लास टीचर गार्जियन को नोटिस देंगे और फिर भी नहीं आए तो स्टूडेंट का नाम काट दिया जाए।

17/05/2025

ठंड के छुट्टी के संदर्भ में एसीएस महोदय का जवाब

04/05/2025
25/11/2024

शंकर मध्य विद्यालय सासाराम रोहतास की एक शिक्षिका द्वारा acid, base और salt का concept प्रैक्टिकल के माध्यम से बच्चों को बताते हुए।

25/11/2024

हमारे बड़े भाई और News18 Bihar के वरिष्ठ पत्रकार को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाये । महादेव से प्रार्थना है की आप यूं ही हमेशा हँसते मुस्कुराते हुए कामयाबी की बुलंदियों को छूते रहे । 🎉🎂

24/11/2024

सुरक्षित शनिवार के तहत बाल शोषण और good touch bad touchके बारे में बच्चों के द्वारा जानकारी दी गई।

23/11/2024

1 दिसंबर से स्कूल आउट होते समय भी लेनी होगी सेल्फी -ACS

21/11/2024

1 दिसंबर से विद्यालय संचालन का नया समय 9:30 से 4:00बजे तक

20/11/2024

Air pressure

20/11/2024

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा:नव नियुक्त विशिष्ट शिक्षक सरकारी शिक्षक बन जहां पढा रहे वहीं योगदान करेंगे ।

19/11/2024

विभिन्न प्रकार के द्रवों में विद्युत धारा के प्रवाह की जाँच करना-

बच्चों ने दूध, आर ओ का पानी, नमक मिला पानी, नल का पानी, सरसों का तेल, रिफाइंड तेल, घी, नींबू का रस, सिरका और नमक मिला पानी जैसे अलग-अलग तरह के तरल पदार्थों में विद्युत धारा के प्रवाह का परीक्षण किया।
बच्चों ने जाना कि रिफाइंड तेल, घी और सरसों तेल में विद्युत प्रवाह नहीं होती क्योंकि ये विद्युत के कुचालक होते हैं। कुचालकों में बाहरी इलेक्ट्रॉन बहुत मज़बूती से बंधे होते हैं, इसलिए वे गति नहीं कर पाते जिसके कारण इनमें विद्युत प्रवाहित नहीं होता।

Address

Patna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बिहार अध्यापक मंच posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share